अपनी कमजोर हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए काजू को इन तरीकों से करें डाइट में शामिल
कमजोर हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए काजू को अपने डाइट में शामिल करें। इसे काजू दूध ड्राई फ्रूट्स स्मूदी काजू चटनी सलाद ड्रेसिंग काजू करी एनर्जी बार और हलवा के रूप में खाएं। काजू में मौजूद कैल्शियम मैग्नीशियम और फास्फोरस हड्डियों को मजबूत बनाते हैं। इसे अपने नाश्ते लंच या स्नैक्स में शामिल कर हड्डियों को स्वस्थ और मजबूत रख सकते हैं।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Kaju Dishes: काजू एक बेहद पौष्टिक और स्वादिष्ट ड्राई फ्रूट है, जो हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए बेहद फायदेमंद होता है। इसमें कैल्शियम, फॉस्फोरस, मैग्नीशियम और अन्य जरूरी मिनरल भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जो हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद करते हैं। काजू को नियमित रूप से अपनी डाइट में शामिल करने से हड्डियों को स्वस्थ रखने के साथ-साथ शरीर के अन्य अंगों के लिए भी फायदेमंद होता है। काजू को सिर्फ साबुत खाने की जगह, इनसे आप कई तरह की डिशेज भी बना सकते हैं। आइए जानते हैं कि आप अपनी डाइट में काजू को किस तरह शामिल कर सकते हैं।
काजू दूध
काजू दूध एक स्वादिष्ट और पौष्टिक ऑप्शन है, जो हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए परफेक्ट है।
- बनाने की विधि: काजू को रात भर पानी में भिगो दें। फिर पानी के साथ ब्लेंड करके एक मलाईदार दूध तैयार करें।
काजू और ड्राई फ्रूट्स स्मूदी
सुबह के समय एक ताजगी और एनर्जेटिक शुरुआत के लिए काजू को अन्य ड्राई फ्रूट्स के साथ स्मूदी में मिलाएं।
- विधि: काजू, बादाम, अखरोट, केला और दही को ब्लेंड करके एक पौष्टिक स्मूदी बनाएं।
काजू की चटनी
काजू का इस्तेमाल चटनी बनाने के लिए भी किया जा सकता है, जो खाने का स्वाद बढ़ाती है।
- विधि: काजू को भूनकर उसमें धनिया, हरी मिर्च, अदरक और नींबू का रस मिलाकर पीस लें। यह चटनी पराठे, रोटियों या स्नैक्स के साथ स्वादिष्ट लगती है।
यह भी पढ़ें: एक नहीं, काजू से तैयार हो सकती हैं 100 तरह की डिशेज, स्वाद में तड़का लगा देंगी ये रेसिपीज
काजू का सलाद ड्रेसिंग
काजू से बना सलाद ड्रेसिंग आपके सलाद को और भी स्वादिष्ट बना देगा।
- विधि: काजू, जैतून का तेल, नींबू का रस, काला नमक और थोड़ा सा लहसुन मिलाकर एक ड्रेसिंग तैयार करें।
काजू की करी
काजू को अपनी पसंदीदा करी में मिलाकर एक स्वादिष्ट और पौष्टिक व्यंजन बनाएं।
- विधि: काजू को भूनकर अपनी पसंदीदा करी में मिलाएं।
काजू एनर्जी बार
घर पर काजू एनर्जी बार बनाना एक आसान और स्वस्थ तरीका है।
- विधि: काजू, खजूर, ताजे फल और ओट्स को मिलाकर एनर्जी बार बनाएं।
काजू हलवा
काजू हलवा एक मीठा और पौष्टिक ऑप्शन है, जो हड्डियों को मजबूत बनाता है।
- विधि: काजू को पीसकर, दूध, घी और गुड़ के साथ हलवा तैयार करें।
यह भी पढ़ें: शाम की हल्की-फुल्की भूख मिटाने के लिए बनाएं Masala Kaju, सेहत के लिए भी हैं काफी फायदेमंद
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।