Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Father's Day 2025: कब और कैसे हुई फादर्स डे मनाने की शुरुआत? यहां पढ़ें इसका इतिहास और महत्व

    Updated: Sat, 14 Jun 2025 02:35 PM (IST)

    Fathers Day को शायद आप भी पश्चिमी परंपरा मानते हों लेकिन आज यह दुनिया भर के लोगों के दिलों में अपनी जगह बना चुका है। असल में इस दिन का मतलब सिर्फ केक और विशेज से कहीं ज्यादा है। जी हां आइए जानते हैं इस साल यानी 2025 में फादर्स डे कब है इसकी शुरुआत कैसे हुई थी (Significance of Fathers Day) और इस दिन का आखिर क्या महत्व है।

    Hero Image
    कैसे शुरू हुआ Father's Day मनाने का चलन? (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। हर साल जून का तीसरा रविवार बेहद खास होता है। दरअसल, यह दिन (Father's Day 2025) उन लोगों के लिए समर्पित होता है जो हर परिस्थिति में हमारे साथ मजबूती से खड़े रहते हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं 'पिता' की। साल 2025 में फादर्स डे 15 जून को मनाया जाएगा, जो सिर्फ एक तारीख नहीं, बल्कि एक फीलिंग है- उन अनकहे एहसासों की, जो एक पिता अपने बच्चों के लिए हर रोज जीता है। कभी डांट में छिपा प्यार, तो कभी खामोशी में छिपा सपोर्ट। बता दें, पिता का प्यार अक्सर शब्दों से ज्यादा, हकीकत में दिखाई देता है। आइए, इस खास मौके पर जानते हैं फादर्स डे का दिलचस्प इतिहास (History of Father's Day)।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्यों मनाया जाता है फादर्स डे?

    आज की भागदौड़ भरी दुनिया में अक्सर हम उन लोगों को नजरअंदाज कर देते हैं, जो हमारे पीछे खड़े होकर हमारी लड़ाइयों को अपनी चुप्पी से ताकत देते हैं। जी हां, फादर्स डे एक मौका है उस साइलेंट सपोर्ट को महसूस करने का।

    आपको जानकर हैरानी होगी कि यह दिन सिर्फ बायोलॉजिकल फादर के लिए नहीं है, बल्कि उन सभी के लिए है जो किसी की जिंदगी में पिता का स्थान निभाते हैं- दादा, मामा, बड़े भाई, शिक्षक या कोई मार्गदर्शक। यह उनके प्रेम, परवाह और सपोर्ट का सम्मान करने का दिन है।

    कैसे हुई फादर्स डे की शुरुआत?

    आपको जानकर हैरानी होगी कि फादर्स डे मनाने की शुरुआत एक संवेदनशील भावना के साथ हुई थी। साल 1908 में अमेरिका के वेस्ट वर्जीनिया में पहला फादर्स डे मनाया गया था। बता दें, यह एक दुखद कोयला खदान विस्फोट के बाद हुआ था जिसमें 361 पुरुष मारे गए थे, जिनमें से ज्यादातर पिता थे। एक स्थानीय चर्च ने उन लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया। हालांकि, यह प्रथा आगे नहीं बढ़ी और इसने कोई राष्ट्रीय चलन शुरू नहीं किया।

    ऐसे में, पिता दिवस को मुख्यधारा में लाने का श्रेय वाशिंगटन राज्य की सोनोरा स्मार्ट डोड को जाता है। मदर्स डे से प्रेरित होकर, सोनोरा अपने पिता, विलियम जैक्सन स्मार्ट को सम्मानित करना चाहती थीं। बता दें, उनके पिता ने अपनी पत्नी की मृत्यु के बाद छह बच्चों की अकेले परवरिश की थी। सोनोरा को लगा कि जैसे माताओं के लिए मदर्स डे है, वैसे ही पिताओं के लिए भी एक दिन होना चाहिए। उन्होंने जून के महीने में अपने पिता के जन्मदिन पर यह दिन मनाने का प्रस्ताव रखा और इस तरह 19 जून 1910 में पहली बार फादर्स डे मनाया गया।

    यह भी पढ़ें- पापा के साथ मजबूत बनाना चाहते हैं बॉन्‍ड‍िंग, तो काम आएंगे 5 ट‍िप्‍स

    साल 2025 में कब है फादर्स डे?

    इस साल फादर्स डे 15 जून, रविवार को मनाया जाएगा। यह तारीख हर साल बदलती है क्योंकि यह जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है, किसी एक तय दिन पर नहीं। बता दें, भारत, अमेरिका, ब्रिटेन जैसे कई देशों में इसे एक साथ मनाया जाता है। यह दिन गिफ्ट्स और इवेंट्स से ज्यादा, पिता को लेकर अपनी फीलिंग्स को जाहिर करने का मौका होता है।

    क्या है फादर्स डे की अहमियत?

    आज जब पितृत्व की भूमिका पारंपरिक सीमाओं से बाहर निकल रही है, पिता सिर्फ कमाने वाले या अनुशासन देने वाले नहीं रह गए हैं। वे अब सहारा भी हैं, साथी भी और बच्चों के पहले दोस्त भी। पिता आज बच्चों के स्कूल प्रोजेक्ट में हाथ बंटाते हैं, रात में बीमार बच्चे को दवा भी पिलाते हैं और इमोशनल सपोर्ट भी देते हैं। इसलिए फादर्स डे आज एक इमोशनल जरूरत बन चुका है, यानी एक छोटा-सा दिन, जो उन सारे अनकहे पलों को उजागर करता है।

    इस मौके पर बाजार में कार्ड, गिफ्ट्स और सेल ऑफर्स जरूर होते हैं, लेकिन फादर्स डे की असली चमक एक साधारण बातचीत, एक पुराने किस्से या एक साथ बिताए पल में होती है।

    उनके लिए भी है यह दिन…

    फादर्स डे उन लोगों के लिए भी खास और कभी-कभी भावुक कर देने वाला दिन होता है, जिनके पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं या जिनके रिश्ते अपने पिता से थोड़े मुश्किल रहे हैं। यह दिन सिर्फ खुशियां मनाने का नहीं, बल्कि पुरानी यादों को ताजा करने, रिश्तों को समझने और शायद माफी देने या मांगने का भी हो सकता है।

    यह दिन उन सभी महिलाओं और पुरुषों को भी समर्पित है जो अकेले ही पिता की जिम्मेदारी निभा रहे हैं- जैसे सिंगल मदर्स (अकेली मां), बच्चों के संरक्षक या वो शिक्षक जो बच्चों को सही राह दिखाते हैं।

    कैसे मनाएं फादर्स डे?

    इस दिन को मनाने के कई सीधे-सादे तरीके हो सकते हैं:

    • अपने पिता के साथ समय बिताएं।
    • उनके बचपन की कोई कहानी सुनें।
    • उनके साथ कोई पुरानी फिल्म देखें।
    • उनके लिए एक छोटा-सा नोट लिखें।
    • या बस उन्हें गले लगाएं और कहें- “आप मेरे हीरो हैं।”

    यह भी पढ़ें- Father's Day को बनाना चाहते हैं खास, तो पापा को 5 जगहों पर कराएं सरप्राइज विजिट; तुरंत करा लें टिकट