आपकी Makeup Kit में भी हैं ये 5 चीजें, तो तुंरत दिखा दें बाहर का रास्ता; वरना बाद में पड़ेगा पछताना
मेकअप आपकी खूबसूरती को निखारने का सबसे आसान तरीका है लेकिन क्या होगा अगर यही मेकअप आपकी त्वचा के लिए खतरा बन जाए? जी हां आपकी मेकअप किट में मौजूद कुछ चीजें धीरे-धीरे आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती हैं जिससे आपको स्किन प्रॉब्लम्स एलर्जी और यहां तक कि इंफेक्शन भी हो सकता है। आइए आज आपको इससे जुड़ी जरूरी बातों (Makeup Kit Tips) के बारे में बताते हैं।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Makeup Kit Tips: अगर आप रोजाना मेकअप करती हैं, तो आपकी मेकअप किट में कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स जरूर होंगे, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आपकी किट में कुछ ऐसे प्रोडक्ट्स भी हो सकते हैं जो आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं?
जी हां, कुछ मेकअप प्रोडक्ट्स आपकी त्वचा के लिए हानिकारक हो सकते हैं, और इन्हें तुरंत बाहर करने की जरूरत होती है। चलिए जानते हैं वे कौन-सी 5 चीजें (Toxic Makeup) हैं जिन्हें आपकी मेकअप किट से बाहर करना ही बेहतर होगा।
एक्सपायर्ड मेकअप प्रोडक्ट्स
मेकअप प्रोडक्ट्स की भी एक एक्सपायरी डेट होती है, लेकिन अक्सर लोग इसे नजरअंदाज कर देते हैं। एक्सपायर्ड प्रोडक्ट्स न केवल आपकी त्वचा पर ठीक से काम नहीं करते, बल्कि वे स्किन एलर्जी, रैशेज और इन्फेक्शन का कारण भी बन सकते हैं। इसलिए समय-समय पर अपनी किट में रखे प्रोडक्ट्स की एक्सपायरी डेट चेक करते रहें और पुरानी चीजों को बाहर कर दें।
टूटा हुआ या गंदा मेकअप ब्रश
क्या आपने कभी सोचा है कि आपके गंदे मेकअप ब्रश में कितनी धूल, बैक्टीरिया और पुराना मेकअप जमा होता रहता है? ये बैक्टीरिया आपके चेहरे पर मुहांसे और इन्फेक्शन पैदा कर सकते हैं। अगर आपका ब्रश बहुत पुराना, टूटा हुआ या गंदा हो गया है, तो उसे तुरंत बदल दें और नियमित रूप से ब्रश को साफ करें।
यह भी पढ़ें- दूसरों के साथ करते हैं मेकअप और स्किन केयर प्रोडक्ट शेयर? तो अपनी ही त्वचा को नुकसान पहुंचा रहे हैं आप
सूखी हुई मस्कारा और लिक्विड लाइनर
मस्कारा और लिक्विड लाइनर का ड्राई हो जाना एक आम समस्या है, लेकिन इसे दोबारा इस्तेमाल करने की कोशिश करना आपकी आंखों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। ड्राई हो चुके मस्कारा में बैक्टीरिया पनप सकते हैं जो आंखों में इन्फेक्शन का कारण बन सकते हैं। इसलिए अगर आपका मस्कारा सूख गया है, तो उसे फेंक देना ही बेहतर होगा।
बहुत पुरानी लिपस्टिक या लिप बाम
लिपस्टिक और लिप बाम का भी एक एक्सपायरी टाइम होता है और अगर ये बहुत पुराने हो गए हैं तो इनका इस्तेमाल आपके होंठों को नुकसान पहुंचा सकता है। पुरानी लिपस्टिक में बैक्टीरिया जमा हो सकते हैं, जिससे होंठ फट सकते हैं या जलन हो सकती है। अगर आपकी लिपस्टिक की स्मेल या टेक्सचर बदल गया है, तो उसे तुरंत बाहर कर दें।
बिना ब्रांड का या घटिया क्वालिटी का मेकअप
सस्ते और बिना ब्रांड वाले मेकअप प्रोडक्ट्स आपकी त्वचा के लिए बेहद हानिकारक हो सकते हैं। इनमें हानिकारक केमिकल्स होते हैं, जो एलर्जी, खुजली और अन्य स्किन प्रॉब्लम्स का कारण बन सकते हैं। हमेशा अच्छे और विश्वसनीय ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स का ही इस्तेमाल करें और लो क्वालिटी वाले प्रोडक्ट्स को तुरंत अलविदा कहें।
कैसे बनाएं अपनी मेकअप किट को सेफ?
- हर 6 महीने में अपनी मेकअप किट की सफाई करें और एक्सपायर्ड चीजों को बाहर निकालें।
- मेकअप ब्रश और ब्लेंडर को नियमित रूप से धोएं।
- ऑर्गेनिक और अच्छी क्वालिटी वाले मेकअप प्रोडक्ट्स का ही इस्तेमाल करें।
- अपने मेकअप को शेयर करने से बचें, खासकर लिपस्टिक और आई प्रोडक्ट्स।
- नई चीजें खरीदने से पहले टेस्ट करें कि वे आपके स्किन टाइप से सूट करती हैं या नहीं।
यह भी पढ़ें- नाखूनों को खूबसूरत बनाने के लिए ट्राई करने वाले है जेल या एक्रेलिक नेल्स, तो जानें क्या है ज्यादा बेहतर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।