Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उम्र से पहले नजर आने लगी हैं झुर्रियां? जानें किन Vitamins की कमी हो सकती है जिम्मेदार

    Updated: Sun, 29 Jun 2025 07:30 AM (IST)

    क्या आप भी उन लोगों में से हैं जिनकी उम्र अभी कम है लेकिन चेहरे पर झुर्रियां और फाइन लाइन्स दिखने लगी हैं? अगर हां तो यह सिर्फ बढ़ती उम्र का संकेत नहीं है बल्कि आपके शरीर में कुछ जरूरी Vitamins की कमी का भी नतीजा हो सकता है। आइए जानें।

    Hero Image
    इन विटामिन्स की कमी बनाती है उम्र से पहले झुर्रियों का शिकार (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। हमारी स्किन को हेल्दी और जवां बने रहने के लिए कई पोषक तत्वों की जरूरत होती है। जब इनकी कमी होती है, तो त्वचा अपनी लोच खोने लगती है और समय से पहले बूढ़ी दिखनी (Premature Wrinkles) शुरू हो जाती है। जी हां, आइए जानते हैं ऐसे कौन-से विटामिन्स हैं जिनकी कमी (Vitamin Deficiency) से आपकी स्किन पर झुर्रियां जल्दी आ सकती हैं और कैसे आप इनकी पूर्ति कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विटामिन-C

    विटामिन सी सिर्फ सर्दी-जुकाम से बचाने वाला ही नहीं, बल्कि हमारी त्वचा का भी सबसे अच्छा दोस्त है। यह एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट है जो कोलेजन के उत्पादन के लिए जरूरी है। कोलेजन वह प्रोटीन है जो हमारी त्वचा को मजबूत और लोचदार बनाए रखता है। इसकी कमी से कोलेजन का उत्पादन धीमा हो जाता है, जिससे त्वचा ढीली पड़ने लगती है और झुर्रियां जल्दी दिखाई देती हैं।

    • कहां मिलेगा: खट्टे फल (संतरा, नींबू, मौसमी), आंवला, अमरूद, ब्रोकोली, शिमला मिर्च।

    विटामिन-E

    विटामिन ई भी एक बेहतरीन एंटीऑक्सीडेंट है जो त्वचा को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाता है। फ्री रेडिकल्स पर्यावरण में मौजूद ऐसे कण होते हैं जो त्वचा की कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाते हैं और उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को तेज करते हैं। विटामिन ई त्वचा को नमी बनाए रखने में भी मदद करता है, जिससे वह हाइड्रेटेड और कोमल बनी रहती है।

    • कहां मिलेगा: बादाम, सूरजमुखी के बीज, पालक, एवोकाडो, जैतून का तेल।

    यह भी पढ़ें- उमस बढ़ने के कारण ज्यादा टूटने लगे हैं बाल, तो इन 5 टिप्स से करें बचाव

    विटामिन-A

    विटामिन ए, जिसे रेटिनॉल के नाम से भी जाना जाता है, त्वचा के लिए किसी जादू से कम नहीं। यह नई कोशिकाओं के निर्माण में मदद करता है और पुरानी, डैमेज सेल्स की मरम्मत करता है। यह त्वचा की ऊपरी परत को स्वस्थ रखता है और कोलेजन के प्रोडक्शन को भी बढ़ावा देता है, जिससे झुर्रियां कम होती हैं और त्वचा चिकनी दिखती है।

    • कहां मिलेगा: गाजर, शकरकंद, पालक, अंडे, दूध और डेयरी प्रोडक्ट्स।

    विटामिन-K

    विटामिन के मुख्य रूप से खून के थक्के जमने में मदद करने के लिए जाना जाता है, लेकिन यह त्वचा के लिए भी फायदेमंद है। यह डार्क सर्कल्स और दाग-धब्बों को कम करने में मदद करता है, जिससे त्वचा की रंगत एक समान दिखती है। हालांकि यह सीधे झुर्रियों से जुड़ा नहीं है, लेकिन एक साफ और बेदाग त्वचा जवां दिखती है।

    • कहां मिलेगा: हरी पत्तेदार सब्जियां (पालक, केल), ब्रोकोली।

    विटामिन-D

    विटामिन डी सिर्फ हड्डियों के लिए ही नहीं, बल्कि स्किन के लिए भी जरूरी है। यह त्वचा की कोशिकाओं के विकास और मरम्मत में भूमिका निभाता है। कुछ शोध बताते हैं कि विटामिन डी की कमी से त्वचा की उम्र बढ़ने की प्रक्रिया तेज हो सकती है।

    • कहां मिलेगा: धूप (सुबह की हल्की धूप), फैटी मछली (सैलमन, मैकेरल), अंडे की जर्दी, फोर्टिफाइड दूध।

    यह भी पढ़ें- चेहरे का निखार छीन रही हैं झुर्रियां, तो इन नेचुरल ऑयल का करें इस्तेमाल; थम जाएगी बढ़ती उम्र

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।