Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Janmashtami 2025: मार्केट जाने का नहीं है समय, तो घर में रखी 5 चीजों से मिनटों में सजाएं लड्डू गोपाल का झूला

    Updated: Sat, 16 Aug 2025 04:53 PM (IST)

    आज देशभर में जन्माष्टमी की धूम है लोग कान्हा का जन्मोत्सव मना रहे हैं। इस मौके पर घरों में कान्हा की झांकी सजाई जाती है और लड्डू गोपाल के झूले को सजाते हैं। अगर आपके पास समय कम है तो घर में रखी कुछ चीजों की मदद से आसानी से कुछ ही देर में इसे सजा सकते हैं।

    Hero Image
    मिनटों में सजाएं लड्डू गोपाल का झूला, ये हैं आसान तरीके (Picture Credit- Instagram/krishnaa_holic)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में आज जन्माष्टमी की धूम मची हुई है। हर तरफ कृष्ण कन्हैया के नाम की गूंज सुनाई दे रही है। हर साल धूमधाम से इस त्योहार को मनाया जाता है। यह हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है, जिस दिन लोग कान्हा का जन्मोत्सव मनाते हैं। इस मौके पर जगह-जगह कई तरह के आयोजन होते हैं। साथ ही लोग घरों में भी कान्हा की झांकी सजाते हैं। इसके अलावा इस मौके पर लड्डू गोपाल के झूले को भी सजाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जन्माष्टमी के दिन श्रीकृष्ण को झूला झुलाने का काफी महत्व होता है। इसलिए लोग अलग-अलग तरीकों से लड्डू गोपाल के झूले की सजावट करते हैं। अगर आप भी इस मौके पर कान्हा के लिए झूला सजाना चाहते हैं, लेकिन समय की कमी है, तो इन आसान तरीकों से कुछ ही मिनटों में झूले की सजावट कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें-  भक्ति से सराबोर कर देंगे ब्रज के ये लोकगीत, जरूर बनाएं जन्माष्टमी पूजा का हिस्सा

    कॉटन या रूई

    (Picture Credit- Instagram/krishnaa_holic)

    अगर आप सिंपल और झटपट तरीके से लड्डू गोपाल का झूला सजाना चाहते हैं, तो रूई का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप रूई को झूले के चारों तरफ अच्छे से चिपका कर इसके ऊपर पेपर से कुछ डिजाइन या कोई मोती-सितारे चिपका सकते हैं। इससे आप आसानी से झूला सजा सकते हैं और यह देखने में खूबसूरत भी लगेगा।

    नकली फूल

    (Picture Credit- Instagram/krishnaa_holic)

    हर घर में किसी न किसी तरह के नकली फूल रखे ही होते हैं। दीवाली या किसी और खास मौके पर अक्सर लोग नकली फूलों की लड़िया लेकर आते हैं। आप इन फूलों की मदद से भी झूला सजा सकते हैं। इनकी मदद से झूला सजाना आसान है और यह देखने काफी सुंदर भी लगता है।

    पत्तों से सजाएं झूला

    (Picture Credit- Instagram/krishnaa_holic)

    घरों में कोई न कोई शो प्लांट होता ही है। आप इन प्लांट्स की पत्तियों से भी झूला सजा सकते हैं। इसे थोड़ा और आकर्षित बनाने के लिए आप इन पत्तों पर भगवान कृष्ण के अलग-अलग नामों को भी लिख सकते हैं। इससे झूले की खूबसूरती और भी ज्यादा बढ़ जाएगी।

    गोटे और लेस 

    (Picture Credit- Instagram/krishnaa_holic)

    घर में कहीं न कहीं किसी न किसी तरह की लेस या गोटा रहता ही है। आप इनकी मदद से भी कान्हा जी का झूला तैयार कर सकते हैं। झूले के किनारे पर आप गोटा लगाकर इसे ट्रेडिशनल लुक दे सकते हैं। साथ ही आप इसमें कुछ एडिशनल चीजें भी जोड़ सकते हैं।

    फूल-पत्ती

    (Picture Credit- Instagram/krishnaa_holic)

    आपके घर में अगर किसी फूल का पौधा है, तो आप इनसे भी झूला डेकोरेट कर सकते हैं। इनकी मदद से झूला सजाना बेहद आसान है। आपको बस फूलों और पत्तियों को झूले के चारों पर लगाना होगा और बीच में जब लड्डू गोपाल विराजमान होंगे, तो इसकी खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे।

    यह भी पढ़ें-  जन्माष्टमी के दिन लड्डू गोपाल को लगाएं इन चीजों का भोग, कभी नहीं होगी अन्न-धन की कमी