Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चावल के आटे से बने 4 फेस पैक्स से मिलेगी ग्लोइंग और बेदाग त्वचा, आप भी करके देखें ट्राई

    Updated: Tue, 26 Nov 2024 02:18 PM (IST)

    चेहरे को बिल्कुल फ्लॉलेस और ग्लोइंग बनाना चाहती हैं तो आज हम आपको इसका एक असरदार उपाय बताने वाले हैं। हम बात कर रहे हैं चावल के आटे की। चावल का आटा चेहरे के दाग-धब्बों को हल्का करने और उसे ग्लोइंग बनाने में मदद करता है। आइए जानें चावल के आटे से बनने वाले फेस पैक्स (Rice Flour Face Packs) के बारे में।

    Hero Image
    चावल के आटे से आएगा चेहरे पर निखार (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Rice Flour Beauty Tips: आजकल हर कोई चाहता है कि उसकी त्वचा चमकदार रहे और दाग-धब्बों से मुक्त हो। इसके लिए मार्केट में ढेर सारे महंगे प्रोडक्ट्स भी मौजूद हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी रसोई में मौजूद चावल का आटा भी आपकी त्वचा के लिए किसी वरदान से कम नहीं है? जी हां, चावल के आटे को आप अपनी ब्यूटी सीक्रेट (Beauty Secret for Glowing Skin) बना सकती हैं, जिससे आपके चेहरे के दाग-धब्बे हल्के होंगे और निखार आएगा। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन और मिनरल्स त्वचा को स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाते हैं। आइए जानें चावल के आटे से बनने वाले फेस पैक्स (Rice Flour Face Packs) के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चावल के आटे के फायदे क्या हैं?

    • त्वचा को साफ करता है- चावल का आटा त्वचा की गंदगी और एक्स्ट्रा तेल को सोखने में मदद करता है, जिससे त्वचा साफ और मुलायम हो जाती है।
    • रंग को निखारता है- इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट त्वचा को डैमेज होने से बचाते हैं और रंग को निखारते हैं।
    • मुहांसों को कम करता है- चावल का आटा एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है, जो मुहांसों को कम करने और त्वचा को शांत करने में मदद करता है।
    • दाग-धब्बों को हल्का करता है- नियमित रूप से चावल के आटे का इस्तेमाल करने से दाग-धब्बे धीरे-धीरे हल्के पड़ जाते हैं।
    • त्वचा को मॉइस्चराइज करता है- चावल का आटा त्वचा को हाइड्रेट रखता है और उसे रूखा होने से बचाता है।

    यह भी पढ़ें: चावल के पानी से घर पर बनाएं टोनर, कुछ ही दिनों में मिलेगी मुलायम कोरियन ग्लास स्किन!

    चावल के आटे के फेस पैक कैसे बनाएं?

    आप चावल के आटे को अन्य प्राकृतिक चीजों के साथ मिलाकर अलग-अलग तरह के फेस पैक बना सकते हैं।

    1. चावल का आटा और दही- दही में लैक्टिक एसिड होता है, जो त्वचा को एक्सफोलिएट करता है। चावल के आटे और दही को मिलाकर एक पेस्ट बना लें और चेहरे पर लगाएं।
    2. चावल का आटा और शहद- शहद में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो मुहांसों से लड़ने में मदद करते हैं। चावल के आटे और शहद को मिलाकर एक पेस्ट बना लें और चेहरे पर लगाएं।
    3. चावल का आटा और टमाटर- टमाटर में लाइकोपीन होता है, जो त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाता है। चावल के आटे और टमाटर के रस को मिलाकर एक पेस्ट बना लें और चेहरे पर लगाएं।
    4. चावल का आटा और मुल्तानी मिट्टी- मुल्तानी मिट्टी त्वचा को ऑयल फ्री रखती है। चावल के आटे और मुल्तानी मिट्टी को मिलाकर एक पेस्ट बना लें और चेहरे पर लगाएं।

    चावल के आटे का फेस पैक लगाने का तरीका क्या है?

    • चेहरे को अच्छी तरह साफ कर लें।
    • तैयार किए गए फेस पैक को चेहरे पर पतली परत में लगाएं।
    • 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें।
    • ठंडे पानी से धो लें।
    • हफ्ते में 1-2 बार इस फेस पैक का इस्तेमाल करें।

    किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

    • चावल के आटे से बने फेस पैक का पहले पैच टेस्ट कर लें और अगर एलर्जी हो, तो इसका इस्तेमाल न करें।
    • अगर आपको कोई त्वचा संबंधी समस्या है तो डॉक्टर की सलाह लें।
    • फेस पैक को आंखों के आसपास न लगाएं।

    यह भी पढ़ें: सोने से पहले फॉलो करें 5 Step Skin Care Routine, हर सुबह चेहरे पर दिखेगी चांद जैसी रौनक