Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चेहरे पर Ice Facial करने से पहले जान लें इससे होने वाले नुकसान, नहीं तो छिन जाएगा चेहरे का निखार

    आइस फेशियल आजकल काफी ट्रेंड में चल रहा है। कई सेलेब्रिटीज भी इसे अपने स्किन केयर का हिस्सा बताते हैं। इसलिए अगर आप भी सोशल मीडिया पर इसे देखकर ट्राई करने का सोच रहे हैं तो आपको पहले इसके साइड इफेक्ट्स (Ice Facial Side Effects) के बारे में जान लेना चाहिए ताकि आपकी त्वचा को कोई नुकसान भी न हो। आइए जानें आइस फेशियल के साइड इफेक्ट्स के बारे में।

    By Jagran News Edited By: Swati Sharma Updated: Mon, 08 Jul 2024 11:16 AM (IST)
    Hero Image
    Ice Facial से झुलस सकती है चेहरे की त्वचा (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Ice Facial Side Effects: आइस फेशियल यानी चेहरे पर आइस की मसाज करना, सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है। स्किन केयर इंफ्लूएंसर्स से लेकर कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने भी आइस फेशियल को फायदेमंद बताया है। इसलिए चेहरे पर ग्लो लाने के लिए लोग घर पर अक्सर आइस फेशियल करते हैं। ऐसा करने से स्किन पोर्स सिकुड़ जाते हैं, जिससे स्किन स्मूद नजर आती है और स्किन का ग्लो भी बढ़ता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही मेकअप करने से पहले भी बर्फ के टुकड़ों को चेहरे पर लगाया जाता है, जिससे मेकअप लॉन्ग लास्टिंग बना रहे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आइस फेशियल (Ice Facial) करते समय सावधानी न बरती जाए, तो आपकी त्वचा को नुकसान भी हो सकता है। कई बार ज्यादा आइस का प्रयोग करने से डल स्किन और रेडनेस जैसी समस्याएं भी पैदा होने लगती हैं।

    इससे चेहरे का प्राकृतिक निखार कम हो जाता है और रंगत फीकी पड़ने लगती है। ऐसे में अगर आप भी मेकअप से पहले या स्किन केयर रुटीन में चेहरे पर बर्फ के टुकड़ों को लगाते हैं, तो जरा ठहरिए और इससे होने वाले साइड इफेक्ट्स को भी जान लीजिए, ताकि इसका सावधानी से इस्तेमाल कर सकें। तो आइए जानते हैं आइस फेशियल के साइड इफेक्ट्स (Side Effects of Ice Facial) के बारे में।

    यह भी पढ़ें: फाउंडेशन लगाते समय भूलकर भी न करें ये 4 गलतियां, खराब हो जाएगा पूरा लुक

    रैशेज या एलर्जी

    चेहरे पर ज्यादा बर्फ लगाने से एलर्जी या रेड रेड रैशेज हो सकते है। एलर्जी में छोटे बड़े दाने निकलने लगते हैं, जिनसे त्वचा की खूबसूरती खराब हो जाती है।

    आइस बर्न

    जिस तरह गर्म चीजों से स्किन जल जाती हैं, ठीक वैसे ही ठंडी चीजों से भी स्किन जल सकती है। इसे आइस बर्न कहा जाता है। यही वजह है कि स्किन पर बहुत अधिक बर्फ लगाने से स्किन झुलस सकती है।

    स्किन ड्राइनेस

    सूर्य की तेज गर्मी ही चेहरे को ड्राई नहीं बनाती, बल्कि बर्फ से की गई आइसिंग भी स्किन को ड्राई बना सकती हैं। बर्फ ठंडी होती है, जिससे ये स्किन की नमी सोख को लेती है और फिर इससे स्किन ड्राई हो जाती है।

    सेंसिटिव स्किन

    जिन लोगों की स्किन सेंसिटिव है, वे भूलकर भी स्किन पर बर्फ न लगाएं। बर्फ रगड़ने से आपके स्किन पर एलर्जी, मुंहासे और रेडनेस जैसी समस्याएं पैदा हो सकती हैं।

    फफोले

    स्किन पर बहुत अधिक बर्फ रगड़ने से स्किन पर फफोले निकल सकते हैं। कई बार इनके निशान भी चेहरे पर रह जाते हैं, जिससे आपकी त्वचा को नुकसान तो होता ही है, साथ ही, इससे आपके चेहरे का लुक भी बिगड़ सकता है।

    यह भी पढ़ें: मेकअप करते वक्त ये गलतियां बिगाड़ सकती हैं चेहरे का हुलिया, आज ही जानें क्या हैं वे Makeup Mistakes