Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चेहरे की खोई रंगत लौटाने के लिए लगाएं दही से बने 5 फेस पैक, दाग-धब्बों की भी हो जाएगी छुट्टी

    गर्मी में त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है। दही में लैक्टिक एसिड होता है जो डेड सेल्स हटाने टैनिंग कम करने और मॉइस्चराइज करने में मदद करता है। दही से बने कुछ फेस पैक चेहरे को नेचुरली ग्लोइंग बनाने में मदद करते हैं। आइए जानें दही से बनने वाले फेस पैक्स के बारे में।

    By Swati Sharma Edited By: Swati Sharma Updated: Fri, 06 Jun 2025 08:07 AM (IST)
    Hero Image
    गर्मियों में लगाएं दही से बने ये फेस पैक्स (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। गर्मी के मौसम में स्किन रूखी, बेजान और मुरझाई हुई नजर आने लगती है। तेज धूप, पसीना और प्रदूषण के कारण एक्ने और डलनेस की समस्या हो सकती है। इसलिए इस मौसम में स्किन केयर में ऐसी चीज को शामिल करना चाहिए, जो इन सभी परेशानियों को एक साथ टारगेट कर सके। दही एक ऐसा ही प्रोडक्ट है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, दही में मौजूद लैक्टिक एसिड स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है। यह स्किन के डेड सेल्स साफ करने, टैनिंग हटाने और मॉइश्चराइज करने में काफी कारगर होता है। इसलिए गर्मी में दही से बने फेस पैक लगाना काफी फायदेमंद होता है। आइए जानते हैं गर्मियों में दही के फेस पैक कैसे बनाएं।

    दही और शहद का फेस पैक

    इस फेस पैक को बनाने के लिए दो चम्मच दही में एक चम्मच शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट पानी से धो लें। इससे स्किन के डेड सेल्स साफ होते हैं और त्वचा मॉइश्चराइज भी होती है। इसलिए दही के इस्तेमाल से स्किन पर नेचुरल चमक आती है। इतना ही नहीं, शहद में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण मुंहासों को भी कम करता है।

    यह भी पढ़ें: हफ्ते में दो दिन चेहरे पर लगाएं इन 3 घरेलू चीजों का लेप, कील-मुहांसों की समस्या होने लगेगी दूर

    दही और बेसन का फेस पैक

    दो चम्मच दही में एक चम्मच बेसन मिलाएं और पूरे चेहरे पर लगाएं। इस पैक को 15-20 मिनट बाद हल्के हाथों से रगड़कर छुड़ा लें और पानी से चेहरा साफ कर लें। यह फेस पैक स्किन के डेड सेल्स को हटाकर ग्लो बढ़ाता है। इससे ऑयल कंट्रोल भी होता है और यह पोर्स को टाइट करता है। बेसन और दही का फेस पैक टैनिंग कम करने में भी काफी कारगर है।

    दही और हल्दी का फेस पैक

    आधी चम्मच हल्दी और दो चम्मच दही मिलाकर यह फेस पैक बनाएं। इसे चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें। हल्दी में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो दाग-धब्बों को कम करते हैं और स्किन इन्फेक्शन के रिस्क को भी कम करता है। साथ ही, इस फेस पैक से स्किन की रंगत में भी निखार आता है।

    दही और नींबू का फेस पैक

    आधी चम्मच नींबू और दो चम्मच दही मिलाकर यह फेस पैक बनाएं। इसे चेहरे पर लगाकर 15 मिनट सूखने दें और फिर पानी से धो लें। इस फेस पैक से टैनिंग कम होती है और रंगत में निखार आता है।

    दही और एलोवेरा का फेस पैक

    दो चम्मच दही और एक चम्मच एलोवेरा जेल मिलाकर यह फेस पैक बनाएं और चेहरे पर लगाकर 15 मिनट बाद धो लें। ऐलोवेरा और दही, दोनों ही स्किन को ठंडक देते हैं और सनबर्न से राहत दिलाते हैं। एलोवेरा स्किन को हाइड्रेट भी करता है। दही डेड सेल्स को साफ करता है और दाग-धब्बों को कम करने में भी मदद करता है।

    यह भी पढ़ें: रूखी त्वचा भी हो जाएगी मखमली मुलायम, बस सुबह उठते ही चेहरे पर करें इन 5 चीजों का इस्तेमाल