Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Teachers Day 2025 पर बनाएं 5 यूनिक Greeting Cards, टीचर देखकर हो जाएंगी इमोशनल; संभालकर रखेंगी यादें

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 10:26 AM (IST)

    टीचर्स डे (Teachers Day 2025) पर छात्र अपने शिक्षकों को खास अंदाज में धन्यवाद देते हैं। इस मौके पर ग्रीटिंग कार्ड का खास महत्‍व है। अगर आप अपने टीचर को अपने हाथ से ग्रीट‍िंग कार्ड बनाकर देंगे तो ये उनके ल‍िए प्यार और सम्मान को द‍िखाएगा। दरअसल हाथ से बने ग्रीट‍िंग कार्ड में मेहनत और आपके इमोशंस झलकते हैं।

    Hero Image
    Teacher's Day पर अपनी पसंदीदा टीचर्स को ऐसे कहें थैंक्‍यू (Image Credit- Freepik)

     लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। टीचर्स डे साल का वो दिन होता है जब स्टूडेंट्स अपने टीचर्स को खास तरीके से याद करते हैं और उन्हें थैंक्यू कहते हैं। स्कूल और कॉलेजों में इस दिन का इंतजार बच्चे बड़ी बेसब्री से करते हैं। कहीं कल्चरल प्रोग्राम होते हैं, तो कहीं बच्चे खुद अपने टीचर्स को सरप्राइज देने की तैयारी करते हैं। इस मौके पर हर कोई चाहता है कि अपने टीचर को कुछ ऐसा दिया जाए, जिससे उन्हें स्पेशल फील कराया जा सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आजकल गिफ्ट देने के कई तरीके हैं, लेकिन ग्रीटिंग कार्ड की अपनी अलग ही खास अहमियत है। ग्रीटिंग कार्ड न सिर्फ प्यार और सम्मान दिखाते हैं, बल्कि इसमें आपके दिल की बात भी लिखी जा सकती है। खास बात तो ये है कि जब आप खुद मेहनत करके एक कार्ड तैयार करते हैं, तो उसमें आपकी मेहनत और इमोशंस दोनों नजर आती हैं। यही वजह है कि हाथ से बनाए गए कार्ड हमेशा खास माने जाते हैं।

    टीचर्स डे पर ऐसा कार्ड देना आपकी ओर से एक छोटा-सा लेकिन यादगार गिफ्ट भी बन सकता है। इसे देखकर टीचर को न सिर्फ अच्छा लगेगा, बल्कि वो इसे लंबे समय तक संभालकर भी रख सकते हैं। आज हम आपको टीचर्स डे के लिए कुछ ऐसे ही खास ग्रीटिंग कार्ड के आइडियाज देने जा रहे हैं जिसे बनाकर आप अपनी टीचर को दे सकते हैं और उन्हें स्पेशल फील करवा सकते हैं-

    ग्रीटिंग कार्ड डिजाइन-1

    टीचर्स डे पर प्यारा-सा कार्ड बनाने के लिए आप सबसे पहले एक काले रंग का चार्ट पेपर लें और उस पर गुलाबी पेपर की कटिंग चिपकाएं। इससे कार्ड बहुत सुंदर दिखेगा। आप इस पर अपनी बात भी लिख सकते हैं। साथ ही पिंक पेपर की कटिंग आप अपनी पसंद के मुताबिक कर सकते हैं।

    ग्रीटिंग कार्ड डिजाइन-2

    अगर आप अपनी फेवरेट टीचर को खुश करना चाहते हैं, तो कलरफुल पेपर को गोल घुमाकर फूल बना लीजिए। अब ये फूल कार्ड पर चिपका दीजिए। इससे आपका एक सुंदर ग्रीटिंग कार्ड तैयार हो जाएगा।

    ग्रीटिंग कार्ड डिजाइन-3

    सिंपल ग्रीटिंग कार्ड बनाना चाहते हैं तो सफेद या रंग बिरंगे पेपर को बीच से मोड़ लें। अब आप इस पर बॉर्डर बनाने के लिए स्केच पेन का इस्तेमाल करें और बीच में टीचर के लिए अपना मैसेज लिखें।

    ग्रीटिंग कार्ड डिजाइन-4

    इस तरह का कार्ड बनाने के लिए आप कलरफुल पेपर को फूल की शेप में काट लें और कार्ड पर चिपका दीजिए। अंदर अपनी बात आप टीचर के लिए लिख सकते हैं। ये कार्ड दिखने में भी बेहद खूबसूरत लगेगा।

    ग्रीटिंग कार्ड डिजाइन-5

    इस कार्ड को बनाने के लिए आपको सबसे पहले अपनी उंगलियों को कलर में डुबोकर कार्ड पर छोटे-छोटे फूल या स्माइली बनाने होंगे। फिर उसके साथ प्यारा-सा मैसेज लिखना होगा। यकीन मानिए ये कार्ड टीचर को बहुत पसंद आएगा।

    यह भी पढ़ें- Teachers Day पर इन तरीकों से जीतें अपने गुरुजनों का दिल, 5 गिफ्ट आइडियाज हैं सबसे बेहतरीन

    यह भी पढ़ें- Teachers Day 2025: शिक्षक दिवस पर 10 लाइन, भाषण, निबंध को रोचक बनाने में मिलेगी मदद

    comedy show banner
    comedy show banner