Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्मियों में बिना चिपचिपाहट स्किन को हाइड्रेट रखता है Squalane Oil, यहां बताए तरीके से डेली करें यूज

    गर्मियों में धूप की तपिश पसीना और उमस वगैरह मिलकर स्किन को बेजान और रूखा बना देते हैं। ऐसे में स्किन को हाइड्रेट रखना बेहद जरूरी होता है मगर मॉइस्चराइजर लगाने से चिपचिपाहट महसूस होती है जो गर्मियों में और भी परेशान करने लगती है। आइए जानें कैसे इन दिनों में भी Squalane Oil आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

    By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Tue, 13 May 2025 09:02 PM (IST)
    Hero Image
    गर्मियों में स्किन के लिए बेस्ट साबित होता है Squalane Oil, जानें फायदे और इस्तेमाल का तरीका (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। गर्मियां आते ही स्किन से जुड़ी समस्याएं शुरू हो जाती हैं- जैसे पसीना, चिपचिपाहट, ऑयलीनेस, दाने और डलनेस। ऐसे मौसम में अक्सर लोग फेस ऑयल या क्रीम का इस्तेमाल करना बंद कर देते हैं, क्योंकि स्किन पहले से ही ऑयली फील होती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्किन को हाइड्रेट रखना गर्मियों में भी उतना ही जरूरी है जितना सर्दियों में? खास बात है कि एक ऐसा इंग्रेडिएंट मौजूद है जो बिना चिपचिपाहट के स्किन को नमी और पोषण देता है। जी हां, हम बात कर रहे हैं Squalane Oil की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्क्वालेन ऑयल क्या है?

    स्क्वालेन एक लाइट, नॉन-कॉमेडोजेनिक (यानि पोर्स को ब्लॉक न करने वाला) ऑयल होता है, जिसे आमतौर पर ऑलिव ऑयल, शुगरकेन या शार्क लिवर से तैयार किया जाता है। यह हमारी त्वचा में नेचुरल रूप से पाए जाने वाले एक लिपिड "Squalene" का हाइड्रोजेनेटेड रूप है।

    Squalene हमारे शरीर में नेचुरली प्रोड्यूस होता है, लेकिन उम्र बढ़ने के साथ इसका प्रोडक्शन कम हो जाता है। ऐसे में, स्किन रूखी, बेजान और डिहाइड्रेट होने लगती है। स्क्वालेन ऑयल इसी नेचुरल लॉस को पूरा करता है (Squalane Oil for Skin)।

    यह भी पढ़ें- डेड स्किन सेल्स से चेहरा लगता है मुरझाया हुआ, एक्सफोलिएशन के लिए ट्राई करें चावल के आटे से बने 5 फेस पैक्स

    क्यों गर्मियों के लिए बेस्ट है स्क्वालेन ऑयल?

    • सुपर लाइट और नॉन-ग्रीसी: यह ऑयल स्किन में तुरंत समा जाता है और ऑयली फील बिल्कुल नहीं देता।
    • स्किन को हाइड्रेट करता है: यह त्वचा में नमी को लॉक करता है, जिससे स्किन फ्रेश और सॉफ्ट बनी रहती है।
    • एक्ने-प्रोन स्किन के लिए सेफ: यह पोर्स को ब्लॉक नहीं करता और ब्रेकआउट्स से बचाता है।
    • एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर: यह स्किन को फ्री-रेडिकल्स से होने वाले डैमेज से बचाता है, जो सूरज की रोशनी और प्रदूषण से होता है।
    • हर स्किन टाइप के लिए सूटेबल: चाहे आपकी स्किन ऑयली हो, ड्राई हो या सेंसिटिव – Squalane Oil सभी के लिए फायदेमंद है।

    गर्मियों में कैसे यूज करें स्क्वालेन ऑयल

    अगर आप चाहते हैं कि आपकी स्किन गर्मियों में भी हेल्दी, ग्लोइंग और नॉन-चिपचिपी बनी रहे, तो नीचे बताए गए तरीकों से स्क्वालेन ऑयल को डेली रूटीन में शामिल कर सकते हैं।

    • फेस क्लींजिंग के बाद मॉइश्चराइजर की जगह।
    • चेहरा धोने के बाद 2-3 बूंद स्क्वालेन ऑयल लें।
    • उंगलियों से हल्के हाथों से पूरे चेहरे पर मसाज करें
    • यह आपकी स्किन को बिना चिपचिपाहट के डीपली मॉइश्चराइज करेगा।

    सीरम या मॉइश्चराइजर में मिक्स करके

    अगर आप पहले से कोई सीरम या जेल बेस्ड मॉइश्चराइजर इस्तेमाल कर रहे हैं, तो उसमें 1-2 बूंद स्क्वालेन ऑयल मिला सकते हैं। यह स्किन को एक्स्ट्रा हाइड्रेशन देगा और टेक्सचर को स्मूद बनाएगा।

    सनस्क्रीन लगाने से पहले

    स्क्वालेन ऑयल को सनस्क्रीन से पहले लगाएं ताकि यह स्किन को प्रोटेक्टिव लेयर दे सके। यह सूरज की किरणों से स्किन को सूखने और जलने से बचाएगा।

    नाइट स्किनकेयर रूटीन में

    रात को सोने से पहले चेहरा अच्छे से साफ करें। इसके बाद 3-4 बूंद स्क्वालेन ऑयल लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें। रातभर यह स्किन को रिपेयर और रिस्टोर करता है।

    किन्हें नहीं यूज करना चाहिए स्क्वालेन ऑयल?

    वैसे तो, यह ऑयल सभी स्किन टाइप्स के लिए सेफ है, फिर भी अगर आपकी स्किन पर बहुत ज्यादा एक्ने या स्किन डिसऑर्डर हैं, तो पहले पैच टेस्ट करें या स्किन स्पेशलिस्ट से सलाह लें।

    यह भी पढ़ें- त्वचा को नुकसान पहुंचाती हैं Skin Care की 6 गलतियां, भूलकर भी न करें रिपीट, वरना बिगड़ जाएगा चेहरा

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा डर्मेटोलॉजिस्ट से सलाह लें।