Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रिप का बना रहे हैं प्लान, तो स्किन केयर किट में जरूर रखें 5 चीजें, वरना बाद में मत कहना बताया नहीं

    ट्रैवल करते वक्त थकान, प्रदूषण और गंदगी के कारण स्किन की हालत खराब हो जाती है। इसलिए जरूरी है कि ट्रैवल करते वक्त आप अपने साथ एक स्किन केयर किट (Travel-Friendly Skincare Kit) रखें, जिसमें कुछ जरूरी चीजें हों। ये प्रोडक्ट्स स्किन को डैमेज होने से बचाते हैं और पूरी ट्रिप आपकी स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाए रखते हैं। 

    By Swati Sharma Edited By: Swati Sharma Updated: Sun, 22 Jun 2025 07:42 AM (IST)
    Hero Image

    ट्रिप पर साथ जरूर ले जाएं ये स्किन केयर प्रोडक्ट्स (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। ट्रैवल करना हर किसी को पसंद होता है, लेकिन बदलते मौसम, प्रदूषण और लंबे समय तक बाहर रहने की वजह से त्वचा पर बुरा असर पड़ सकता है। इसलिए सफर के दौरान स्किन का खास ध्यान (Travel Skincare Tips) रखना जरूरी होता है। हालांकि, बाहर जाते वक्त अपने साथ स्किन केयर की हर चीज को कैरी करना मुश्किल हो जाता है, लेकिन कुछ चीजों को अपने छोटे से किट में जरूर रखना चाहिए। अगर आप भी ट्रैवल प्लान बना रहे हैं, तो अपनी स्किन केयर किट में ये 5 जरूरी चीजें (Travel-Friendly Skincare Kit) जरूर शामिल कर लें, ताकि आपकी त्वचा हेल्दी और ग्लोइंग बनी रहे।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सनस्क्रीन (Sunscreen)  

    धूप और यूवी किरणों से त्वचा को बचाने के लिए सनस्क्रीन सबसे जरूरी है। चाहे आप बीच पर हों या हिल स्टेशन पर, सनस्क्रीन लगाना न भूलें। ध्यान रखें कि SPF 50+ वाला सनस्क्रीन ही चुनें। हर 3-4 घंटे में सनस्क्रीन दोबारा लगाएं। अगर आप स्विमिंग कर रहे हैं, तो वॉटरप्रूफ सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें। इस बात का भी ध्यान रखें कि सिर्फ चेहरे पर ही नहीं, बल्कि बॉडी पर भी सनस्क्रीन लगाएं।  

     

    मॉइश्चराइजर (Moisturizer)  

    ट्रैवल के दौरान हवा, धूप और एसी की वजह से त्वचा रूखी हो सकती है। इसलिए एक अच्छा मॉइश्चराइजर साथ रखें। अपने लिए हाइड्रेटिंग मॉइश्चराइजर चुनें, जिसमें एलोवेरा या हयालूरोनिक एसिड हो। साथ ही, सुबह के साथ-साथ रात को सोने से पहले मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं।  

    यह भी पढ़ें: घूमने वालों की पहली पसंद क्‍यों बन रहा Naked Flying? कुछ तो है खास, जिसने ट्रैवलर्स को बनाया दीवाना

     

    फेस वाइप्स (Face Wipes)  

    लंबे ट्रैवल में चेहरे को साफ रखने के लिए फेस वाइप्स बहुत कारगर साबित होते हैं। इसलिए माइल्ड और अल्कोहल-फ्री वाइप्स चुनें। ये त्वचा से गंदगी और एक्सट्रा ऑयल हटाने में मदद करते हैं।  

     

    लिप बाम (Lip Balm)  

    हवा और धूप की वजह से होंठ फटने लगते हैं। इसलिए लिप बाम स्किन केयर किट का जरूरी हिस्सा है। ध्यान रखें कि आपके लिप बाम में भी SPF जरूर हो। साथ ही, जब भी होंठ ड्राई लगे, तो लिप बाम जरूर लगाएं।  

     

    मिनी फेस मिस्ट (Face Mist) 

    ट्रैवल के दौरान स्किन को फ्रेश और हाइड्रेटेड रखने के लिए फेस मिस्ट बहुत फायदेमंद होता है। इसके लिए गुलाब जल या एलो वेरा मिस्ट का इस्तेमाल करें। फेस मिस्ट से आप चेहरा थका हुआ कम दिखेगा, जिससे ट्रिप के दौरान फोटोज में आप हमेशा फ्रेश नजर आएंगे।