Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नाखूनों को खूबसूरत बनाने के लिए ट्राई करने वाले है जेल या एक्रेलिक नेल्स, तो जानें क्या है ज्यादा बेहतर

    लोग तरह-तरह के फैशन ट्रेंड्स अपनाते हैं जिससे उनके लुक में निखार आए और वो सबसे अलग दिखें। इसी क्रम में आजकल फैशन में नेल आर्ट काफी ट्रेडिंग है। नाखून को अलग-अलग तरीके से सजा कर उन्हें खूबसूरत शेप और एसेसरीज से सजाना बहुत पसंद किया जा रहा है। जेल नेल और एक्रेलिक नेल इन्हीं में से हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से।

    By Jagran News Edited By: Harshita Saxena Updated: Sat, 18 Jan 2025 08:47 AM (IST)
    Hero Image
    जेल या एक्रेलिक नेल्स, क्या है ज्यादा बेहतर (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। नाखून को खूबसूरत बनाने का ट्रेंड इन दिनों तेजी से बढ़ रहा है। इसकी वजह से ब्यूटी और मेकअप जगत लगातार आ रहे ट्रेंड्स इस बात का सबूत है कि शरीर के इस छोटे से हिस्से में लोग कितने भी पैसे और समय खर्च करने के लिए तैयार हैं। खूबसूरत लंबे पॉलिश हुए साफ नाखून आपकी खूबसूरती को बढ़ाते हैं। कुछ लोग घर बैठे ही फाइल और शेप देकर मैनीक्योर कर लेते हैं, तो वहीं कुछ खास पार्लर जा कर मैनीक्योर कराना पसंद करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैनीक्योर ही नहीं बल्कि नाखून की खूबसूरती बढ़ाने के लिए आजकल नेल एक्सटेंशन, नेल आर्ट और जेल मैनीक्योर जैसे कई नए फैशन ट्रेंड्स भी मार्केट में आ गए हैं। यही कारण है कि आजकल सिर्फ नाखून के लिए अलग से नेल एक्सपर्ट अपना खुद का नेल सेलोन खोल रहे हैं। इसमें नाखून से संबंधित सभी सर्विसेस दी जाती है। सामान्य नेल पॉलिश तो सभी घर बैठे लगा लेते हैं, लेकिन अगर लंबे समय तक नेल पॉलिश और नाखून के अच्छे शेप में रखना है, तो लोग आजकल जेल नेल या एक्रेलिक नेल के ट्रेंड को अपना रहे हैं।

    यह भी पढ़ें-  हर तीन से चार दिन में बदल कर पहनें SOCKS, नुकसान जानकर रह जाएंगे हैरान

    क्या है जेल नेल्स (Gel Nails) का ट्रेंड?

    जेल नेल में पेंट को यूवी लैंप से क्योर कर के सुखा कर हार्ड किया जाता है। क्यूरिंग का मतलब है कि लिक्विड पेंट यूवी लाइट से एनर्जी लेकर ऐसा केमिकल रिएक्शन करता है, जिससे लिक्विड सॉलिड में बदल जाता है। जेल नेल में दो अलग तरह के जेल का इस्तेमाल किया जाता है, पहला सॉफ्ट जेल और दूसरा हार्ड जेल। सॉफ्ट जेल असल में सॉफ्ट नहीं होता है, बल्कि ये नेचुरल नाखून से आसानी से जेल कर जाता है और इसे एसिटोन में सोखा कर घर में ही निकाला जा सकता है। यह 2 से 3 हफ्ते तक टिकता है। यह नाखून पर दबाव नहीं डालता है।

    वहीं हार्ड जेल नेल को एसिटोन में सोखा कर निकाला नहीं जा सकता है। हार्ड जेल नेल वजन में हल्के होते हैं, ये लंबे समय तक टिकते हैं और इससे लंबे या किसी भी शेप के नेल एक्सटेंशन किए जा सकते हैं। यह एक प्रोफेशनल ही लगा सकते हैं और अगर ये नेल बेड छोड़ने लगे तब इसे निकालने के लिए भी प्रोफेशनल की ही मदद लेनी पड़ती है। इसे नाखून पर परफेक्ट तरीके से शेप देने के बाद 30 से 120 सेकेंड तक यूवी या एलईडी लाइट में सॉलिड किया जाता है।

    क्या है एक्रेलिक नेल?

    एक्रेलिक नेल एक प्रकार का आर्टिफिशियल नेल है, जिसमें असली नाखून को फाइल कर के खुरदुरा किया जाता है जिसके ऊपर एक्रेलिक नेल को चिपकाया जाता है। इससे नेचुरल नाखून पतले और कमजोर होते हैं। एक्रेलिक नेल को निकालने के लिए एसिटोन में हाथ भिगो कर रखना पड़ता है, जिससे स्किन खराब होती है।

    जेल टिप्स या एक्रेलिक, क्या है बेहतर

    जेल नेल की तुलना में एक्रेलिक नेल को निकालना मुश्किल होता है और ये असली नाखून को निकलते समय ज्यादा नुकसान भी पहुंचाता है। इस हिसाब से जेल नेल ज्यादा बेहतर है। जेल नेल की तुलना में एक्रेलिक नेल ज्यादा मजबूत होता है।

    यह भी पढ़ें-  सर्दियों में ऑयली स्किन का ऐसे रखेंगे ख्याल, तो ठंड में भी मिलेगी चमकती और दमकती त्वचा