Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिर में होने वाली खुजली सिर्फ डैंड्रफ है या स्कैल्प सोरायसिस का संकेत? इन लक्षणों से लगाएं पता

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 01:23 PM (IST)

    क्या आप जानते हैं सिर में खुजली और सफेद फ्लेक्स के पीछे सिर्फ डैंड्रफ (Dandruff) ही नहीं स्कैल्प सोरायसिस भी जिम्मेदार हो सकता है। हालांकि कुछ लक्षणों पर ध्यान देकर आप इसका पता लगा सकते हैं। आइए जानते हैं कि स्कैल्प सोरायसिस (Scalp Psoriasis) और डैंड्रफ के लक्षण कैसे होते हैं।

    Hero Image
    कैसे होते हैं स्कैल्प सोरायसिस और डैंड्रफ के लक्षण (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। डैंड्रफ (Dandruff) एक बेहद आम समस्या है, जिससे कई लोग परेशान रहते हैं। इसके कारण सिर में खुजली और सफेद फ्लेक्स स्कैल्प पर जमा हो जाते हैं, जो कई बार शर्मिंदगी की वजह भी बनते हैं। लेकिन कुछ मामलों में सिर में होने वाली खुजली मामूली डैंड्रफ न होकर स्कैल्प सोरायसिस (Scalp Psoriasis) भी हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां, स्कैल्प सोरायसिस के लक्षण भी काफी हद तक डैंड्रफ जैसे ही होते हैं, जिसके कारण लोग कन्फ्यूज हो जाते हैं। लेकिन स्कैल्प सोरायसिस की पहचान करके इलाज करवाना जरूरी है, वरना परेशानी बढ़ने लगती है। आइए जानते हैं किन लक्षणों की मदद से डैंड्रफ और स्कैल्प सोरायसिस की पहचान कर सकते हैं।

    डैंड्रफ क्या होता है?

    डैंड्रफ एक कॉमन कंडीशन है, जो आमतौर पर ऑयली स्कैल्प के कारण होती है। इस कंडीशन में स्कैल्प के डेड सेल्स जल्दी निकलते हैं और उनके कारण सिर में खुजली होती है।

    • डैंड्रफ कैसा दिखता है- डैंड्रफ के फ्लेक्स आमतौर पर सफेद या हल्के पीले रंग के, छोटे और ऑयली होते हैं। ये आपके बालों और कंधों पर गिरते दिखाई देते हैं।
    • खुजली- इसमें सिर में खुजली होती है, लेकिन यह आमतौर पर दर्दनाक नहीं होती।
    • कारण- डैंड्रफ की समस्या आती-जाती रहती है। यह मौसम, तनाव, हार्मोनल बदलाव, गलत हेयर प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल या सिर की सफाई न करने पर बढ़ सकती है और सही देखभाल से कम हो सकती है। यह सिर्फ स्कैल्प तक ही सीमित रहती है और शरीर के अन्य हिस्सों में नहीं फैलती।

    स्कैल्प सोरायसिस क्या है?

    स्कैल्प सोरायसिस एक क्रॉनिक ऑटोइम्यून डिजीज है। इसमें शरीर का इम्यून सिस्टम गलती से हेल्दी स्किन सेल्स पर हमला कर देती है।

    • कैसे दिखते हैं- इसमें मोटी, चांदी जैसी सफेद स्केल्स दिखाई देती हैं। ये फ्लेक्स डैंड्रफ की तुलना में ज्यादा मोटे और चिपकने वाले होते हैं। नीचे की त्वचा लाल और सूजी हुई दिख सकती है
    • खुजली और दर्द- इसमें तेज खुजली हो सकती है। खुजली इतनी ज्यादा हो सकती है कि उस जगह से खून निकलने लगे। यह दर्दनाक भी हो सकता है और सिर में जलन महसूस हो सकती है।
    • लक्षण- यह एक लंबे समय तक चलने वाली बीमारी है। इसके लक्षण बिगड़ते और सुधरते रहते हैं, लेकिन पूरी तरह से अक्सर गायब नहीं होते।
    • फैल सकता है- यह सिर्फ स्कैल्प तक सीमित नहीं रहता। यह माथे, गर्दन, कान के पीछे और शरीर के अन्य हिस्सों जैसे कोहनी, घुटने, पीठ आदि पर भी दिखाई दे सकता है।
    • कारण- इसका मुख्य कारण इम्यून सिस्टम की वजह से होता है। यह जेनेटिक भी हो सकता है। यह डैंड्रफ की तरह लाइफस्टाइल या हाइजीन से सीधे जुड़ा नहीं है और न ही यह संक्रामक है।

    यह भी पढ़ें- पतले होते बालों के लिए रामबाण है मेथी का तेल, बेहतर रिजल्ट के लिए इस तरीके से करें इस्तेमाल

    यह भी पढ़ें- हेयर फॉल ही नहीं, डैंड्रफ की समस्या भी दूर करेगा घर पर बना Hair Oil, चंद दिनों में दिखने लगेगा असर