ब्रांडेड कपड़े तो सभी पहनते, मगर कभी सोचा है क्यों लेफ्ट साइड में ही होता है Logo? खास है वजह
Why Logo Is On Left Side फैशन की दुनिया में ब्रांडेड कपड़ों का महत्व बढ़ गया है। आपने ध्यान दिया होगा कि ब्रांडेड कपड़ों पर Logo हमेशा बाईं ओर होता है। एक फेमस ब्रांड की विजुअल कमर्शियल मैनेजर नीतू सिंह के अनुसार इससे ब्रांड की पहचान भी होती है। ज्यादातर लोगों का ध्यान पहले बाईं ओर जाता है जिससे लोगो आसानी से दिखाई देता है।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Left Side Logo Psychology:फैशन की दुनिया बहुत बड़ी है। यहां आपको कुछ न कुछ नया जरूर देखने को मिलेगा। फैशन का मतलब सिर्फ मेकअप से नहीं है, बल्कि एक अच्छा आउटफिट भी फैशन की कैटेगरी में ही आता है। आज के समय में हर कोई बिना शॉपिंग किए नहीं रह सकता है। लड़कियों को तो हर महीने नई-नई ड्रेसेज चाहिए ही होती हैं। अब तो ज्यादातर लोग ब्रांडेड कपड़े ही पहनना पसंद करते हैं।
लेकिन जब भी आप कोई ब्रांडेड शर्ट, टी-शर्ट या जैकेट खरीदते हैं, तो आपने नोटिस किया होगा कि ज्यादातर कपड़ों में Logo यानी उस ब्रांड का निशान (clothing branding facts) या नाम लेफ्ट साइड में ही लगा होता है। क्या कभी आपने सोचा है कि ऐसा क्यों होता है? क्या ये बस एक स्टाइलिंग का हिस्सा है या इसके पीछे कोई खास वजह छिपी है? इसके बारे में जानने के लिए हमने एक फेमस ब्रांड की विजुअल कमर्शियल मैनेजर नीतू सिंह से बात की।
ये है लेफ्ट साइड पर लोगो लगाने की वजह
नीतू सिंह ने बताया कि Logo को लेफ्ट साइड (clothing brand logo placement) में इसलिए लगाया जाता है क्योंकि इसी साइड हमारा दिल भी होता है। जब किसी ब्रांड का लोगो वहां लगा होता है, तो वो उस व्यक्ति के दिल के करीब हो जाता है। ऐसे में कस्टमर्स और ब्रांड के बीच एक इमोशनल कनेक्शन बन जाता है।
आसानी से आ जाता है नजर
उनका ये भी कहना है कि ज्यादातर लोग लेफ्ट हैंड से ही काम करते हैं। ऐसे में लेफ्ट साइड का Logo भी नजरों में आसानी से आ जाता है। आपने देखा होगा कि स्कूल यूनिफॉर्म से लेकर पुलिस या मिलिट्री की ड्रेसेज में भी नाम या रैंक हमेशा लेफ्ट साइड में ही होता है। यही ट्रेंड धीरे-धीरे फैशन का भी हिस्सा बन गया।
यह भी पढ़ें: लड़कियों की शर्ट में लेफ्ट साइड ही क्यों होते हैं बटन? जानिए इसके पीछे की Fashion Theory
लेफ्ट साइड पर जाता है ध्यान
नीतू सिंह ने बताया कि जब भी हम कोई कपड़ा खरीदते हैं तो हमारी नजर सबसे पहले लेफ्ट साइड ही जाती है। ये हमारे लिए राइड साइड होती है। ऐसे में अगर Logo लेफ्ट साइड में होता है, तो वह तुरंत देखने वालों की नजर में आ जाता है।
ब्रांड की है पहचान
आपको बता दें कि हर ब्रांड चाहता है कि उसका Logo अलग दिखे और सभी को याद रहे। लेफ्ट साइड पर लोगो लगाने से वो जगह ब्रांड की पहचान बन जाता है। जब भी कोई कस्टमर उस ब्रांड को दोबारा देखता है, तो उसे वही साइड याद आता है। आप इससे असली नकली ब्रांड की पहचान भी कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।