Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरों के साथ करते हैं मेकअप और स्किन केयर प्रोडक्ट शेयर? तो अपनी ही त्वचा को नुकसान पहुंचा रहे हैं आप

    Updated: Tue, 28 Jan 2025 10:41 AM (IST)

    क्या आप भी अपने दोस्तों या बहन के साथ मेकअप शेयर (Sharing Makeup Risks) करने में कोई हर्ज नहीं समझते? अगर हां तो जान लीजिए कि आप अपनी स्किन को कैसे नुकसान पहुंचा रहे हैं। मेकअप और स्किन केयर प्रोडक्ट्स शेयर करने से स्किन इन्फेक्शन का रिस्क काफी बढ़ जाता है। आइए इस बारे में और विस्तार से इस आर्टिकल में जानते हैं।

    Hero Image
    आप भी करते हैं अपनी बहन या दोस्त के साथ मेकअप शेयर? (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Sharing Makeup Risks: शेयरिंग केयरिंग का पर्याय बन गया है, लेकिन कुछ चीजें ऐसी होती हैं जिन्हें शेयर नहीं किया जाना चाहिए। इनमें से एक है मेकअप और स्किन केयर प्रोडक्ट्स।

    हो सकता है कि आप सोचें कि थोड़ा-सा मेकअप या लिपस्टिक शेयर करने से क्या फर्क पड़ता है, लेकिन यह आपके लिए कई तरह की समस्याएं पैदा कर सकता है। आइए जानते हैं कि मेकअप और स्किन केयर प्रोडक्ट्स शेयर करने से आपकी त्वचा को कैसे नुकसान (Skincare Product Sharing Effects) पहुंच सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैक्टीरिया का इन्फेक्शन 

    • स्किन इन्फेक्शन- जब आप किसी और के साथ मेकअप प्रोडक्ट्स शेयर करते हैं, तो आपके चेहरे पर बैक्टीरिया और अन्य हानिकारक माइक्रोऑर्गेनिजम्स का इन्फेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है। यह मुंहासों, पिंपल्स और अन्य त्वचा की समस्याओं का कारण बन सकते हैं।
    • आंखों में इन्फेक्शन- आंखों के मेकअप जैसे मस्कारा, आईलाइनर आदि को शेयर करने से आंखों में इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। यह बैक्टीरिया की वजह से होने वाला एक गंभीर संक्रमण हो सकता है।
    • होंठों में इन्फेक्शन- लिपस्टिक, लिप ग्लॉस आदि को शेयर करने से होंठों में छाले, फ्लू और अन्य इन्फेक्शन हो सकते हैं।

    स्किन एलर्जी

    • अलग-अलग स्किन टाइप- हर व्यक्ति की त्वचा अलग होती है। किसी व्यक्ति के लिए सूटेबल प्रोडक्ट दूसरे व्यक्ति के लिए एलर्जी का कारण बन सकता है।
    • केमिकल रिएक्शन- अलग-अलग प्रोडक्ट्स में अलग-अलग केमिकल होते हैं। जब ये केमिकल आपकी त्वचा के संपर्क में आते हैं, तो उनमें रिएक्शन हो सकती है जिससे त्वचा में रेडनेस, खुजली और सूजन हो सकती है।

    त्वचा की अन्य समस्याएं

    • पिग्मेंटेशन- कुछ मेकअप प्रोडक्ट्स में ऐसे तत्व होते हैं, जो त्वचा को काला कर सकते हैं। अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति से मेकअप प्रोडक्ट शेयर करते हैं, जिसकी त्वचा का रंग आपसे अलग है तो आपकी त्वचा पर काले धब्बे पड़ सकते हैं।
    • त्वचा का रूखापन- कुछ मेकअप प्रोडक्ट्स त्वचा को रूखा बना सकते हैं। अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति से मेकअप प्रोडक्ट शेयर करते हैं, जिसकी त्वचा आपकी त्वचा से ज्यादा ऑयली है तो आपकी त्वचा रूखी हो सकती है।

    यह भी पढ़ें: क्या रोज Makeup लगाने से डैमेज हो सकती है स्किन? जानें कितनी देर तक इसे लगाकर रखना है सेफ

    क्यों न करें मेकअप और स्किन केयर प्रोडक्ट्स शेयर?

    • स्वास्थ्य के लिए खतरा- मेकअप और स्किन केयर प्रोडक्ट्स शेयर करने से आपकी त्वचा के साथ-साथ आपकी आंखों और होंठों की सेहत भी खराब हो सकती है।
    • त्वचा की समस्याएं- यह मुंहासों, पिंपल्स, एलर्जी, पिग्मेंटेशन और अन्य त्वचा की समस्याओं का कारण बन सकता है।
    • ज्यादा महंगा नहीं- अगर आपको लगता है कि स्किन केयर और मेकअप प्रोडक्ट्स ज्यादा महंगे हैं, तो ऐसा नहीं है। बाजार में हर प्राइस रेज के प्रोडक्ट्स आपको मिल जाएंगे। इसलिए अपने बजट और स्किन के हिसाब से आप प्रोडक्ट्स चुन सकते हैं। 

    कैसे रखें अपनी त्वचा को सुरक्षित? (Makeup Hygiene Tips)

    • अपने खुद के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें- हमेशा अपने खुद के मेकअप और स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें।
    • प्रोडक्ट्स को साफ रखें- अपने मेकअप प्रोडक्ट्स और ब्रश को नियमित रूप से साफ करें।
    • एक्सपायरी डेट चेक करें- एक्सपायरी डेट के बाद के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल न करें।
    • डर्मेटोलॉजिस्ट से सलाह लें- अगर आपको कोई त्वचा की समस्या है तो डर्मेटोलॉजिस्ट से सलाह लें।

    ये टिप्स भी हैं मददगार

    • सैंपल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें- किसी भी नए प्रोडक्ट को खरीदने से पहले जान लें कि वह आपकी स्किन के लिए सही है या नहीं। इसके लिए आप सैंपल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
    • मेकअप स्टोर पर जाकर प्रोडक्ट्स ट्राई करें- मेकअप स्टोर पर जाकर अलग-अलह प्रोडक्ट्स को ट्राई कर सकते हैं और अपनी त्वचा के लिए सबसे अच्छा प्रोडक्ट चुन सकते हैं।
    • ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें- ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स में हानिकारक केमिकल नहीं होते हैं, इसलिए ये आपकी त्वचा के लिए सुरक्षित होते हैं।

    यह भी पढ़ें: नेचुरली हटाना चाहते हैं चेहरे पर लगा मेकअप, तो ट्राई करें ये 5 होममेड रिमूवर

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।