Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपकी Skin को ट्रांसफॉर्म करने का दम रखता है Retinol, मगर इस्तेमाल से पहले रखें इन 5 बातों का ध्यान

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 01:16 PM (IST)

    स्किनकेयर की दुनिया में Retinol को किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं माना जाता। यह वो पावरफुल इंग्रेडिएंट है जो आपकी त्वचा की कई समस्याओं- जैसे झुर्रियां फाइन लाइन्स और दाग-धब्बों को दूर करने की ताकत रखता है (Retinol Benefits For Skin) लेकिन इसका इस्तेमाल भी सही तरीके से करना बेहद जरूरी है। अगर आप इसे गलत तरीके से लगाते हैं तो फायदे की जगह नुकसान भी हो सकता है।

    Hero Image
    Retinol का यूज करने से पहले ध्यान में रखें ये बातें (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। आजकल हर कोई बेदाग और निखरी स्किन चाहता है और इस सपने को पूरा करने में Retinol एक जादुई चीज साबित हो सकता है। जी हां, यह एक ऐसा स्किनकेयर इंग्रेडिएंट है जो आपकी त्वचा की कई समस्याओं को हल कर सकता है, जैसे झुर्रियां कम करना, दाग-धब्बे हटाना और स्किन को ग्लोइंग बनाना (Retinol Benefits For Skin)।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, अगर इसे सही तरीके से इस्तेमाल न किया जाए, तो यह नुकसान भी पहुंचा सकता है। तो चलिए इस आर्टिकल में डर्मेटोलॉजिस्ट जुश्या भाटिया सरीन से जानते हैं रेटीनॉल का इस्तेमाल करने के वो 5 जरूरी नियम (Beginner's Guide To Retinol), जो आपकी त्वचा की खूबसूरती बढ़ाने में मदद करेंगे और किसी भी तरह के साइड इफेक्ट्स (Retinol Side Effects) से बचाएंगे।

    View this post on Instagram

    A post shared by Dr. Jushya Bhatia Sarin (@dr.jushya_sarinskin)

    हमेशा रात में इस्तेमाल करें

    रेटीनॉल सूरज की रोशनी के प्रति सेंसिटिव होता है। यही वजह है कि दिन में इसे लगाने से आपकी त्वचा और भी ज्यादा सेंसिटिव हो सकती है और आपको जलन या रेडनेस हो सकती है। इसलिए, हमेशा रात में सोने से पहले ही रेटीनॉल का इस्तेमाल करें। रात में आपकी स्किन रिपेयर होती है और रेटीनॉल इस प्रक्रिया में मदद करता है।

    सेंसिटिव हिस्सों पर लगाने से बचें

    आपकी आंखों के आस-पास, नाक के किनारों पर और मुंह के आस-पास की त्वचा बहुत पतली और सेंसिटिव होती है। इन जगहों पर रेटीनॉल सीधे न लगाएं। इससे जलन, खुजली या रेडनेस हो सकती है। इन हिस्सों से थोड़ी दूरी बनाए रखें या इन जगहों के लिए बने खास रेटीनॉल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें।

    यह भी पढ़ें- अगर सेंसिटिव है Skin, तो इस तरह बिल्कुल न करें Retinol का यूज; फायदे की जगह मिलेगा सिर्फ नुकसान

    एक या दो बूंद ही काफी है

    अक्सर लोगों को लगता है कि ज्यादा प्रोडक्ट लगाने से ज्यादा फायदा मिलेगा, लेकिन रेटीनॉल के साथ ऐसा नहीं है। यह एक बहुत ही पावरफुल स्किन केयर एक्टिव है, इसलिए पूरे चेहरे के लिए सिर्फ 1-2 बूंद रेटीनॉल ही काफी है। इससे आपकी त्वचा को सही मात्रा में फायदा मिलेगा और साइड इफेक्ट्स का खतरा भी कम होगा।

    फेस वॉश के 10 मिनट बाद लगाएं

    चेहरा धोने के तुरंत बाद रेटीनॉल लगाने से बचें। फेस वॉश के बाद त्वचा में नमी होती है, जिससे रेटीनॉल त्वचा में तेजी से समा सकता है और जलन पैदा कर सकता है। इसलिए, चेहरा धोने के बाद लगभग 10 मिनट रुकें और जब आपकी त्वचा पूरी तरह से ड्राई हो जाए, तभी रेटीनॉल लगाएं। इससे इसका अब्जॉर्प्शन होता है और साइड इफेक्ट्स कम होते हैं।

    मॉइस्चराइजर लगाना न भूलें

    रेटीनॉल त्वचा को थोड़ा ड्राई कर सकता है, खासकर शुरुआत में। इस ड्राईनेस को कम करने के लिए, हमेशा रेटीनॉल लगाने के बाद एक अच्छा मॉइस्चराइजर लगाएं। मॉइस्चराइजर आपकी त्वचा में नमी को बनाए रखने में मदद करेगा और रेटीनॉल के कारण होने वाली किसी भी तरह की ड्राईनेस या जलन को कम करेगा।

    इन 5 बातों का ध्यान रखकर आप रेटीनॉल का सही तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं और बिना किसी परेशानी के अपनी त्वचा को खूबसूरत और जवां बना सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- स्किन के लिए वरदान है रेटिनॉल, जवां बनाने के साथ ही स्किन को बनाता है खिला-खिला