Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवरात्र व्रत के 9 दिन फलाहार में ट्राई करें अलग-अलग रेसिपीज, स्वाद और सेहत दोनों के लिए हैं बेस्ट

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 04:19 PM (IST)

    नवरात्र के 9 दिनों में व्रत रखने वाले लोग अक्सर दुविधा में रहते हैं कि क्या खाएं जो टेस्टी भी हो और हेल्दी भी। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं 9 ऐसी लाजवाब और अनोखी फलाहार रेसिपी (Navratri Recipes 2025) जो आपके स्वाद को तो बढ़ाएंगी ही साथ ही आपको पूरे दिन एनर्जेटिक भी बनाए रखेंगी।

    Hero Image
    नवरात्र व्रत स्पेशल: 9 दिनों के लिए 9 नई फलाहार रेसिपी (Image Source: AI-Generated)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। शारदीय नवरात्र के पावन पर्व की शुरुआत इस साल 22 सितंबर से हो रही है। इस बीच रोज-रोज एक ही तरह का फलाहार खाकर हर किसी का मन ऊब जाता है। ऐसे में, सबसे बड़ी परेशानी यह होती है कि हर दिन ऐसा क्या बनाया जाए, जो स्वाद में भी नया लगे और सेहत के लिए भी फायदेमंद साबित हो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप भी इसी सोच में पड़े हैं, तो अब चिंता छोड़ दीजिए! जी हां, हम आपके लिए लेकर आए हैं 9 ऐसी खास और आसान रेसिपीज (Navratri Falahar Recipes), जिन्हें आप नवरात्र के 9 दिनों में हर दिन ट्राई कर सकते हैं और अपने व्रत के खाने को स्वादिष्ट और मजेदार बना सकते हैं। आइए जानते हैं नौ दिनों के लिए 9 खास फलाहार रेसिपी (9 Days Navratri Menu)।

    शकरकंद बॉल्स

    शकरकंद बॉल्स एक स्वादिष्ट और पौष्टिक विकल्प हैं। इन्हें बनाने के लिए, उबली हुई शकरकंद को मैश करके उसमें सेंधा नमक, काली मिर्च और भुना जीरा पाउडर मिला लें। फिर इसके छोटे-छोटे बॉल्स बनाकर तल लें या एयर-फ्रायर में पका लें। आप इसे चटनी के साथ या सिर्फ ऐसे ही खा सकते हैं।

    साबूदाना वड़ा

    साबूदाना वड़ा व्रत में सबसे लोकप्रिय व्यंजनों में से एक है। इन्हें बनाने के लिए, भिगोए हुए साबूदाने को उबले आलू, कुटी हुई मूंगफली, हरी मिर्च और सेंधा नमक के साथ मिलाएं। फिर इसके वड़े बनाकर सुनहरा और कुरकुरा होने तक तलें। इसे दही या व्रत वाली चटनी के साथ सर्व करें।

    पान की मिठाई

    यह एक अनोखी और स्वादिष्ट मिठाई है। इसे बनाने के लिए, पान के पत्तों को पीसकर उसमें गुलकंद, सौंफ, और कुछ मेवे मिलाकर छोटी-छोटी बॉल्स बना लें। यह न केवल स्वादिष्ट है, बल्कि ताजगी भी देती है।

    फलों का श्रीखंड

    व्रत में कुछ मीठा और ठंडा खाने का मन करे तो फलों का श्रीखंड सबसे अच्छा विकल्प है। हंग कर्ड (गाढ़े दही) में पिसी हुई चीनी, इलायची पाउडर और अपनी पसंद के ताजे फल जैसे अंगूर, सेब और अनार के दाने मिला दें। इसे ठंडा करके परोसें।

    पनीर केला रोल्स

    यह एक प्रोटीन से भरपूर स्नैक है। इसे बनाने के लिए, मैश किए हुए पनीर और कच्चे केले को हरी मिर्च, सेंधा नमक और मसालों के साथ मिलाकर रोल बनाएं। इन्हें हल्का तलकर या पैन-फ्राई करके खाएं।

    समा चावल फिरनी

    समा के चावल से बनी फिरनी एक स्वादिष्ट और क्रीमी डेजर्ट है। इसे बनाने के लिए, समा चावल को दूध में पकाकर उसमें चीनी और इलायची पाउडर मिला लें। ऊपर से कटे हुए मेवे डालकर परोसें।

    साबूदाना वॉफल

    अगर आप कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं, तो साबूदाना वॉफल बना सकते हैं। भिगोए हुए साबूदाने को आलू और मसालों के साथ मिलाकर वॉफल मेकर में पकाएं। यह बाहर से कुरकुरे और अंदर से नरम होते हैं।

    राजगिरा लड्डू

    राजगिरा लड्डू एक ट्रेडिशनल और एनर्जी देने वाला फलाहार है। राजगिरा के दानों को भूनकर गुड़ की चाशनी में मिलाकर छोटे-छोटे लड्डू बना लें। ये उपवास के दौरान आपको ऊर्जावान बनाए रखते हैं।

    बादाम रोज हलवा

    यह हलवा न केवल स्वादिष्ट है, बल्कि सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद है। बादाम को पीसकर घी में भूनें और उसमें दूध, चीनी और गुलाब जल या रोज एसेंस मिला दें। यह एक शाही और पौष्टिक मिठाई है।

    इन सभी स्वादिष्ट और सेहतमंद डिशेज के साथ आप अपने नवरात्र व्रत को और भी खास बना सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- Navratri Recipes 2025: नवरात्र के पहले दिन मां शैलपुत्री को लगाएं केसर फिरनी का भोग, आसान है रेसिपी

    यह भी पढ़ें- Shardiya Navratri 2025 पर रख रहे हैं नौ दिनों का उपवास, तो जरूर ट्राई करें ये 9 एनर्जी ड्रिंक्स