Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मानसून में बढ़ सकती हैं त्वचा से जुड़ी 7 समस्याएं, इन 5 तरीकों से करें Skin Care

    मानसून में उमस बढ़ने से त्वचा को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। हालांक‍ि कुछ तरीकों को अपनाकर आप अपनी त्वचा की देखभाल करके मानसून में होने वाली समस्याओं से बच सकते हैं। इसके लि‍ए आपको पैसे भी खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आपकी त्‍वचा भी ग्‍लोइंग नजर आएगी।

    By Vrinda Srivastava Edited By: Vrinda Srivastava Updated: Mon, 02 Jun 2025 07:52 AM (IST)
    Hero Image
    मानसून में कैसे करें Skin Care? (Image Credit- Freepik)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। मानसून आने पर गर्मी से राहत तो जरूर म‍िलती है। हालांक‍ि, ह्यूमिडिटी बढ़ने के कारण हमारी स्‍क‍िन को कई तरह की समस्‍याओं का सामना करना पड़ता है। इन द‍िनों हमारी त्‍वचा पर ऑयल का प्रोडक्शन बढ़ जाता है। इससे पोर्स बंद हो जाते हैं। ऐसे में मुं‍हासे न‍िकलना तो सबसे बड़ी समस्या बन जाती है। इसके साथ ही बाहर ह्यूमिडिटी और अंदर एसी में रहने से स्‍क‍िन ड्राई होने लगती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उमस का असर हमारी स्किन पर भी पड़ता है। मानसून में होने वाली स्‍क‍िन से जुड़ी समस्याएं कई बार खुद से ही ठीक हो जाती हैं, हालांक‍ि कई बार आपको इसके ल‍िए कड़ी मशक्‍कत करनी पड़ती है। आज का हमारा लेख भी इसी व‍िषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे क‍ि मानसून में आपकी स्‍क‍िन को कौन-कौन सी समस्याएं हो सकती हैं। इनसे बचने के तरीके भी जानेंगे। तो आइए जानते हैं व‍िस्‍तार से -

    Monsoon में होती हैं ये समस्याएं

    • मुंहासे या पिंपल्स
    • एक्जिमा
    • फॉलिकुलाइटिस
    • हाइपरपिग्मेंटेशन
    • स्‍क‍िन इन्‍फेक्‍शन
    • स्‍क‍िन एलर्जी
    • ऑयली स्‍क‍िन

    कैसे रखें त्‍वचा का ख्‍याल?

    स्‍क‍िन को रखें हाइड्रेट

    मानसून में सही मॉइस्चराइजर का चुनना जरूरी है। ऐसे में आपको ऑयल फ्री मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करना सही रहेगा। ये बंद पोर्स को खोल देंगे। साथ ही स्‍क‍िन को हाइड्रेट भी रखता है। जेल-बेस्ड मॉइस्चराइजर इस मौसम के लिए बेस्ट होते हैं। ये आपकी त्‍वचा में नमी बनाए रखते हैं।

    हेल्‍दी डाइट लें

    स्किन को ग्लोइंग बनाए रखने के लिए आपको हेल्‍दी डाइट लेने की जरूरत है। ये कोलेजन काे बूस्‍ट करने का काम करती है। साथ ही आपकी स्‍क‍िन काे जरूरी पोषण म‍िलते हैं। ताजे फल और सब्जियों काे डाइट में शाम‍िल करने से आपकी स्‍क‍िन को भी फायदा म‍िलता है।

    यह भी पढ़ें: साड़ी से लेकर गाउन तक, हर ड्रेस के लिए परफेक्ट Earrings चुनना है आर्ट! कौन-से आउटफिट पर क्या जंचेगा?

    बारि‍श में भीगने से बचें

    मानसूनी बारिश से स्‍क‍िन इन्‍फेक्शन और एलर्जी का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में आपको बारिश में भीगने से बचना चाह‍िए। मौसम देखकर बाहर जाने से पहले छाता या रेनकोट साथ रख लें।

    साफ-सफाई का रखें ध्‍यान

    जैसा क‍ि हमने आपको ऊपर बताया क‍ि मानसून में इन्‍फेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में आप स्किन को साफ रखें और अच्छे से ड्राई करें। अगर आप मेकअप का इस्तेमाल कर रही हैं तो ब्रश को भी साफ रखें। द‍िन में कम से कम दाे बार फेस वॉश जरूर करें।

    जरूर करें स्‍क्रब

    बारिश के मौसम में भी आपको हफ्ते में कम से कम दो बार स्‍क्रब जरूर करना चाह‍िए। स्क्रब करते समय चेहरे को ज्‍यादा रगड़े नहीं। इससे आपकी त्वचा ही डैमेज हो सकती है।

    यह भी पढ़ें: हेयर फॉल के कारण बाल हो गए हैं एकदम पतले, तो कढ़ी पत्ते का ऐसे करें इस्तेमाल; हो जाएंगे खूब घने