गर्मी में पसीने के साथ बह जाता है आपका Makeup, तो 5 आसान टिप्स से बनाएं इसे Flawless और स्वेट-प्रूफ
गर्मी के मौसम में घंटों मेहनत करके लगाया गया मेकअप पल भर में खराब हो जाता है जिससे मूड स्पॉइल होना भी लाजमी है लेकिन अब चिंता करने की कोई बात नहीं! जी हां हम आपके लिए लाए हैं 5 आसान टिप्स (Sweat-Proof Makeup) जिनकी मदद से आप अपने मेकअप को फ्लॉलेस और स्वेट-प्रूफ बना सकती हैं ताकि गर्मी में भी आपका लुक एकदम फ्रेश बना रहे।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Sweat-Proof Makeup: गर्मी का मौसम आते ही मेकअप करना किसी चुनौती से कम नहीं लगता। सुबह लगाया हुआ खूबसूरत मेकअप दोपहर होते-होते पसीने के साथ बहने लगता है और चेहरा ऑयली, चिपचिपा और अनइवन दिखने लगता है। ऐसे में, मन करता है कि मेकअप करना ही छोड़ दें!
ऐसे में, कुछ छोटे-छोटे स्मार्ट मेकअप टिप्स अपनाकर आप न सिर्फ गर्मियों में भी फ्लॉलेस लुक पा सकती हैं, बल्कि अपने मेकअप को स्वेट-प्रूफ भी बना सकती हैं। तो चलिए जानते हैं वो 5 आसान टिप्स (Long-lasting makeup summer) जो आपकी गर्मी की खूबसूरती को बनाए रखेंगे सुपरफ्रेश।
सही स्किन प्रेप है गेम चेंजर
मेकअप से पहले स्किन को अच्छी तरह से क्लीन और प्रेप करना बेहद जरूरी है।
क्या करें:
- सबसे पहले फेसवॉश से चेहरा धोएं ताकि ऑयल और गंदगी साफ हो जाए।
- फिर एक हल्का और ऑयल-फ्री मॉइश्चराइज़र लगाएं। इससे मेकअप स्किन पर लंबे समय तक टिकता है।
- आखिर में, एक मैट फिनिश देने वाला प्राइमर लगाएं जो पसीने और ऑयल को कंट्रोल करने में मदद करता है।
टिप: ग्रीन टी या एलोवेरा बेस्ड प्रोडक्ट्स गर्मियों में स्किन को ठंडक देते हैं।
सोच-समझकर चुनें फाउंडेशन
गर्मियों में हैवी फाउंडेशन लगाने से मेकअप जल्दी बहता है और स्किन चिपचिपी लगती है।
क्या करें:
- लिक्विड या क्रीम फाउंडेशन की जगह BB क्रीम या मैट फिनिश वाला लाइटवेट फाउंडेशन चुनें।
- वाटरप्रूफ या स्वेट-रेजिस्टेंट फॉर्मूले वाले प्रोडक्ट्स बेहतर काम करते हैं।
- फाउंडेशन लगाने के बाद ब्यूटी ब्लेंडर से ब्लेंड करें ताकि लुक नैचुरल लगे।
यह भी पढ़ें- गर्मियों में अट्रैक्टिव दिखने के लिए ट्राई करें लिपस्टिक के 5 शेड्स, हर स्किन टोन के लिए हैं परफेक्ट
पाउडर का जादू अपनाएं
फेस को सेट करने के लिए ट्रांसलूसेंट या कॉम्पैक्ट पाउडर का इस्तेमाल करें।
क्या करें:
- मेकअप के बाद हल्का सा सेटिंग पाउडर लगाएं, खासकर टी-जोन (नाक, माथा और ठुड्डी) पर।
- इससे स्किन मैट बनी रहती है और मेकअप लंबे समय तक टिका रहता है।
टिप: बेकिंग टेकनीक आजमाएं, यानी पाउडर को कुछ मिनट चेहरे पर रहने दें और फिर ब्रश से साफ करें।
क्रीम प्रोडक्ट्स की जगह पाउडर प्रोडक्ट्स
गर्मी में क्रीम ब्लश या हाइलाइटर जल्दी पिघलते हैं।
क्या करें:
- पाउडर ब्लश, ब्रॉन्जर और हाइलाइटर का इस्तेमाल करें।
- ये स्किन पर लंबे समय तक टिकते हैं और मेल्ट नहीं होते।
टिप: मैट फिनिश वाला मेकअप ज्यादा स्वेट-प्रूफ होता है।
मेकअप फिक्सर भी है जरूरी
मेकअप का सबसे आखिरी और सबसे जरूरी स्टेप है – सेटिंग स्प्रे या मेकअप फिक्सर।
क्या करें:
- पूरा मेकअप करने के बाद एक अच्छी क्वालिटी का सेटिंग स्प्रे पूरे चेहरे पर छिड़कें।
- यह मेकअप को लॉक करता है और पसीने, गर्मी और धूल से बचाता है।
टिप: पार्टी या आउटडोर इवेंट्स में निकलने से पहले एक बार स्प्रे जरूर करें।
इन बातों का भी रखें ध्यान
- वॉटरप्रूफ मस्कारा और जेल आइलाइनर का इस्तेमाल करें।
- होंठों के लिए लिप टिंट या मैट लिपस्टिक चुनें।
- बार-बार फेस टच करने से बचें।
- चेहरे पर ब्लॉटिंग पेपर रखें ताकि एक्स्ट्रा ऑयल सोख सकें।
गर्मी के मौसम में मेकअप करना चैलेंजिंग जरूर है, लेकिन नामुमकिन नहीं। बस थोड़ी-सी समझदारी और ये आसान ट्रिक्स अपनाकर आप भी पा सकती हैं दिनभर टिकने वाला, फ्लॉलेस और स्वेट-प्रूफ मेकअप लुक।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।