बालों को जड़ से मजबूत और दोगुना तेजी से लंबा करेगा यह 'स्पेशल विंटर ऑयल', महीने भर में दिखेगा फर्क
सर्दी के मौसम में बाल अक्सर रूखे और बेजान हो जाते हैं। साथ ही, वे ज्यादा टूटने लगते हैं, जिसके कारण बाल पतले नजर आने लगते हैं। ऐसे में बालों से जुड़ी ...और पढ़ें

सर्दियों में बालों का झड़ना और रूखापन होगा दूर (Picture Courtesy: Freepik)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। सर्दियों के मौसम में बालों को खास देखभाल की जरूरत होती है। ठंड के कारण बाल रूखे, बेजान और कमजोर हो जाते हैं। ऐसे में इस मौसम में तेल लगाना काफी असरदार साबित हो सकता है, क्योंकि त्वचा और बाल आसानी से पोषक तत्वों को सोखते हैं।
अगर आप भी बालों की ग्रोथ बढ़ाना, उन्हें मजबूत और चमकदार बनाना चाहते हैं, तो इस स्पेशल विंटर ऑयल को जरूर आजमाएं। यह तेल पारंपरिक नुस्खों और आयुर्वेदिक सिद्धांतों पर आधारित है, जो बालों की जड़ों से लेकर सिरे तक पोषण देता है।
सामग्री और उनके फायदे
- नारियल तेल- यह गहराई से पोषण देता है, बालों को मॉइस्चराइज करता है और प्रोटीन लॉस को रोकता है।
- सरसों तेल- यह ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है, जिससे बालों के फॉलिकल्स मजबूत होते हैं और नए बाल उगने में मदद मिलती है।
- कैस्टर ऑयल- इसमें रिसिनोलिक एसिड होता है, जो बालों की ग्रोथ के लिए बेहद फायदेमंद होता है और बालों को घना बनाता है।
- आंवला- विटामिन-सी और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर आंवला बालों को काला, मजबूत और चमकदार बनाता है।
- कढ़ी पत्ता- यह बालों के झड़ने को रोकता है और प्रीमेच्योर ग्रेइंग को कम करता है।
- प्याज- सल्फर से भरपूर प्याज ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है और हेयर फॉलिकल्स को रिवाइटलाइज करता है।
- मेथी के दाने- प्रोटीन और निकोटिनिक एसिड से भरपूर मेथी बालों को मजबूती देती है और डैंड्रफ दूर करती है।
- कलौंजी- यह एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर है, जो स्कैल्प इन्फेक्शन को दूर रखता है।
इस स्पेशल ऑयल को बनाने की विधि
सबसे पहले 100 मिली नारियल तेल, 50 मिली सरसों तेल और 50 मिली कैस्टर ऑयल को एक साफ कढ़ाई या बर्तन में डालकर गर्म करें। अब इसमें 2 चम्मच मेथी दाना, 1 चम्मच कलौंजी, 10-12 कटे हुए कढ़ी पत्ते और 1 बारीक कटा हुआ छोटा प्याज डालें। इन्हें धीमी आंच पर तब तक पकाएं जब तक प्याज हल्का सुनहरा न हो जाए। फिर इसमें 2 चम्मच सूखा आंवला पाउडर डालें और 2 मिनट और पकाएं। मिश्रण को ठंडा होने दें और फिर एक साफ शीशी में छानकर भर लें। इस तेल को ठंडी जगह पर स्टोर करें।
कैसे करें इस्तेमाल?
इस तेल को सप्ताह में 2-3 बार लगाएं। रात को सोने से पहले हल्के हाथों से स्कैल्प पर मसाज करें और पूरे बालों में लगाएं। सुबह गुनगुने पानी और माइल्ड शैम्पू से बाल धो लें। नियमित इस्तेमाल से आपको एक महीने में ही फर्क दिखने लगेगा। बालों की ग्रोथ तेज होगी, बाल मजबूत और घने होंगे, और सर्दियों की रूखापन भी दूर होगा।
इन बातों का रखें ध्यान
अगर आपकी स्कैल्प सेंसिटिव है या किसी तेल से एलर्जी है, तो पहले पैच टेस्ट करें। गर्म तेल को सीधे स्कैल्प पर न लगाएं, ठंडा करके ही इस्तेमाल करें।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।