Valentines Day 2023: डेट नाइट पर पार्टनर के साथ ट्विनिंग कर बनाएं इसे यादगार, इन सेलेब्स से लें इंस्पिरेशन
Valentines Day 2023 आज दुनियाभर में लोग प्यार का दिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। यह दिन कपल्स के लिए बेहद खास होता है। ऐसे में इस दिन को और भी खास बनाने के लिए आप अपने पार्टनर के साथ ट्विनिंग कर सकते हैं।
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Valentines Day 2023: प्यार करने वालों के लिए फरवरी का महीना बेहद खास होता है। इस महीने को लेकर कपल्स में अलग ही उत्साह देखने को मिलता है। रोज डे के साथ शुरू हुआ वैलेंटाइन वीक आज यानी 14 फरवरी को वैलेंटाइन्स डे के साथ खत्म हो जाएगा। ऐसे में कई कपल्स इस खास दिन को रोमांटिक बनाने के लिए अलग-अलग चीजें कर रहे हैं। कई लोग जहां एक-दूसरे को इस खास मौके पर गिफ्ट्स दे रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग रोमांटिक डिनर डेट का प्लान बना रहे हैं। अगर आप भी इस वैलेंटाइन डे किसी रोमांटिक डिनर डेट पर जाने का प्लान बना रहे हैं, तो इस खास मौके पर अपने पार्टनर के साथ ट्विनिंग कर इसे और भी ज्यादा खास बना सकते हैं। हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे सेलिब्रिटी कपल्स के बारे में, जिनसे आप ट्विनिंग के लिए इंस्पिरेशन ले सकते हैं।
सोनम कपूर-आनंद आहूजा
View this post on Instagram
ब्लैक रंग हमेशा से ही लोगों की पहली पसंद रहता है। आम से लेकर खास हर कोई से पहनना पसंद करता है। ब्लैक रंग का आउटफिट लगभग सभी के वॉर्डरोब में मौजूद रहता है। ऐसे में आप अपने पार्टनर के साथ ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग कर सकते हैं। इसके लिए आप बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर और उनके पति आनंद आहूजा से इंस्पिरेशन ले सकते हैं। आप चाहें तो सोनम की तरह टर्टलनेक ब्लैक आउटफिट पहन सकती है। वहीं, आपका पार्टनर आनंद की तरह बटन-अप ब्लैक शर्ट में आपके साथ ट्विनिंग कर सकता है।
मलाइका अरोड़ा- अर्जुन कपूर
View this post on Instagram
बॉलीवुड के मशहूर कपल्स में से एक मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर अक्सर फैंस के लिए कपल गोल्स सेट करते रहते हैं। इस वैलेंटाइन अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ ट्विनिंग करना चाहते हैं, तो मलाइका और अर्जुन को फॉलो कर सकते हैं। आप कपल की तरह एक्वा ब्लू पैंटसूट पहन सकते हैं, जैसा कि मलाइका और अर्जुन ने पहना है। सेक्विन पैंटसूट में एक्ट्रेस बेहद ग्लैमरस लग रही हैं, तो वहीं सिंपल मोनोक्रोम आउटफिट में अभिनेता भी बेहद हैंडसम लग रहे हैं।
मौनी रॉय-सूरज नांबियार
View this post on Instagram
इस वैलेंटाइन अगर आप कुछ सिंपल और क्लासी पहनना चाहते हैं, तो मशहूर एक्ट्रेस मौनी रॉय और पति सूरज नांबियार से इंस्पिरेशन ले सकते हैं। मिनिमल व्हाइट्स आउटफिट्स में यह कपल काफी शानदार लग रहा है। परफेक्ट लुक हासिल करने के लिए आप स्ट्रेपी व्हाइट ड्रेस सकती हैं। वहीं, आपका पार्टनर सिंपल व्हाइट टी-शर्ट कैरी कर सकता है।
रितेश देशमुख-जेनेलिया डिसूजा
View this post on Instagram
इन दिनों ठंड का कहर कम हो चुका है। ऐसे में अगर आप हल्की सर्दी के हिसाब से कुछ पहनना चाहते हैं, तो अभिनेता रितेश देशमुख और पत्नी एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा के इस हुडी स्टाइल को कॉपी कर सकते हैं। अक्सर कपल गोल्स देते यह सितारे ग्रे रंग की एक जैसी हुडी में बेहद क्यूट कर लगे हैं। आप चाहें तो इन्हीं की तरह कोई मैचिंग हुडी पहन सकते हैं।
Picture Courtesy: Instagram
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।