Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुलाब जल में इन 3 चीजों को मिलाकर 30 दिनों तक करें चेहरे की मसाज, मिलेगा ऐसा Glow; हर कोई पूछेगा राज

    क्या आपकी भी चाहत है कि बिना मेकअप के आपका चेहरा चमकता रहे? क्या आप भी चाहते हैं कि हर कोई आपसे पूछे आपकी स्किन पर यह निखार कैसे आया है? अगर हां तो यह आर्टिकल आपको जरूर पढ़ना चाहिए क्योंकि हम यहां लेकर आए हैं एक ऐसा घरेलू नुस्खा (Rose Water Face Massage) जिससे आप महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करे बिना ही ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं।

    By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Sat, 22 Feb 2025 08:41 PM (IST)
    Hero Image
    इन 3 चीजों को गुलाब जल में मिलाकर रोज करें Face Massage (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Rose Water Face Massage: अगर आप चाहते हैं कि आपकी त्वचा बेदाग, चमकदार और जवां बनी रहे, तो महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स को छोड़कर घर पर ही नेचुरल नुस्खे अपनाएं। गुलाब जल एक नेचुरल टॉनिक है, जिसे सदियों से सौंदर्य बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह त्वचा को क्लीन, टोन और हाइड्रेट करने में मदद करता है, लेकिन अगर इसमें कुछ खास चीजें मिला दी जाएं, तो इसका असर (Rose Water Beauty Benefits) कई गुना बढ़ सकता है। अगर आप लगातार 30 दिनों तक इस मिश्रण से चेहरे की मसाज करते हैं, तो आपकी स्किन में ऐसा ग्लो आ जाएगा कि हर कोई आपके चेहरे की चमक का राज पूछेगा।

    गुलाब जल से स्किन को क्या फायदे मिलते हैं?

    गुलाब जल सिर्फ एक खुशबूदार तरल नहीं है, बल्कि इसमें कई ब्यूटी बेनिफिट्स छिपे होते हैं। आइए जानें।

    • त्वचा को गहराई से साफ करता है और डेड स्किन हटाता है।
    • स्किन के पोर्स को टाइट करता है, जिससे स्किन ज्यादा जवां दिखती है।
    • मुंहासों और दाग-धब्बों को कम करने में मदद करता है।
    • ऑयली स्किन वालों के लिए यह एक बेहतरीन नेचुरल टोनर का काम करता है।
    • स्किन को सॉफ्ट और हाइड्रेट रखता है, जिससे प्राकृतिक निखार आता है।

    लेकिन जब इसमें कुछ असरदार और नेचुरल चीजें मिला दी जाती हैं, तो इसका असर और बढ़ जाता है। आइए जानते हैं कि गुलाब जल में किन तीन चीजों को मिलाकर चेहरे की मसाज करनी चाहिए और यह आपकी स्किन पर कैसे जादुई असर करेगा।

    1) एलोवेरा जेल

    एलोवेरा को नेचर का ब्यूटी बूस्टर कहा जाता है। यह त्वचा को गहराई से पोषण देता है और उसे हाइड्रेट रखता है। एलोवेरा जेल में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो मुंहासों और जलन को कम करने में मदद करते हैं।

    एलोवेरा के फायदे

    • स्किन को ठंडक पहुंचाता है और जलन कम करता है।
    • ड्रायनेस को खत्म कर त्वचा को मुलायम बनाता है।
    • मुंहासे और दाग-धब्बों को ठीक करने में मदद करता है।
    • स्किन को हाइड्रेट करता है और प्राकृतिक नमी बनाए रखता है।

    कैसे मिलाएं?

    • एक चम्मच गुलाब जल में आधा चम्मच एलोवेरा जेल अच्छी तरह मिलाएं।

    यह भी पढ़ें- स्किन के लिए वरदान है तुलसी, रोजाना इस्तेमाल से एक नहीं त्वचा से जुड़ी कई परेशानियां होंगी दूर

    2) शहद

    शहद एक नैचुरल मॉइश्चराइजर है जो त्वचा को गहराई से पोषण देता है। इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो स्किन इंफेक्शन और पिंपल्स को रोकने में मदद करते हैं। इसके अलावा, शहद स्किन को कोमल और चमकदार बनाता है।

    शहद के फायदे

    • डेड स्किन हटाकर नई स्किन को उभरने में मदद करता है।
    • स्किन को डीप मॉइश्चराइज करता है और ड्राइनेस दूर करता है।
    • फाइन लाइंस और झुर्रियों को कम करने में मददगार होता है।
    • चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाने में मदद करता है।

    कैसे मिलाएं?

    • गुलाब जल और एलोवेरा मिश्रण में आधा चम्मच शहद मिलाएं।

    3) विटामिन E कैप्सूल

    विटामिन E को 'स्किन का अमृत' कहा जाता है। यह त्वचा को रिपेयर करने और झुर्रियों को कम करने में बेहद कारगर होता है।

    विटामिन E के फायदे

    • स्किन को यंग और हेल्दी बनाए रखता है।
    • डार्क स्पॉट्स और झाइयों को कम करता है।
    • स्किन को डीपली मॉइश्चराइज करता है।
    • सूरज की हानिकारक किरणों से बचाव करता है।

    कैसे मिलाएं?

    • ऊपर बने मिश्रण में एक विटामिन E कैप्सूल का तेल निकालकर मिला लें।

    कैसे करें चेहरे की मसाज?

    • इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर हल्के हाथों से लगाएं।
    • उंगलियों की मदद से 5-7 मिनट तक गोलाई में मसाज करें।
    • इसे 15 मिनट तक लगा रहने दें ताकि त्वचा इसे अच्छे से सोख ले।
    • बाद में हल्के गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।
    • बेहतर रिजल्ट्स के लिए इसे रोजाना सोने से पहले लगाएं।

    रिजल्ट कब तक दिखेगा?

    अगर आप इस नुस्खे को लगातार 30 दिनों तक अपनाते हैं, तो पहले हफ्ते में ही आपकी स्किन ज्यादा फ्रेश और हाइड्रेटेड लगने लगेगी। दो हफ्ते के अंदर दाग-धब्बे हल्के होने लगेंगे और एक महीने के अंदर आपकी स्किन हेल्दी, ग्लोइंग और जवां दिखने लगेगी।

    स्पेशल टिप्स

    • इस मिश्रण को रोजाना सोने से पहले लगाना ज्यादा फायदेमंद रहेगा।
    • मसाज करते समय ज्यादा जोर न डालें, हल्के हाथों से मसाज करें।
    • अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो शहद की मात्रा कम रखें।
    • दिनभर में खूब पानी पिएं, इससे स्किन अंदर से हाइड्रेटेड रहेगी।

    यह भी पढ़ें- स्किन को नेचुरली ग्लोइंग और हेल्दी बनाएगी किचन में रखी ये एक चीज, फायदे जान रह जाएंगे हैरान

    Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा त्वचा के डॉक्टर से सलाह लें।