Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Friendship Day 2025 पर दोस्‍तों को भेजें ये स्‍पेशल मैसेज, कहें- 'तेरे जैसा यार कहां'

    Updated: Sat, 02 Aug 2025 04:02 PM (IST)

    फ्रेंडशिप डे (Friendship Day 2025) एक ऐसा दिन है जब हम अपने दोस्तों को धन्यवाद देते हैं जो हर मुश्किल में हमारे साथ खड़े रहते हैं। यह दिन दोस्तों के प ...और पढ़ें

    हर साल अगस्‍त के पहले रव‍िवार को मनाया जाता है Friendship Day 2025 (Image Credit- Freepik)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जो बिना किसी शर्त के बना होता है। ये खून का नहीं, बल्‍क‍ि दिल से जुड़ा होता है। जब ज‍िंदगी मुश्किल लगने लगती है, और मन उदास हो जाता है, तो एक दोस्त ही होता है जो बिना कुछ कहे हमें समझ लेता है और हमारे चेहरे पर मुस्कान वापस ला देता है। कुछ दोस्त हमारे बचपन के होते हैं, कुछ कॉलेज में बनते हैं और कुछ ज‍िंदगी के अलग-अलग मोड़ पर मिलते हैं। लेकिन हर एक दोस्त की अहमियत अलग होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोस्‍तों के ल‍िए एक खास द‍िन Friendship Day है। ये हर साल अगस्‍त के पहले रव‍िवार को मनाया जाता है। फ्रेंडश‍िप डे वो द‍िन होता है जब हम उन लोगों को शुक्रिया कहते हैं जो हमारे साथ हर मुश्किल में खड़े रहे। ये दिन सिर्फ गिफ्ट या सोशल मीडिया पोस्ट का नहीं, बल्कि दिल से जुड़ी फील‍िंग्‍स को जताने का भी होता है। अगर आप भी अपने खास दोस्तों को इस Friendship Day 2025 पर कुछ प्यारे शब्दों में अपना प्यार और अपनापन जताना चाहते हैं, तो हम आपके ल‍िए कुछ खास संदेश लेकर आए हैं। इन्हें आप अपने दाेस्‍तों को भेजकर बता सकते हैं कि वो आपकी ज‍िंदगी में कितने खास हैं। आइए जानते हैं -

    पल भर में टूट जाए वो कसम नहीं,

    दोस्त को भूल जाए वो हम नहीं,

    हम भूल जाए इस बात में दम नहीं।

    हैप्‍पी फ्रेंडशिप डे

    तेरी दोस्ती मेरी पहचान है,

    तेरे बिना मैं अधूरी सी जान हूं.

    साथ तेरा जब तक है ज़िंदगी में,

    हर मुश्किल आसान है.

    हैप्‍पी फ्रेंडशिप डे

    तू ही मेरा यार है,

    मेरा प्यार है,

    तेरा जैसे दुनिया में कोई नहीं,

    हैप्पी फ्रेंडशिप डे मेरे यार

    यह भी पढ़ें: सिर्फ एक नहीं, कई तरह की होती है दोस्ती! आपको शायद ही मालूम हों इसके अलग-अलग टाइप

    मीठी सी वो गाली तेरी

    सुनने को तैयार हूं मैं

    तेरा यार हूं मैं।

    हैप्पी फ्रेंडशिप डे

    आकाश पर निगाहें हो तेरी,

    मंजिले कदम चूमे तेरी,

    आज दिन है दोस्ती का,

    तू सदा खुश रहे ये दुआ है मेरी।

    हैप्पी फ्रेंडशिप डे

    तेरे जैसा यार कहां, कहां ऐसा याराना

    याद करेगी दुनिया, तेरा मेरा अफसाना।

    हैप्पी फ्रेंडशिप डे

    दोस्ती कोई खोज नहीं होती

    और यह हर रोज नहीं होती

    अपनी जिंदगी में हमारी मौजूदगी को बेवजह न समझना!

    हैप्‍पी फ्रेंडशिप डे

    क्यों मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त

    क्यों गम को बांट लेते हैं दोस्त,

    न रिश्ता खून का न रिवाज से बंधा है,

    फिर भी जिंदगी भर साथ देते हैं दोस्त!

    हैप्‍पी फ्रेंडशिप डे

    इश्क और दोस्ती मेरे दो जहान है,

    इश्क मेरी रुह,तो दोस्ती मेरा ईमान है,

    इश्क पर तो फिदा कर दूं अपनी पूरी जिंदगी

    पर दोस्ती पर, मेरा इश्क भी कुर्बान है!

    हैप्‍पी फ्रेंडशिप डे

    दोस्ती एक गुलाब है, जो बेहद न्यारी है

    दोस्ती नशा भी है, और नशे का इलाज भी

    दोस्ती वो गीत है, जो सिर्फ हमारी है!

    हैप्‍पी फ्रेंडशिप डे

    बिना पंख के उड़ने की ख्वाब होती है,

    दोस्ती की दुनिया भी लाजवाब होती है।

    हैप्पी फ्रेंडशिप डे

    दोस्ती नाम है सुख-दुख की कहानी का

    दोस्ती राज है सदा ही मुस्कुराने का

    ये कोई पल भर की जान-पहचान नहीं

    दोस्ती वादा है उम्र भर साथ निभाने का।

    हैप्‍पी फ्रेंडशिप डे

    दोस्ती अच्छी हो तो रंग लाती है

    दोस्ती गहरी हो तो सबको भाती है

    दोस्ती वही सच्ची होती है जो

    जरूरत के वक्त काम आती है।

    हैप्‍पी फ्रेंडशिप डे

    दुनिया की बंदिशों को भूल जाते हैं,

    दोस्तों के साथ जब भी कुछ पल बिताते हैं।

    हैप्पी फ्रेंडशिप डे

    दूर होकर भी दिल के करीब हो तुम,

    दोस्ती की मिसाल हो खास हो तुम।

    हर मुश्किल में साथ निभाया है,

    इसलिए दिल की धड़कन से भी प्यारे हो तुम।

    हैप्‍पी फ्रेंडशिप डे

    यह भी पढ़ें: Friendship Day 2025: दोस्तों के साथ घूमने के लिए 5 बेस्ट जगहें, एक बार जरूर बनाएं घूमने का प्लान