ठंड में भी चांद सा चमकेगा आपका मुखड़ा, बस ऐसे करें ग्लिसरीन और गुलाब जल का इस्तेमाल
सर्दियों में त्वचा को नरम मुलायम और चमकदार बनाए रखना चुनौती से भरा हो सकता है। इन दिनों हमारी त्वचा बेजान और रूखी हो जाती है। ऐसे में निखार को वापस लाने के लिए गुलाब जल और ग्लिसरीन (Glycerin-Rose Water Benefits) का इस्तेमाल एक बेहतरीन तरीका हो सकता है। यह न केवल आपकी त्वचा को पोषण देता है बल्कि सुंदर भी बनाता है।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। सर्दियों में सेहत के साथ-साथ अपनी त्वचा का भी विशेष ध्यान रखना पड़ता है। इस दौरान हमारी त्वचा बेजान और रूखी हो जाती है। ऐसे में लोग बाजार से महंगे-महंगे केमिकल युक्त प्रोडक्ट खरीर कर लाते हैं। इससे भी कुछ खास फर्क देखने को नहीं मिलता है। दरअसल इस मौसम में चलने वाली ठंडी हवाएं चेहरे से नमी को खत्म कर देती हैं। इसी कारण त्वचा बेजान हो जाती हैं। उनमें खिंचाव या फटने की समस्या देखने को मिलती है।
इन सबसे छुटकारा पाने के लिए आप कुछ घरेलू उपाय अपना सकती हैं। इससे आपको किसी भी प्रकार का कोई नुकसान भी नहीं होगा। आज हम आपको ठंड में चेहरे पर गुलाब जल और ग्लिसरीन लगाने के फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं विस्तार से-
स्किन को रखें हाइड्रेट
सर्दियों में अकसर लोग पानी पीना कम कर देते हैं। इससे डिहाइड्रेशन की समस्या हो जाती है। त्वचा के बेजान होने का एक कारण ये भी है शरीर में पानी की कमी होना। ऐसे में गुलाब जल त्वचा में नमी को बनाए रखने में मदद करेगा। इसमें नेचुरल हाइड्रेटिंग प्रॉपर्टीज होती हैं, जो त्वचा को रूखेपन से बचाती हैं। अगर आप गुलाब जल में ग्लिसरीन मिलाकर लगाती हैं ताे आपको दोगुना फायदा होगा।
यह भी पढ़ें: सर्दियों में भी चेहरे पर आएगा नूरानी निखार, इन Fruit Peels से बढ़ेगी त्वचा की रंगत
त्वचा में ताजगी लाता है
सर्दियों में स्किन पर गुलाब जल और ग्लिसरीन लगाने से चेहरे की ताजगी बनी रहती है। यह त्वचा को रिलैक्स करता है और ग्लोइंग बनाता है। आप रोजाना सोने से पहले इसे अपने चेहरे पर लगाकर ही सोएं। सुबह उठकर चेहरे को सादे पानी से धो लें। आपको कुछ ही दिनों में फर्क देखने को मिलेगा।
पिंपल्स से दिलाए छुटकारा
गुलाब जल में एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो मुंहासे और पिंपल्स को कम करते हैं। वहीं ग्लिसरीन त्वचा की डैमेज कोशिकाओं को रिपेयर करता है। यह फटी और खुरदरी त्वचा को ठीक करने में बेहद फायदेमंद है। कुल मिलाकर ये दोनों आपको नेचुरल ग्लो प्रदान करते हैं। इससे आपकी त्वचा ठंड में भी खिली-खिली दिखती है।
त्वचा की करे सफाई
ग्लिसरीन स्किन के रोमछिद्रों में जमी गंदगी को गहराई से साफ करने में मदद करता है। जिससे त्वचा फ्रेश और स्वस्थ दिखती है। वहीं गुलाब जल त्वचा पर होने वाले रैशेज और जलन को कम करने में सहायक है।
ऐसे करें इस्तेमाल
एक साफ बोतल में बराबर मात्रा में गुलाब जल और ग्लिसरीन मिलाकर रख लें। रोजाना सोने से पहले इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। थोड़ी देर तक हल्के हाथ से मसाज भी करें। सुबह सादे पानी से चेहरे को धो लें। इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।
यह भी पढ़ें: स्किन की हर समस्या से छुटकारा दिलाएगा Fish Oil, खूबसूरती के कायल हो जाएंगे लोग
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।