Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Homemade Greeting Card: घर पर आसान तरीकों से बनाएं ग्रीटिंग कार्ड, फॉलो करें ये आसान टिप्स

    By Saloni UpadhyayEdited By:
    Updated: Fri, 23 Dec 2022 03:26 PM (IST)

    Homemade Greeting Card आप क्रिएटिव तरीके से ग्रीटिंग कार्ड बनाकर रिश्तेदारों और दोस्तों को बधाई दे सकते हैं। इस कार्ड को पेंटिंग या फोटोज से डेकोरेट कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं ग्रीटिंग कार्ड बनाने के तरीके।

    Hero Image
    Homemade Greeting Card: इन आसान तरीकों से बनाएं ग्रीटिंग कार्ड

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्कHomemade Greeting Card: नए साल का स्वागत करने के लिए आप कई तरह की प्लानिंग करते हैं। कुछ लोग इस दिन अपने रिश्तेदारों, दोस्तों, फैमिली को महंगे गिफ्ट्स देकर नए साल की बधाई देते हैं। चाहें तो आप अपने करीबियों को ग्रीटिंग कार्ड भी दे सकते हैं। आप यह कार्ड खुद घर पर बना सकते हैं। इससे आपकी पुरानी याद फिर से ताजा हो जाएगी। मार्केट से खरीदने की जगह घर में कुछ क्रिएटिव तरीके अपनाकर आप कार्ड बना सकते हैं। तो, चलिए जानते हैं, घर पर आप ग्रीटिंग कार्ड कैसे बनाएं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पॉप-अप ग्रीटिंग कार्ड

    ग्रीटिंग कार्ड बनाने के लिए सामान

    डिफरेंट कलर के पेपर, ग्लू, कैची, पेंट कलर

    बनाने का तरीका

    स्टेप 1- कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले दो अलग-अलग कलर के पेपर लें।

    स्टेप 2- अब पेपर को बीच से फोल्ड कर लें, और इसे बराबर काट लें।

    स्टेप 3- कार्ड को सजाने के लिए, इस पर पेंटिंग बना सकते हैं।

    स्टेप 4- आप जिसके लिए कार्ड बना रहे हैं, उनकी फोटो भी इस कार्ड पर चिपका सकते हैं।

    स्टेप 5- इस कार्ड पर हैप्पी न्यू ईयर लिखें।

    2.पेंटिंग ग्रीटिंग कार्ड

    ग्रीटिंग कार्ड बनाने का सामान

    पेंट कलर, व्हाइट पेपर, पेंसिल

    बनाने का तरीका

    स्टेप 1- इस कार्ड को बनाने के लिए सबसे पहले सफेद कागज पर अच्छी पेंटिंग बना लें।

    स्टेप 2- बची हुई जगह पर नए साल की शुभकामनाएं संदेश लिखें।

    स्टेप 3- फिर इसे बीच से मोड़कर ग्रीटिंग कार्ड की शेप में कर लें।

    3. चार्ट पेपर से बनाएं ग्रीटिंग कार्ड

    ग्रीटिंग कार्ड बनाने के लिए सामान

    चार्ट पेपर, कलर्ड रिबन, ग्लू, टेप, स्कैच पेन, स्टैपलर।

    बनाने का तरीका

    स्टेप 1- पेपर को मोड़कर कार्ड की शेप में काट लें।

    स्टेप 2- इस कार्ड को रिबन से डेकोरेट करें, इस चार्ट पेपर को फ्लॉवर, बटरफ्लाई या हार्ट शेप से भी डेकोरेट कर सकते हैं।

    स्टेप 3- इस पेपर पर दें न्यू इयर कार्ड के पीछे की तरफ लिखें।

    Disclaimer: लेख में दिए गए सुझाव और टिप्स सिर्फ सामान्य जानकारी के उद्देश्य के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। 

    Picture Courtesy: Freepik