पतले होते बालों के लिए रामबाण है मेथी का तेल, बेहतर रिजल्ट के लिए इस तरीके से करें इस्तेमाल
मेथी बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है। इससे बना तेल बालों को मजबूत बनाता है और हेयर फॉल कम करने में मदद करता है। अगर आप भी बाल झड़ने से परेशान हैं, ...और पढ़ें

Hair Fall का रामबण इलाज है मेथी (Picture Courtesy: Freepik)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। अगर आपके बाल भी काफी ज्यादा टूट रहे हैं या रूखे हो गए हैं, तो मेथी का तेल आपके बालों के लिए रामबाण साबित हो सकता है। मेथी बालों को मजबूत, घना और स्वस्थ बनाए रखने के लिए एक प्राकृतिक उपाय है (Methi Oil to Stop Hair Fall)। इसमें प्रोटीन, निकोटिनिक एसिड, लेसिथिन और आयरन जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो बालों के झड़ने को रोकते हैं, उनकी ग्रोथ बढ़ाते हैं और स्कैल्प को मजबूत बनाते हैं। आइए जानें बालों को मजबूत और हेल्दी बनाए रखने के लिए मेथी का तेल कैसे बना सकते हैं और बेहतर परिणाम के लिए इसे कैसे इस्तेमाल करें।
मेथी का तेल कैसे बनाएं?
मेथी का तेल बालों का झड़ना कम करता है। इसे लगाने से डैंड्रफ और खुजली से राहत देता है। मेथी बालों को नेचुरली काला और घना बनाता है। यह तेल स्कैल्प को हाइड्रेट भी करता है और रूसी को खत्म करता है।
सामग्री:
- 1 कप मेथी के दाने
- 1 कप नारियल का तेल या सरसों का तेल
बनाने की विधि:
- सबसे पहले मेथी के दानों को रातभर के लिए पानी में भिगोकर रख दें। इससे उनमें मौजूद पोषक तत्व आसानी से तेल में मिल जाएंगे।
- अगले दिन भीगी हुई मेथी को पानी से निकालकर पीस लें और एक महीन पेस्ट तैयार कर लें।
- एक पैन में नारियल या सरसों का तेल गर्म करें। तेल हल्का गुनगुना होने पर इसमें मेथी का पेस्ट डालें।
- इसे लगभग 5-7 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं। जब तेल का रंग हल्का बदलने लगे और मेथी की खुशबू आने लगे, तो गैस बंद कर दें।
- तेल को ठंडा होने दें, फिर एक साफ कपड़े या छलनी से छान लें। इस तेल को एक एयरटाइट शीशी में भरकर रखें। यह तेल 2-3 महीने तक चल सकता है।
मेथी के तेल को बालों पर लगाने का तरीका
सीधे तेल का इस्तेमाल
- मेथी के तेल को हल्का गर्म करें और इसे स्कैल्प पर उंगलियों से मसाज करके लगाएं।
- 30 मिनट से 1 घंटे तक लगा रहने दें, फिर माइल्ड शैम्पू से बाल धो लें।
मेथी तेल और दही का हेयर मास्क
- 2 चम्मच मेथी का तेल और 2 चम्मच दही मिलाकर पेस्ट बना लें।
- इसे बालों और स्कैल्प पर लगाकर 30 मिनट बाद धो लें। यह मास्क बालों को सॉफ्ट और शाइनी बनाता है।
मेथी तेल और एलोवेरा जेल
- मेथी के तेल में एलोवेरा जेल मिलाकर लगाने से बालों की जड़ें मजबूत होती हैं और डैंड्रफ दूर होता है।
यह भी पढ़ें: हेयर फॉल के कारण बाल दिखने लगे हैं पतले, तो इन 5 तरीकों से करें मेथी का इस्तेमाल

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।