Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बार‍िश के मौसम में ऐसे चुनें सही फुटव‍ियर, खरीदते समय इन 4 बातों का रखें ध्‍यान; द‍िखेंगे स्‍टाइल‍िश

    Updated: Sun, 20 Jul 2025 07:20 PM (IST)

    मानसून में आरामदायक और सुरक्षित फुटवियर चुनना जरूरी है। फिसलन से बचने के लिए सही सोल वाले जूते ही खरीदने चाह‍िए। प्लास्टिक या रबर मटेरियल के फुटवियर बेस्‍ट होते हैं। ये पानी में जल्दी खराब नही होते हैं और पैरों को भी ड्राई रखते हैं। फैशन के साथ सुरक्षा भी जरूरी है।

    Hero Image
    Monsoon में पहनें इस तरह के फुटव‍ियर (Image Credit- Freepik)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई दिल्‍ली। मानसून आते ही मौसम काफी सुहावना हाे जाता है। जहां एक तरफ ठंडी हवाएं आपको सुकून पहुंचाती हैं। तो वहीं दूसरी ओर कीचड़ और पानी से भरी सड़कों पर चलना मुश्किल हो जाता है। खासकर जब बात फुटवियर की हो, तो गलती से भी गलत चप्पल या जूते पहन लिए, तो न फिसलन से बचा जा सकता है और न ही गीले पैरों की परेशानी से। ऐसे में जरूरी हो जाता है कि इस मौसम के ह‍िसाब से सही फुटवियर सोच-समझकर खरीदा जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको बता दें क‍ि बारिश के मौसम में फैशन और स्टाइल के साथ-साथ कम्फर्ट और सेफ्टी का भी ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है। आपको ऐसे जूते या चप्पल पहनना चाह‍िए जो पानी में जल्दी खराब न हों। आपको फिसलन से बचाएं और पैरों को भी सॉफ्ट और ड्राई बनाए रखें। इस मौसम में आपको प्लास्टिक, रबर या PVC मटेरियल के फुटवियर पहनने चाह‍िए। ये बारि‍श में जल्‍दी खराब भी नहीं होते हैं। इनकी पकड़ भी अच्छी होती है।

    इसकी एक खास‍ियत ये भी रहती है क‍ि ये खुले डिजाइन वाले फुटवियर पैरों को सूखने में मदद करते हैं। आज का हमारा लेख भी इसी व‍िषय पर है। हम आपको बताएंगे क‍ि अगर आप मानसून क ल‍िए फुटव‍ियर खरीदने जा रहे हैं तो आपको क‍िन बातों का ध्‍यान रखना चाह‍िए। आइए जानते हैं व‍िस्‍तार से -

    सोल करें चेक

    आप जब भी नया फुटवियर खरीदें तो उसके सोल को जरूर चेक करना चाहिए। सोल से ही इसकी मजबूती का पता चलता है। बरसात के मौसम में तो फुटवियर के सोल को देखकर ही खरीदारी करनी चाहिए। आपको बता दें क‍ि अच्छी फ्लेक्सिबिलिटी वाले सोल के फुटवियर ही बरसात के ल‍िए सही होते हैं।

    यह भी पढ़ें: कभी ‘कानवाली’ कही जाती थी ये चप्‍पल, आज बन गई फैशन वर्ल्ड की स्टार; द‍िलचस्‍प है Kolhapuri की कहानी

    वॉटर प्रूफ फुटव‍ियर खरीदें

    आपको बाजार में कई वॉटरप्रूफ फुटवियर मिल जाएंगे। बरसात के मौसम में ये पहनने के ल‍िए बेस्‍ट होते हैं। इसे पहनकर आप बेफिक्र होकर भीगी सड़कों पर आराम से चल सकते हैं।

    क्रॉक्‍स

    आज के समय में क्रॉक्स का फैशन है। ये पहनने में भी स्‍टाइल‍िश लगते हैं। इनका मटेरियल काफी हल्‍का होता है। बारि‍श के मौसम के ल‍िए भी ये परफेक्‍ट हैं। ये पैरों को अच्छा सपोर्ट देते हैं। तो ब‍िना सोचे आप बार‍िश के माैसम के ल‍िए क्रॉक्‍स खरीद सकते हैं।

    फ‍िट‍िंग वाले फुटव‍ियर खरीदें

    मानसून में हमेशा सही फिटिंग वाले फुटवियर ही पहनने चाहिए। इससे फ‍िसलने का खतरा कम होता है। अगर आपका फुटवि‍यर लूज होगा तो इससे आपको द‍िक्‍कत हो सकती है।

    यह भी पढ़ें: ब्रांडेड कपड़े तो सभी पहनते, मगर कभी सोचा है क्‍यों लेफ्ट साइड में ही होता है Logo? खास है वजह

    comedy show banner
    comedy show banner