Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेल पेंट लगाने का शौक भारी ना पड़ जाए

    By Rahul SharmaEdited By:
    Updated: Mon, 29 Aug 2016 10:40 AM (IST)

    नेलपेंट लगाना आपके नाखूनों को खराब कर सकता है ? इसलिए जब भी नेलपेंट लगाएं तो ये सावधानी जरूर बरतें।

    नेल पेंट लगाने का शौक भारी ना पड़ जाए

    नेल पेंट लगाना यू तो हर लड़की को अच्छा लगता हैं। पर क्या आप ये जानते है कि नेल पेंट लगाने के कुछ नुकसान भी होते है अगर आप सोच रही है कि इससे क्या नुकसान हो सकता है, तो बता दे कि रोजाना बदल-बदल कर नेलपेंट लगाना आपके नाखूनों को खराब कर सकता है ? इसलिए जब भी नेलपेंट लगाएं तो ये सावधानी जरूर बरतें।
    एसिटोन वाले रिमूवर का इस्तेमाल

    अगर आप 2-3 दिनों में नेल पॉलिश बदलती हैं तो इसका मतलब है कि आप ढेर सारे रिमूवर का भी इस्तेमाल करती हैं। नेल पॉलिश रिमूवर में एसिटोन होता है जो नाखूनों में मौजूद नैचुरल ऑयल और नमी को सोख लेता है और नाखूने के आसपास की त्वचा सूख जाती है।

    घटिया क्वालिटी की नेल पॉलिश
    सस्ती नेल पॉलिश में ऐसे केमिकल होते हैं जो आपके नाखूनों को रूखा-सूखा बना देते हैं। इसीलिए ऐसी नेल पॉलिश का इस्तेमाल करें जिनमें कम केमिकल हों। बाज़ार में विटामिन वाली नेल पॉलिश भी मिलती हैं जो नाखूनों को पोषण देकर उन्हें स्वस्थ बनाती हैं।

    नाखूनों को ब्रेक नहीं मिलता


    हमेशा नेल पॉलिश लगाए रहने से आपके नाखूनों को ब्रेक नहीं मिलता जिससे नाखूनों की परत पतली होकर टूटने लगती हैं। इसलिए कुछ दिनों के लिए नेल पॉलिश न लगाएं। रोज़ाना 10-15 मिनट के लिए अपने नाखूनों को गर्म पानी में डुबोकर रखें ताकि वे हाइड्रेट हो सकें।

    बेस कोट न लगाना


    फंगस आदि की वजह से आपके नाखून पीले हो जाते हैं लेकिन बेस कोट के बिना लगी नेल पॉलिश से भी आपके नाखून पीले पड़ जाते हैं। इसलिए उन पीले धब्बों से बचने के लिए हमेशा बेस कोट लगाएं।

    नेल पॉलिश खुरचने की आदत


    वैसे यहां दोष नेल पॉलिश का नहीं बल्कि आपकी उस बुरी आदत का है जहां आप अपने नेल पॉलिश खुचरती रहती हैं। जब आप उखड़ रही नेल पॉलिश को नाखूनों से खुरचती हैं तो आपके नाखून की ऊपरी सुरक्षा परत भी निकल जाती है। जिससे नाखून कमजोर हो जाते हैं।

    पढ़ें- इन टिप्स से बालों में लाएं नई जान...

    अब टूथपेस्ट दिलाएगा मुंहासों की समस्या से निजात

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें