Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फेंकें नहीं तरबूज का छिलका! लौटाएगा चेहरे का खोया नूर, आसान है इस्‍तेमाल करने का तरीका

    गर्मी के मौसम में लाल-रसीले तरबूज तो सभी खाते हैं। मगर इसके छिलके फेंक देते हैं। तरबूज और तरबूज का छिलका दोनों ही लाभदायक है। गर्मी के दिन में तरबूज का छिलका स्किन के ल‍िए वरदान माना जाता है। यह कई तरह की स्किन प्रॉब्लम को दूर करने का काम करता है। अगर आपको नेचुरल ग्‍लो चाह‍िए तो इसका इस्‍तेमाल जरूर करें।

    By Vrinda Srivastava Edited By: Vrinda Srivastava Updated: Sat, 26 Apr 2025 04:24 PM (IST)
    Hero Image
    गर्मी में चमकती त्वचा पाने के लिए आजमाएं ये तरीका। (Image Credit- Freepik)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। गर्मियों में धूल पसीने के कारण हमारी त्‍वचा डल हो जाती है। च‍िलच‍िलाती धूप स्किन को न सिर्फ थका देती है, बल्‍कि उसकी चमक भी छीन लेती है। ऐसे में लोग कई तरह के उपाय करते हैं ताक‍ि वे इस समस्‍या से न‍िजात पा सकें। लेक‍िन केम‍िकल से भरपूर प्रोडक्‍ट्स कुछ खास कमाल नहीं कर पाते हैं। इनका इस्‍तेमाल भी आपको नुकसान पहुंचा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप कुछ ऐसे वि‍कल्‍प की तलाश में हैं जो आपको ब‍िना साइड इफेक्‍ट के फायदा पहुंचा सके तो तरबूज से बेहतर कुछ भी नहीं है। अकसर लोग तरबूज खाते समय इसके छिलकों को फेंक देते हैं, जबकि यही हिस्सा स्किन के लिए वरदान साबित हो सकता है। इसमें भरपूर मात्रा में पानी, विटामिन-ए, सी, बी6 और एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं जो चेहरे की सूजन, जलन और रैशेज को कम करते हैं। आइए इनके फायदों के बारे में जानते हैं-

    फेस कूलिंग पैक

    तरबूज का छिलका काटकर उसे फ्रिज में कुछ देर ठंडा होने के लिए रख दें। इसके बाद छ‍िलके को चेहरे पर रगड़ें। इससे गर्मी में चेहरे को ठंडक मिलती है। रोजाना इसका इस्तेमाल करने से स्किन ग्लो करने लगती है।

    पिंपल्स और दाग-धब्बों को करे दूर

    तरबूज के छिलकों में एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। इसे पीसकर आप चेहरे पर लगा सकते हैं। इससे पिंपल्स कम होंगे और दाग-धब्बे भी दूर होंगे।

    यह भी पढ़ें: रोज सुबह खाना शुरू कर दें ये एक फल, टमाटर जैसे लाल हो जाएंगे गाल; हर कोई पूछेगा इस नूर का राज

    डार्क सर्कल्स करे गायब

    आजकल लोग नींद पूरी नहीं लेते ह‍ैं। ऐसे में उनकी आंखों के नीचे काले घेरे हो जाते हैं। इससे खूबसूरती में दाग लग जाता है। डार्क सर्कल्‍स की समस्‍या से तरबूज का छिलका राहत द‍िला सकता है। इसे काटकर आंखों पर कुछ मिनट के लिए रख दें। ये न सिर्फ आंखों को आराम देगा बल्कि डार्क सर्कल्स भी धीरे-धीरे कम होंगे।

    स्किन टोन निखारे

    तरबूज के छिलके का रस निकालकर उसमें थोड़ा सा गुलाब जल मिलाकर भी चेहरे पर जरूर लगाना चाह‍िए। इससे आपकी त्वचा की रंगत निखरने लगेगी। चेहरे पर नेचुरल ग्‍लो भी आएगा। आपको गर्मी में इसका इस्‍तेमाल जरूर करना चाहि‍ए।

    सनबर्न में राहत

    गर्मी में धूप से हमारी त्वचा जल जाती है। ऐसे में तरबूज का छिलका वरदान से कम नहीं होता है। तरबूज के छि‍लके को ठंडा करके प्रभावित हिस्से पर लगाने से जलन में राहत मिलती है और स्किन जल्दी ठीक होती है।

    इन 2 तरीकों से करें तरबूज के छ‍िलके का इस्तेमाल

    • टोनर के रूप में
    • फेस पैक के रूप में

    यह भी पढ़ें: गर्मियों में बढ़ गया है Hair Fall? इन 6 फलों को डाइट में करें शाम‍िल; बालों में आ जाएगी कुदरती चमक

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।