Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Happy Father’s Day 2025: खास बनाना चाहते हैं पापा का दिन, तो बेस्ट रहेंगे ये प्यार भरे मैसेजेस

    Updated: Sat, 14 Jun 2025 08:31 PM (IST)

    फादर्स डे हर साल जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है जो पिता के प्रेम और त्याग को समर्पित है। यह दिन पिता के प्रति आभार व्यक्त करने का अवसर है। इस दिन लोग अपने पिता को प्यार भरे संदेश (Happy Father’s Day 2025) भेजकर उन्हें स्पेशल महसूस कराते हैं और उनके योगदान को सराहते हैं।

    Hero Image
    फादर्स डे अपने पापा को भेजें ये प्यार भरे मैसेज, करें स्पेशल फील

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। हर बच्चे के जीवन में माता-पिता (Father’s Day 2025 wishes) दोनों का ही काफी महत्व होता है। माता जहां बच्चों को अपनी ममता की छाया में बड़ा करती है, तो वहीं पिता अपने समर्थन और मार्गदर्शन से बच्चों को आगे बढ़ने का हौसला देते हैं। एक पिता की बच्चे के जीवन में काफी अहमियत होती है और इसी अहमियत को बताने के मकसद से हर साल जून के रविवार को कादर्स डे (Father’s Day 2025) मनाया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह दिन अपने पिता के प्रति आभार व्यक्त करने का दिन है। इस दिन को आप कई तरीकों से उनके लिए खास बना सकते हैं। साथ ही उन्हें स्पेशल फील कराने और उनके लिए अपनी फीलिंग्स बताने के लिए अपने पापा को प्यार भरे मैसेज भी भेज सकते हैं। अगर आप भी फादर्स के खास मौके पर अपने पापा को विश करना चाहते हैं, तो ये प्यार भरे मैसेज (Happy Father’s Day 2025) आपके काम आ सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- कब और कैसे हुई फादर्स डे मनाने की शुरुआत? यहां पढ़ें इसका इतिहास और महत्व

    1. बचपन में उंगलियां पकड़कर चलना सिखाया आपने

    हर मुश्किल से लड़ना सिखाया आपने

    गिरा जब भी हौसला बढ़ाकर आगे बढ़ाया आपने

    पापा की बदौलत ही मेरा जीवन खूबसूरत बन पाया!

    Happy Father's Day Dear Papa!

    2. पिता नीम के पेड़ जैसा होता है

    उसके पत्ते भले ही कड़वे होते हैं

    पर वो छाया ठंडी देता है!

    फादर्स डे की बधाई पापा!

    3. मेरी पहचान है आप से पापा

    क्या कहूं आप मेरे लिए क्या हो

    रहने को है पैरों के नीचे ये जमीन

    पर मेरे लिए तो मेरा आसमान आप हो!

    Happy Father's Day Dear Papa!

    4. पिता का प्यार सागर से भी गहरा होता है,

    जो जीवन की हर लहर को सह लेता है ,

    बिना कुछ कहे।

    फादर्स डे की ढेरों शुभकामनाएं!

    5. यूं तो मैंने बुलंदियों के हर

    निशान को छुआ पाया

    जब पापा ने गोद में उठाया

    तो आसमान को छुआ पाया

    फादर्स डे की बधाई पापा !

    6. परिवार के चेहरे पर

    ये जो मुस्कान हंसती है,

    पिता ही हैं जिसमें

    सबकी जान बसती है !

    Happy Father's Day Papa !

    7. पिता जमीर है

    पिता जागीर है

    जिसके पास ये हैं

    वह सबसे अमीर है

    Happy Father's Day Dear Papa!

    8. मां ने दिया है जन्म मुझे तो

    ये दुनिया जानेगी मुझे जिससे

    वो पहचान मेरे पापा हैं,

    कभी कंधे पर बिठाकर मेला दिखाता है पिता

    तो कभी बनकर घोड़ा घुमाता है पिता

    Happy Father's Day Dear Papa!

    9. चुपके से 1 दिन रख आऊं

    सभी खुशियां उनके सिरहाने में

    जिन्होंने एक अरसा बिता दिया

    मुझे बेहतर इंसान बनाने में

    फादर्स डे की बधाई डियर पापा !

    10. अंबर पे मेरे एक ही तारा

    वो एक तारा हो तुम

    ना कोई खुदा मेरा तेरे सिवा

    मेरा जग सारा हो तुम

    मैंने तुम्हें जहां रखा

    कोई नहीं है वहां

    Happy Father's Day 2025

    यह भी पढ़ें- इन 5 तरीकों से यादगार बनाएं पापा का दिन, रिश्तेदार भी कहेंगे- 'बच्चे हों तो ऐसे