Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Teddy Day 2024: अगर आपके पार्टनर को नहीं पसंद है टेडी बियर, तो इन गिफ्ट्स के साथ मनाएं टेडी डे

    By Swati SharmaEdited By: Swati Sharma
    Updated: Fri, 09 Feb 2024 03:29 PM (IST)

    वैलेंटाइन वीक का एक बेहद खास दिन टेडी बियर डे होता है। इस दिन आप अपने पार्टनर को टेडी बीयर गिफ्ट देते हैं। हालांकि कई बार ऐसा भी हो सकता है कि आपके पा ...और पढ़ें

    Hero Image
    इस टेडी डे अपने पार्टनर को दें सकते हैं ये गिफ्ट्स

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Teddy Day 2024: वैलेंटाइन वीक के चौथे दिन टेडी डे मनाया जाता है। इस दिन आमतौर पर लोग अपने पार्टनर को टेडी बियर देते हैं। फल्फी और क्यूट नजर आने वाले ये टेडी बियर, लोगों को बहुत पसंद आते हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हो सकते हैं, जिन्हें टेडी पसंद न आता हो। अगर आपके पार्टनर भी उन लोगों में से हैं, तो टेडी डे उनके साथ मनाना काफी चैलेंजिंग हो सकता है। इस दिन उन्हें क्या खास दिया जाए, यह सोचना किसी चुनौती से कम नहीं है। इसलिए आज हम टेडी डे के लिए कुछ खास गिफ्ट्स खोज रहे हैं, तो हम आपके लिए कुछ स्पेशल गिफ्ट आइडियाज लेकर आए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टेडी की चेन

    अगर आपके पार्टनर को टेडी नहीं पसंद है, तो इस टेडी बियर डे पर आप अपने पार्टनर को टेडी बियर की चेन गिफ्ट कर सकते हैं। ये गिफ्ट काफी क्यूट और अफॉर्डेबल होता है और आपके पार्टनर के काम भी आ सकता है। इसे वे अपने बैग में भी लगा सकते हैं, जो काफी क्यूट लगता है।

    यह भी पढ़ें: इस चॉकलेट डे देना चाहते हैं अपने पार्टनर को सरप्राइज, तो ट्राई करें ये टेस्टी और आसान डिशेज

    टेडी कुशन

    क्यूट कुशन्स गिफ्ट के लिए एक अच्छा ऑप्शन है। टेडी बियर के बदले आप अपने प्रेमी को टेडी प्रिंटेड कुशन दे सकते हैं। इस गिफ्ट पर आप अपनी पसंद के टेडी को प्रिंट करवा कर, कस्टमाइज्ड गिफ्ट भी बनवा सकते हैं।

    teddy day

    टेडी मग

    इस टेडी डे आप अपने पार्टनर को टेडी बियर मग दे सकते हैं। आप मग पर क्यूट टेडी बियर प्रिंट करवा सकते हैं। इस मग पर आप अपनी या अपने पार्टनर की पसंद का कोई क्वोट भी लिखवा सकते हैं, जो इस गिफ्ट को और खास बना सकता है।

    टेडी बुके

    हो सकता है कि आपके पार्टनर को टेडी बियर पसंद न हो, लेकिन अगर उन्हें फूलों से प्यार है, तो आप अपने पार्टनर को टेडी बियर के आकार में फूलों का बुके दे सकते हैं। यह देखने में काफी यूनीक और खूबसूरत नजर आएगा।

    टेडी डायरी

    अगर आपके पार्टनर को स्टेशनरी का शौक है, तो आप अपने पार्टनर को टेडी बियर की थीम की डायरी, स्टिकी नोट्स, स्टेशनरी किट्स, ये भी गिफ्ट कर सकते हैं। यह गिफ्ट आपके पार्टनर के लिए काफी एक्साइटिंग भी साबित हो सकता है।

    यह भी पढ़ें: चॉकलेट डे को बनाना चाहते हैं खास, तो अपने पार्टनर को भेजें ये स्वीट मैसेजेस

    Picture Courtesy: Freepik