Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेहत ही नहीं, स्वाद में भी लाजवाब होती हैं केले के फूल से बनीं 6 डिशेज, एक बार तो करना चाहिए ट्राई

    क्या आपने कभी केले के फूल का स्वाद चखा है? अगर नहीं तो यकीन मानिए आप बहुत कुछ मिस कर रहे हैं! केले के फूल न सिर्फ सेहत के लिए फायदेमंद है बल्कि इनसे बनने वाली डिशेज (Banana Flower Dishes) भी बेहद स्वादिष्ट होती हैं। साउथ इंडिया में तो केले के फूलों से बनी सब्जियां और पकौड़े बेहद फेमस हैं। आइए जानें इनसे बनने वाली 6 टेस्टी डिशेज।

    By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Sat, 04 Jan 2025 07:38 AM (IST)
    Hero Image
    Banana Flower Recipes: एक बार जरूर चखें केले के फूल की इन 6 डिशेज का स्वाद (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Banana Flower Dishes: केले का सेवन तो आप सभी करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि केले का फूल भी सेहत का खजाना है? इसमें भरपूर मात्रा में पौष्टिक तत्व जैसे फाइबर, विटामिन और मिनरल्स पाए जाते हैं। न सिर्फ स्वादिष्ट, बल्कि केले के फूल से बनी डिशेज आपके शरीर को अंदर से पोषण देती हैं। दक्षिण भारत में तो केले के फूलों से बनी सब्जियां, पकौड़े और खिचड़ी बेहद लोकप्रिय हैं। इन्हें नारियल और मसालों के साथ पकाकर एक अनूठा स्वाद दिया जाता है। आप भी घर पर आसानी से केले के फूलों की सब्जी, परांठे या कोफ्ते बनाकर अपने खाने में अलग तड़का ला सकते हैं। आइए जानें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1) केले के फूल की सब्जी

    केले के फूल की सब्जी एक स्वादिष्ट और पौष्टिक व्यंजन है। इस व्यंजन को बनाने के लिए, केले के फूल को पहले अच्छी तरह से धोकर काटा जाता है। फिर इसमें हल्दी, धनिया पाउडर, जीरा और गरम मसाला जैसे सूखे मसाले मिलाए जाते हैं। स्वाद बढ़ाने के लिए, प्याज, टमाटर और अदरक-लहसुन का पेस्ट बनाकर सब्जी में डाला जाता है। यह सब्जी न केवल स्वादिष्ट होती है, बल्कि इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन और खनिज भी पाए जाते हैं। आप इसे गर्म-गर्म चावल या रोटी के साथ परोस सकते हैं।

    2) केले के फूल के पकौड़े

    केले के फूल के पकौड़े एक लोकप्रिय शाम का नाश्ता है। इन पकौड़ों को बनाने के लिए, केले के फूल को बारीक काटकर बेसन, हल्दी, लाल मिर्च पाउडर और अजवाइन के घोल में मिलाया जाता है। फिर इस मिश्रण को गरम तेल में सुनहरा होने तक तला जाता है। कुरकुरे और स्वादिष्ट ये पकौड़े चाय के साथ खाने में बेहद लजीज लगते हैं।

    यह भी पढ़ें- सूजी और रवा का उपमा खा-खाकर हो गए हैं बोर, तो अब ट्राई करें टेस्टी और हेल्दी ज्वार उपमा

    3) केले के फूल की खिचड़ी

    केले के फूल की खिचड़ी एक हल्का और पौष्टिक व्यंजन है। इसे बनाने के लिए, चावल और मूंग दाल को पहले उबाला जाता है। फिर इसमें कटे हुए केले के फूल, हल्दी, जीरा, हींग और अन्य मसाले मिलाकर पकाया जाता है। यह खिचड़ी न केवल स्वादिष्ट होती है, बल्कि इसमें भरपूर मात्रा में प्रोटीन और फाइबर भी पाए जाते हैं।

    4) केले के फूल के कोफ्ते

    केले के फूल के कोफ्ते एक अनूठा और स्वादिष्ट व्यंजन है। इन कोफ्तों को बनाने के लिए, केले के फूल को पहले उबाला जाता है और फिर इसे मसालों के साथ मिलाकर छोटे-छोटे कोफ्ते बना लिए जाते हैं। इन कोफ्तों को टमाटर और प्याज की ग्रेवी में पकाया जाता है। यह कोफ्ता करी चावल या रोटी के साथ बहुत अच्छी लगती है।

    5) केले के फूल से बना वड़ा

    केले के फूल से बना वड़ा एक दक्षिण भारतीय व्यंजन है। इसे बनाने के लिए, केले के फूल, चना दाल और मसालों को एक साथ पीसकर एक गाढ़ा घोल तैयार किया जाता है। फिर इस घोल से छोटे-छोटे वड़े बनाकर गरम तेल में तले जाते हैं। इन वड़ों को सांभर या चटनी के साथ परोसा जाता है।

    6) केले के फूल की चटनी

    केले के फूल की चटनी एक तीखी और स्वादिष्ट चटनी है। इसे बनाने के लिए, केले के फूल को इमली, नारियल और मसालों के साथ पीसकर एक चटनी तैयार की जाती है। यह चटनी दक्षिण भारतीय व्यंजनों के साथ बहुत अच्छी लगती है। आप इसे चावल, इडली या डोसा के साथ भी परोस सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- अपनी कमजोर हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए काजू को इन तरीकों से करें डाइट में शामिल