सालों-साल नई जैसी रहेंगी हैंडलूम की साड़ियां, बस स्टोर करते समय इन 6 बातों का रखें ध्यान
फैशन में साड़ियों का ट्रेंड हमेशा बना रहता है जिनमें हैंडलूम साड़ियां भी खास होती हैं। ये महंगी और खूबसूरत होती हैं इसलिए इनकी सही तरीके से देखभाल करना जरूरी होता है। आपकाे बता दें कि हर साल 7 अगस्त को नेशनल हैंडलूम डे मनाया जाता है। इस मौके पर हम आपको इन्हें सही तरीके से स्टोर करने के तरीके बताने जा रहे हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। जब भी फैशन की बात होती है तो एक साड़ी ही है, जिसका ट्रेंड कभी पुराना नहीं होता है। साड़ियां भी कई तरह की होती हैं। किसी को कॉटन की साड़ियां पहनना पसंद होता है तो कोई सिल्क, कांजीवरम या बनारसी साड़ियों को पहनना पसंद करता है। हैंडलूम की साड़ियां भी उन्हीं में से एक हैं। ये साड़ियां बहुत ही खूबसूरत होती ही हैं। ये बहुत महंगी भी आती हैं।
इन्हें सहेजकर रखना बहुत जरूरी होता है। अगर आप छोटी-छोटी बातों काे ध्यान में रखेंगी तो इन साड़ियों को आप लंबे समय तक के लिए खूबसूरत बनाए रख सकती हैं। आपको बता दें कि हर साल 7 अगस्त को National Handloom Day मनाया जाता है। इस मौके पर हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कि अगर आपके पास हैंडलूम की साड़ियां हैं तो आप उन्हें किस तरीके से स्टोर करें ताकि उन्हें लंबे समय तक के लिए नए जैसा रखा जा सके। आइए जानते हैं विस्तार से -
यह भी पढ़ें: चंदेरी से कालाहांडी तक, सावन में पहनें ये 7 तरह की साड़ियां; दिखेंगी संस्कारी और मिलेगा स्टाइलिश लुक
6 तरीकों से करें हैंडलूम साड़ियाें की देखभाल?
- हैंडलूम की साड़ियों को हमेशा ही कॉटन के कवर में रखना ही सही माना जाता है। इससे साड़ी की चमक तो बनी ही रहती है, साथ ही रंग और डिजाइन भी बरकरार रहते हैं। कॉटन के कवर में इसलिए रखना चाहिए क्योंकि साड़ियों को गंदगी और नमी से बचाने में मदद मिलती है। ध्यान रहे कि एक कवर में सिर्फ एक ही साड़ी रखें। इससे दूसरी साड़ी का रंग भी नहीं चढ़ेगा।
- अगर आपने हैंडलूम की साड़ियों को दो से तीन बार पहन लिया है और उसे धुलने के बारे में सोच रहीं हैं तो ध्यान रहे कि साड़ी को नमक के पानी में ही धुलना चाहिए। इसे कुछ देर के लिए नमक के पानी में भिगो दें। इसके बाद हल्के हाथ से साड़ी को वॉश करें। इससे आपकी साड़ी साफ हो जाएगी।
- इस तरह की साड़ियों को हमेशा छांव में ही सुखाना चाहिए। धूप में साड़ी का रंग फीका पड़ सकता है। छांव में इसकी चमक बरकरार रहेगी।
- इन्हें धुलने के बाद अगर आप प्रेस करने का सोच रहीं हैं तो उससे पहले आपको हल्के गीले कपड़े में लपेट लेना चाहिए। इसके बाद उस साड़ी को प्रेस करें। इससे भी साड़ी की चमक कम नहीं होगी।
- अगर आप साड़ियों को स्टोर करके रख रहीं हैं तो कोशिश करें कि एक ही मोड़ में साड़ियाें को न रखें। इससे साड़ियां उस जगह से फट सकती हैं। आपको इनकी सिलवटों को बदलते रहना चाहिए। इससे कपड़ा कमजोर नहीं होगा।
- साड़ियों को अलमारी में रखते हैं ताे उसमें कुछ नीम के पत्ते, कपूर या नेफ्थिलीन की गोलियां डालकर रखें। इससे साड़ियां खराब नहीं होंगी।
यह भी पढ़ें: लुक को और परफेक्ट बना देती है बिंदी, फेस शेप के हिसाब से कौन-सी डिजाइन रहेगी बेस्ट?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।