Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्किंग वुमन के मेकअप पाउच में जरूर होनी चाहिए 5 चीजें, मिनटों में बढ़ जाएगी खूबसूरती

    Updated: Tue, 27 May 2025 11:34 AM (IST)

    हर वर्किंग वुमन को अपने मेकअप पाउच में कुछ चीजों को जरूर रखना चाहिए (Working Women Makeup Guide)। ये मेकअप आइटम्स मिनटों में आपको कॉन्फिडेंट और प्रोफेशनल दिखने में मदद करते हैं। साथ ही इनसे मेकअप काफी नेचुरल नजर आता है और बहुत हैवी महसूस नहीं होता। आइए जानें महिलाओं के मेकअप पाउच में क्या-क्या चीजें होनी चाहिए।

    Hero Image
    ऑफिस जाने वाली महिलाओं के मेकअप पाउच में होनी चाहिए ये चीजें (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। 5 Minute Makeup: मेकअप करना एक आर्ट है, जो न सिर्फ आपकी खूबसूरती को निखारता है, बल्कि कॉन्फिडेंस भी बढ़ाता है। ऑफिस में प्रोफेशनल दिखने के लिए जरूरी है कि आपका मेकअप नेचुरल, एलिगेंट और लॉन्ग-लास्टिंग होना चाहिए (Working Women Makeup Guide)। इसके लिए आपके मेकअप पाउच में कुछ बेसिक चीजें जरूर होनी चाहिए। आइए जानें ऑफिस जाने वाली महिलाओं के मेकअप पाउच में क्या-क्या जरूरी चीजें (Makeup Essentials for Working Women) होनी चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीबी क्रीम (BB Cream)

    रोज-रोज हैवी फाउंडेशन लगाना काफी मुश्किल हो सकता है। साथ ही, यह दिखने में भी काफी हैवी लगता है। इसलिए रोजमर्रा के लिए बीबी क्रीम लगाना ज्यादा बेहतर है। बीबी क्रीम स्किन को इवन दिखाता है और डार्क स्पॉट्स को छिपाने में भी मदद करता है। इसलिए अपने मेकअप पाउच में हाइड्रेटिंग बीबी क्रीम रखें, जिससे आपका चेहरा नेचुरली ग्लोइंग लगे।

    यह भी पढ़ें: गर्मी में पसीने के साथ बह जाता है आपका Makeup, तो 5 आसान टिप्स से बनाएं इसे Flawless और स्वेट-प्रूफ

    ब्लश (Blush)

    एक अच्छा ब्लश मिनटों में आपके चेहरे को ग्लोइंग और फ्रेश बना देता है। न्यूड या पिंक शेड का ब्लश रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए परफेक्ट है। अगर स्किन ऑयली है, तो पाउडर ब्लश और अगर आपकी स्किन ड्राई है, तो क्रीम ब्लश का इस्तेमाल कर सकती हैं।

    लिपस्टिक (Lipstick)

    आपके होंठ आपके चेहरे का बहुत अहम हिस्सा हैं। इसलिए एक अच्छी लिपस्टिक तो साथ होनी ही चाहिए। ऑफिस के लिए न्यूड या पिंक के हल्के शेड्स रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए ज्यादा बेहतर हैं। आप लिपस्टिक की जगह टिंटेड लिपबाम का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इनसे भी आपके होंठ जूसी और अट्रैक्टिव लगेंगे।

    मस्कारा (Mascara)

    मस्कारा मेकअप का बहुत जरूरी हिस्सा है। यह पलकों को घना और लंबा दिखाता है, जिससे आंखों की खूबसूरती बढ़ जाती है। अपने लैशेज को कर्ल करके उस पर मस्कारा की दो कोटिंग लगाएं और आपकी आंखों की खूबसूरती देख आप खुद भी हैरान रह जाएंगी।

    आई लाइनर (Eyeliner)

    आप चाहें, तो मस्कारा के साथ आई लाइनर भी लगा सकती हैं। ब्लैक कलर का आई लाइनर आंखों को डिफाइन करता है, जिससे वे बड़ी और खूबसूरत नजर आती हैं।

    इन चीजों से आप कम समय में अपना मेकअप पूरा कर सकती हैं। इसके अलावा, इस बात का ध्यान रखें कि आप मेकअप करने से पहले चेहरे को अच्छी तरह मॉइश्चराइज करें और रात को सोने से पहले मेकअप को अच्छी तरह साफ कर लें। ऐसा न करने से स्किन को नुकसान पहुंचता है और मेकअप भी स्किन पर अच्छा नहीं लगता।

    यह भी पढ़ें: बैक्टीरिया का घर बन सकता है आपका Makeup Brush, 5 आसान तरीकों से करें इसकी रेगुलर सफाई