Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Valentines Day 2023: सेलिब्रेशन से लेकर सिंगल्स के लिए टिप्स तक,जानें वैलेंटाइन डे से जुड़ी सभी बातें

    दुनियाभर में आज वैलेंटाइन डे मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर लोग इस दिन से जुड़ी कई सारी चीजों के बारे में जानने के लिए उत्सुक है। अगर आप भी इस दिन से जुड़ी कुछ बातें जानना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम आएगी।

    By Harshita SaxenaEdited By: Harshita SaxenaUpdated: Tue, 14 Feb 2023 01:15 PM (IST)
    Hero Image
    वैलेंटाइन्स डे पर जानें इससे जुड़ी सभी बातें

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Valentines Day 2023: प्यार एक बेहद खूबसूरत अहसास होता है। यह एक ऐसी भावना है, जो किसी भी बंधन से परे है। यही वजह है कि प्यार को समर्पित एक खास दिन को दुनियाभर में लोग काफी धूमधाम से मनाते हैं। हर साल 14 फरवरी को प्यार का यही दिन सेलिब्रेट किया जाता है। इस खास मौके पर जहां कुछ लोग अपने प्यार के साथ रोमांटिक समय बिताते हैं, तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो इस दिन किसी के लिए अपनी भावनाएं जाहिर करते हैं। ऐसे में इस दिन को लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल और जिज्ञासा रहती है। अगर आप भी वैलेंटाइन से जुड़े किसी भी तरह के सवाल का जवाब ढूंढ रहे हैं, तो हम आपके लिए लाए हैं वैलेंटाइन्स डे से जुड़ी सभी खबरें एक जगह-एक साथ-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कब मनाया जाता है वैलेंटाइन्स डे

    प्यार को समर्पित यह दिन हर साल 14 फरवरी को मनाया जाता है। इसकी शुरुआत 7 फरवरी को रोज डे के साथ होती है, जिसके बाद 14 फरवरी को वैलेंटाइन्स डे के साथ यह वैलेंटाइन्स वीक खत्म होता है, जिसे हर साल दुनियाभर में काफी धूमधाम से मनाया जाता है।

    वैलेंटाइन्स वीक में कौन-कौन से दिन होते हैं?

    हर साल 7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत होती है। इस वीक के पहले दिन रोज डे मनाया जाता है। इसके बाद प्रपोज डे, चॉकलेट डे, टेडी डे, प्रॉमिस डे, हग डे, किस डे और फिर वैलेंटाइन्स डे सेलिब्रेट किया जाता है। 

    वैलेंटाइन्स डे क्यों मनाया जाता है 

    लोग हर साल 14 फरवरी को काफी उत्साह और धूमधाम से वैलेंटाइ डे मनाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर इस दिन को मनाया क्यों जाता है। दरअसल, वैलेंटाइन डे रोम संत वैलेंटाइन की याद में मनाया जाता है,जिन्हें 14 फरवरी के दिन फांसी दी गई थी। इस दिन का पूरा इतिहास जानने के लिए यहां क्लिक करें…

    बितते साल के साथ कैसे बदलता गया वैलेंटाइन्स डे

    पूरी दुनिया में वैलेंटाइन डे का त्योहार काफी धूमधाम से मनाया जाता है। लेकिन समय के साथ इस दिन को मनाने का तरीका भी बदलता गया। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि पिछले कुछ समय में वैलेंटाइन्स डे में कितना बदलाव हुआ, तो जानने के लिए यहां क्लिक करें…

    मिडएज कपल्स भी सेलिब्रेट कर सकते हैं वैलेंटाइन्स डे

    कहते हैं न कि प्यार की कोई उम्र नहीं होती। तो आप भले ही किसी भी उम्र के क्यों न हों, अपने साथी के लिए अपना प्यार जाहिर कर सकते हैं। अगर आप 40 के पार हो चुके हैं और अपने पार्टनर के साथ वैलेंटाइन्स डे सेलिब्रेट करना चाहते हैं, तो इन टिप्स की मदद से अपने पार्टनर के लिए प्यार जाहिर कर सकते हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें….

    वैलेंटाइन डे को यादगार बनाने के लिए क्या करें?

    अगर ये आपका पहला वैलेंटाइन डे है और इसे आप हमेशा के लिए यादगार बनाना चाहते हैं, तो कुछ ऐसी टिप्स हैं, जिन्हें फॉलो कर आप इस दिन को यादगार बना सकते हैं। आप घर पर ही इस खास दिन को सेलिब्रेट कर सकते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

    वैलेंटाइन्स डे को ऐसे बनाएं खास

    वैलेंटाइन्स डे पर अक्सर कपल्स साथ में घूमने-फिरने या डिनर के लिए जाते हैं। ऐसे में इस मौके पर रोमांटिक बनाने के लिए आप अपने पार्टनर के साथ ट्विनिंग कर सकते हैं। अगर आप ट्विनिंग के कुछ लेटेस्ट आइडियाज ढूंढ रहे हैं, तो पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 

    वैलेंटाइन डे पर अपनाएं ये डेकोरेशन आइडियाज

    14 फरवरी को जहां ज्यादातर लोग बाहर वैलेंटाइन डे मनाते हैं, तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो घर पर इस सेलिब्रेट करके हैं। ऐसे में अगर आप वैलेंटाइन डे पर डेकोरेशन के लिए कुछ आइडियाज ढूंढ रहे हैं, तो इसके लिए यहां क्लिक करें…

    Picture Courtesy: Freepik