Noida: कस्टमर केयर बनकर बुजुर्ग महिला के साथ की धोखाधड़ी, पांच बार में खाते से निकाले 5.5 लाख रुपये
ग्रेटर नोएडा बीटा वन की एक वृद्ध महिला को गूगल से बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर बात करना भरी पड़ गया। साइबर ठग ने महिला के मोबाइल में एप डाउनलोड कराकर 5.5 लाख रुपये ठग लिए। महिला की बेटी ने सेक्टर-36 स्थित साइबर अपराध थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
नोएडा, जागरण संवाददाता। ग्रेटर नोएडा बीटा वन की एक वृद्ध महिला को गूगल से बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर बात करना भरी पड़ गया। साइबर ठग ने महिला के मोबाइल में एप डाउनलोड कराकर 5.5 लाख रुपये ठग लिए। महिला की बेटी ने सेक्टर-36 स्थित साइबर अपराध थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
आभा कुमार की बेटी मनिका ने दर्ज कराई एफआइआर में बताया कि 14 जून 2023 को आभा कुमार ने गूगल से केनरा बैंक के कस्टमर केयर का नंबर खोजा। उस नंबर पर कॉल की तो उसने उन्हें खुद को ग्राहक सेवा केंद्र का अधिकारी बताया। उसने कहा कि वह उन्हें फार्म-16 दिलाने में मदद करेगा। उसने कहा कि मोबाइल में कुछ एप्लिकेशन डाउनलोड करने पड़ेंगे।
मोबाइल में डाउनलोड करा दिए एप
साइबर ठग ने गुमराह करके आभा कुमार से उनके मोबाइल में एप डाउनलोड करा दिए। इसके बाद जैसा ठग कहता गया वैसा वह करती गईं। आरोपित ने फोन को हैक करके ओटीपी प्राप्त कर लिया और उसी दिन पांच बार में 5.50 लाख रुपये निकाल लिए।
पहली बार में दो लाख, फिर तीन बार में एक-एक लाख और पांचवीं बार में 50 हजार रुपये निकाल लिए। मोबाइल पर मिले मैसेज से ठगी की जानकारी हुई। साइबर अपराध थाना प्रभारी रीता यादव का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।