नेचुरली हटाना चाहते हैं चेहरे पर लगा मेकअप, तो ट्राई करें ये 5 होममेड रिमूवर
खूबसूरत दिखने के लिए इन दिनों कई लोग मेकअप का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि यह मेकअप आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं अगर सही तरीके से इसे रिमूव न किया जाए। मेकअप निकालने के लिए बाजार में कई तरह के रिमूवर मिलते हैं लेकिन यह केमिकल वाले होते हैं। ऐसे में आप घर पर ही मेकअप रिमूवर (homemade makeup remover ) बना सकते हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। मेकअप करना सभी को पसंद है, लेकिन अच्छे मेकअप से कहीं ज्यादा जरूरी ये बात होती है कि आप मेकअप को रिमूव करते हैं या नहीं और अगर करते हैं, तो किस तरीके से करते हैं। मेकअप को पूरी तरह से रिमूव करना एक मुश्किल काम है। अगर अच्छे से रिमूव न किया जाए तो मेकअप में मौजूद केमिकल स्किन को कई तरीकों से नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में मेकअप रिमूवर का चुनाव बहुत मायने रखता है। मेकअप रिमूवर केमिकल फ्री होने के साथ इतना कारगर होना चाहिए, जिससे मेकअप पूरे तरीके से साफ भी हो जाए और स्किन को ये नुकसान भी न पहुंचाएं।
मार्केट में मिलने वाले मेकअप रिमूवर और क्लींजर केमिकल युक्त होते हैं और बार बार इन्हें खरीदना जेब पर भारी भी पड़ता है। इसलिए घर बैठे खुद ही बनाएं अपना मेकअप रिमूवर जिससे ये ऑर्गेनिक, स्वच्छ, केमिकल फ्री हो और आपकी स्किन को रखे सॉफ्ट और साफ। आइए जानते हैं कि कैसे घर बैठे बनाएं अपना खुद का कस्टमाइज किया हुआ मेकअप रिमूवर-
यह भी पढ़ें- सर्दियों में Face Wash से जुड़ी 5 गलतियां बना देती हैं स्किन को डल और ड्राई, जानें क्या है सही तरीका
शहद और एलोवेरा जेल
शहद, एलो वेरा जेल, बादाम का तेल एक ही मात्रा में एक शीशी या डिब्बे में लें और इसका ढक्कन लगा कर तब तक शेक करें जब तक ये एक स्मूथ क्रीम जैसा न हो जाए। शहद एक एंटीसेप्टिक है और एंटी बैक्टीरियल भी है, जिससे स्किन पर मौजूद गंदगी और बैक्टीरिया साफ हो जाते हैं। एलोवेरा जेल स्किन को ठंडक पहुंचाता है और ये एंटी-इन्फ्लेमेटरी भी होता है। ये स्किन में नमी बरकरार रखता है। बादाम का तेल स्किन में नमी बनाए रखने के साथ स्किन को मुलायम बनाता है।
गुलाबजल और नारियल तेल
गुलाबजल, नारियल तेल, एलोवेरा जेल को शीशी में एक मात्रा में डालें और शेक करें। झटपट बनने वाला ये मेकअप रिमूवर स्किन की नमी बरकरार रखता है और स्किन को फ्रेश फील देता है।
बादाम का तेल और एसेंशियल ऑयल
बादाम के तेल में कुछ बूंदें लैवेंडर एसेंशियल ऑयल की डालें और इसे मेकअप रिमूवर की तरह इस्तेमाल करें। बादाम का तेल नमी बरकरार रखता है और स्किन को पोषण देता है। एसेंशियल ऑयल स्किन को नॉन टॉक्सिक नेचुरल महक के साथ स्किन को साफ करने में मदद करता है।
बेबी शैंपू और नारियल तेल
एक शीशी में गुनगुना पानी लें। इसमें बेबी शैंपू और नारियल तेल डालें और शेक करें। दूसरा डिब्बा लें, जिसमें कॉटन पैड डालें। इसके ऊपर तैयार रिमूवर को डालें और डिब्बा बंद कर दें। इंस्टेंट मेकअप रिमूवर रेडी है।
नॉन फोमिंग फेसवॉश और बादाम का तेल
एक शीशी में गुनगुना पानी लें। इसमें नॉन फोमिंग फेसवॉश और बादाम का तेल डालें। इसे अच्छे से मिक्स करें और मेकअप रिमूवर की तरह काम करें।
यह भी पढ़ें- ठंड में भी चांद सा चमकेगा आपका मुखड़ा, बस ऐसे करें ग्लिसरीन और गुलाब जल का इस्तेमाल
Disclaimer: इस लेख में बताए गए उपाय और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी के लिए हैं। इन्हें पेशेवर राय की तरह नहीं लिया जाना चाहिए। अपनी स्किन पर किसी भी नुस्खें या उपाय को आजमाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।