Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Independence Day 2023 Wishes: इन संदेशों के जरिए दें दोस्तों व करीबियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

    By Priyanka SinghEdited By: Priyanka Singh
    Updated: Tue, 15 Aug 2023 07:21 AM (IST)

    Independence Day 2023 Wishes कई वर्षों तक अंग्रेजों की गुलामी के बाद 15 अगस्त 1947 को हमारा देश आजाद हुआ था। यह हम सभी भारतवासियों के लिए बहुत ही खास ...और पढ़ें

    Hero Image
    Independence Day 2023 Wishes: अपने प्रियजनों को भेजें ये मैसेजेस

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Independence Day 2023 Wishes: 15 अगस्त, भारत के इतिहास का वह सुनहार दिन जब देश को अंग्रेजों की गुलामी से आजादी मिली थी। इस आजादी को पाने के लिए हजारों वीरों ने अपनी जान गंवाई थी। ये दिन हमारे लिए गर्व का दिन है, साथ ही साथ उन शूरवीरों को याद करने का भी, जिनका हमारी आजादी में बहुत बड़ा योगदान रहा है। आजादी के इस पर्व को हम झंडा लहराकर, राष्ट्रगान गाकर, आपस में मिठाइयां बांटकर और पतंग उड़ाकर सेलिब्रेट करते हैं, लेकिन इस मौके पर आप अपने दोस्तों, करीबियों को मैसेजेस भेजकर भी इस दिन की शुभकामनाएं दे सकते हैं।   

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं (Independence Day Wishes)

    1. कुछ नशा तिरंगे की आन का है,

    कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,

    हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा,

    नशा ये हिन्दुस्तान का है।

    स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

    2. ये बात हवाओं को बताए रखना,

    रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना,

    लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की,

    ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना।

    स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

    3. हमारे हर रिवाज़ की, भारत के सभ्य समाज की,

    प्रतीक है आज़ादी, लोकतंत्र के पाक इंसाफ की।

    स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

    4. चलो फिर से आज वो नजारा याद कर लें,

    शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर लें,

    जिसमें बहकर आज़ादी पहुंची थी किनारे पर,

    देशभक्तों के खून की वो धारा याद कर लें।

    स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

    5. फांसी चढ़ गए और सीने पर गोली खाई,

    हम उन शहीदों को प्रणाम करते हैं,

    जो मिट गए देश पर,

    हम उनको सलाम करते हैं।

    स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

    6. मुकम्मल है इबादत और मैं वतन ईमान रखता हूं,

    वतन के शान की खातिर हथेली पर जान रखता हूं!

    क्यों पढ़ते हो मेरी आंखों में नक्शा किसी और का,

    देशभक्त हूं, दिल में हिंदुस्तान रखता हूं!!

    हिंदुस्तान जिंदाबाद, जय हिन्द, जय भारत

    7. दे सलामी इस तिरंगे को

    जिस से तेरी शान हैं,

    सर हमेशा ऊंचा रखना इसका

    जब तक दिल में जान हैं।

    स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

    8. ज़माने भर में मिलते हे आशिक कई,

    मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता,

    नोटों में लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हैं कई,

    मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता ।

    Happy Independence Day 2023

    9. शहीदों को याद करने का आया दिन,

    भर लेते है उनकी यादों से अपना मन,

    देश की खातिर अगर हम कुछ कर पाए,

    तो इनकी तरह धन्य होगा हमारा जीवन।

    10. आओ झुक कर सलाम करे उनको,

    जिनके हिस्से मे ये मुकाम आता है,

    खुशनसीब होता है वो खून,

    जो देश के काम आता है।

    जय हिन्द जय शहीद

    Pic credit- freepik