Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Father's Day 2025: इन 5 तरीकों से यादगार बनाएं पापा का दिन, रिश्तेदार भी कहेंगे- 'बच्चे हों तो ऐसे'

    Updated: Sat, 14 Jun 2025 05:28 PM (IST)

    Fathers Day 2025 पर अगर आप भी अपने पापा के लिए कुछ खास करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। दरअसल यहां हम आपको कुछ ऐसे खास तरीके बताने जा रहे हैं जिनसे आप अपने पापा का दिन यादगार बना सकते हैं और उन्हें महसूस करा सकते हैं कि वे आपके लिए कितने खास हैं।

    Hero Image
    फादर्स डे को खास बनाने में आपकी मदद करेंगे 5 टिप्स (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप जानते हैं कि हर साल जून के तीसरे संडे को फादर्स डे (Father's Day 2025) मनाया जाता है? इस साल 2025 में, यह दिन 15 जून को पड़ रहा है। बता दें, पापा हमारी लाइफ के वो सुपरहीरो होते हैं जो बिना कुछ कहे, बिना कुछ जताए, हमारे लिए सब कुछ करते हैं। ऐसे में, इस फादर्स डे पर क्यों न उन्हें कुछ ऐसा दें जो उन्हें हमेशा याद रहे और उनके दिल को छू जाए?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल से कहें 'थैंक्स'

    आजकल सब कुछ खरीदा जा सकता है, लेकिन हाथ से बनी चीजों की बात ही कुछ और होती है। एक खूबसूरत कार्ड बनाएं जिसमें आप अपने पापा को दिल से थैंक्स कहें। बचपन की कोई तस्वीर चिपकाएं या उनकी पसंद की कोई कविता लिखें। आप उनके लिए एक छोटा-सा फोटो फ्रेम बना सकते हैं जिसमें आपकी और उनकी तस्वीर हो। यकीन मानिए, इस तरह का तोहफा उन्हें किसी भी महंगी चीज से ज्यादा पसंद आएगा।

    हाथों से बनाएं उनकी पसंद का खाना

    पापा की पसंदीदा डिश क्या है? क्या उन्हें आपकी मम्मी के हाथ के बने छोले-भटूरे पसंद हैं या आपकी बनाई हुई चाय से सुकून मिलता है? इस फादर्स डे पर, रसोई में उनकी पसंदीदा डिश खुद अपने हाथों से बनाएं। अगर आप खाना बनाना नहीं जानते तो कोई बात नहीं, यूट्यूब पर देखकर सीख सकते हैं। थोड़ी-सी कोशिश से ही आप उनका दिन बना देंगे। खाने के बाद उन्हें एक गरमा गरम चाय या कॉफी भी पिलाना न भूलें।

    यह भी पढ़ें- कब और कैसे हुई फादर्स डे मनाने की शुरुआत? यहां पढ़ें इसका इतिहास और महत्व

    पुरानी यादें ताजा करें

    आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हम अक्सर पुरानी यादों को भूल जाते हैं। इस फादर्स डे पर, अपने परिवार के पुराने फोटो एल्बम निकालें। पापा के साथ बैठकर बचपन की तस्वीरें देखें, स्कूल के किस्से याद करें या उन छुट्टियों को याद करें जो आपने एक साथ बिताई थीं। यह सिर्फ एक एक्टिविटी नहीं, बल्कि एक इमोशनल एक्सपीरिएंस होगा जो आप दोनों को करीब लाएगा और पुरानी हंसी और खुशियों को फिर से ताजा करेगा।

    उनके शौक को दें प्राथमिकता

    आपके पापा का शौक क्या है? क्या उन्हें बागवानी पसंद है? क्या वे किताबें पढ़ने के शौकीन हैं या उन्हें दोस्तों के साथ बैठकर बातें करना अच्छा लगता है? इस दिन उन्हें अपने शौक को पूरा करने का पूरा मौका दें। अगर वे बागवानी करते हैं तो उनके साथ बगीचे में समय बिताएं, अगर उन्हें किताबें पसंद हैं तो उनके लिए एक अच्छी किताब खरीदें या उन्हें अपने दोस्तों के साथ समय बिताने दें। उन्हें महसूस कराएं कि आप उनके शौक और पसंद की कद्र करते हैं।

    तोहफे से कीमती है ये चीज

    कभी-कभी तोहफों से ज्यादा जरूरी होता है 'एक्सपीरिएंस'। अपने पापा को कहीं बाहर घुमाने ले जाएं जहां उन्हें जाना पसंद हो। हो सकता है उन्हें कोई शांत जगह पसंद हो या किसी नए रेस्टोरेंट में जाना अच्छा लगे। आप उनके साथ मूवी देखने जा सकते हैं या कोई ऐसा शो देख सकते हैं जो उन्हें पसंद हो। जरूरी यह है कि आप उनके साथ क्वालिटी टाइम बिताएं और उन्हें महसूस कराएं कि आप उनके साथ रहना कितना पसंद करते हैं।

    यह भी पढ़ें- पापा के साथ मजबूत बनाना चाहते हैं बॉन्‍ड‍िंग, तो काम आएंगे 5 ट‍िप्‍स