Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Happy Teddy Day 2022: टेडी डे को स्पेशल बनाने के लिए व्हाट्सऐप, फेसबुक पर भेजें ये प्यार भरे मैसजेस

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Thu, 10 Feb 2022 07:37 AM (IST)

    Happy Teddy Day 2022 फरवरी की 10 तारीख को टेडी डे मनाया जाता है जब लोग अपने स्पेशल वन को टेडी गिफ्ट करते हैं। गिफ्ट के साथ-साथ ये मैसेजेस भेजकर भी आप ...और पढ़ें

    Hero Image
    कलरफुल लाइट्स डेकोरेशन के साथ प्यारा सा टेडी

    Valentine Week के चौथे दिन को टेडी डे के तौर पर सेलिब्रेट किया जाता है। जब लोग अपने चाहने वालों को टेडी गिफ्ट कर अपना प्यार जाहिर करते हैं। टेडी आप हर उस शख्स को गिफ्ट दे सकते हैं जो आपके लिए बहुत खास है फिर चाहे वो आपका पार्टनर हो, आपकी मां हो, बहन या फिर दोस्त। ये एक ऐसा गिफ्ट है जो किसी के भी चेहरे पर मुस्कान ला सकता है। गिफ्ट करने के अलावा आप व्हाट्सएप, फेसबुक और टेक्स्ट के जरिए भी इस दिन को खास बना सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Teddy Day wishes in Hindi

    1. तेरी मेरी दोस्ती का अफसाना भी है,

    इस में प्यार का खज़ाना भी है,

    इसलिए चाहते हैं आपसे टेडी बियर मांगना,

    और आज तो मांगने का बहाना भी है।

    Happy Teddy Day

    2. तुम हंसते रहो टेडी बेयर की तरह,

    मुस्कुराते रहो हमेशा छलकती बेयर की तरह,

    बस गए हो दिल में किसी डिअर की तरह,

    Happy teddy bear day 2022 my dear

    3. भेज रहा हूं Teddy तुम्हें प्यार से,

    रखना तुम इसको संभाल के,

    मोहब्बत है तो भेज दो

    मुझे भी एक Teddy प्यार से,

    Happy Teddy Day

    4. मेरे टेडी को बहुत संभाल के रखना,

    ये आपसे बहुत प्यार करता है,

    हम होते हैं जब जब आपसे दूर,

    तो यही आपके साथ होता है।

    Happy Teddy Day

    5. कुछ एहसासों के साये दिल को छु जाते हैं,

    कुछ मंज़र दिल में उतर जाते हैं,

    बेजान गुलशन में भी फूल खिल जाते हैं,

    जब ज़िन्दगी में आप जैसे दोस्त मिल जाते है

    Happy Teddy Day My Love

    6. चॉकलेट की खुशबू,

    आइसक्रीम की मिठास,

    प्यार की मस्ती

    और हाथों का स्वाद

    हंसी के गुब्बारे और तुम्हारा साथ,

    मुबारक हो आपको टेडी डे का त्यौहार !

    Happy Teddy Day

    7. दिल को सिर्फ एक टेडी से ही प्यार है,

    उस टेडी से मिलने को दिल हमेशा तैयार है,

    हम सोचते थे ये सिर्फ हमारे दिल का हाल है,

    लेकिन आज पता चला कि हमारा टेडी तो और भी बेहाल है।

    Happy Teddy Day

    8. कली जैसी कोमल

    टेडी बियर जैसी प्यारी हो

    आज कह ही देता हूं

    तुम दुनिया से न्यारी हो।

    Happy Teddy Day

    9. आज मिले तो लव पे सिकवे आ गये..

    फिर खामोशी हमारे बीच आ गयी..

    हम खड़े रहे बहुत देर तक और वो चले गये..

    हम ख़फा खफा से यों उलझे रहे और वो प्यारा से टेडी ले कर आ गये

    Pic credit- unsplash