Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूध के साथ मिलाकर महीनेभर चेहरे पर लगा लें 3 चीजें, फिर देखें कैसे चमक उठती है आपकी स्किन!

    अक्सर हम महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर पैसे खर्च करते हैं लेकिन कई बार हमारी रसोई में ही ऐसे जादुई नुस्खे छिपे होते हैं जो हमारी त्वचा को नई जान दे सकते हैं। जी हां आज हम आपको दूध के साथ मिलाकर इस्तेमाल की जाने वाली 3 ऐसी चीजों के बारे में बताएंगे जो अगर आप महीने भर लगातार लगाएंगे तो आपका चेहरा सचमुच दमक उठेगा।

    By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Thu, 19 Jun 2025 08:07 AM (IST)
    Hero Image
    स्किन केयर में ऐसे करें दूध का इस्तेमाल (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी सुबह उठकर शीशे में अपनी डल स्किन को देखकर उदास हो जाते हैं? क्या महंगे क्रीम और फेशियल अब आपकी जेब पर भारी पड़ने लगे हैं और रिजल्ट्स भी कुछ खास नहीं मिल रहे? तो रुकिए, यह आर्टिकल पूरा पढ़ लीजिए। जी हां, आज हम आपको एक ऐसा घरेलू राज (DIY Face Pack For Glowing Skin) बताने जा रहे हैं, जो आपकी त्वचा की सारी समस्याओं को जड़ से खत्म कर देगा और आपको देगा वो बेदाग, चमकती और निखरी हुई त्वचा, जिसका आप हमेशा सपना देखते आए हैं। आइए जानें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूध + बेसन + हल्दी

    यह शायद सबसे पुराना और असरदार घरेलू नुस्खा है जो पीढ़ी दर पीढ़ी इस्तेमाल होता आ रहा है।

    • कैसे बनाएं: 2 बड़े चम्मच बेसन में 1/4 चम्मच हल्दी पाउडर और पर्याप्त कच्चा दूध मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें।
    • कैसे लगाएं: इस पेस्ट को अपने साफ चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 15-20 मिनट तक सूखने दें और फिर हल्के हाथों से रगड़ते हुए ठंडे पानी से धो लें।
    • फायदे: बेसन त्वचा को एक्सफोलिएट करता है, हल्दी रंगत निखारती है और दूध नमी प्रदान करता है। यह पैक मुंहासों और टैनिंग को कम करने में भी मदद करता है।

    यह भी पढ़ें- इस खास तरीके से बनाएं Rice Water Toner, कुछ ही दिनों में मिलेगी शीशे जैसी चमकती स्किन

    दूध + शहद + ओट्स

    यह मिश्रण त्वचा को मुलायम बनाने और नेचुरल चमक लाने में बेहतरीन काम करता है।

    • कैसे बनाएं: 1 बड़ा चम्मच पिसे हुए ओट्स में 1 चम्मच शहद और 2 बड़े चम्मच दूध मिलाएं।
    • कैसे लगाएं: इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में मसाज करें (खासकर अगर आपकी स्किन ड्राई है)। 15 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें।
    • फायदे: ओट्स एक बेहतरीन नेचुरल एक्सफोलिएटर है जो त्वचा से अशुद्धियों को हटाता है। शहद एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है और त्वचा को नमी देता है, जबकि दूध पोषण देता है।

    दूध + चंदन पाउडर + गुलाब जल

    अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है या आप गर्मियों में ताजगी महसूस करना चाहते हैं, तो यह पैक आपके लिए है।

    • कैसे बनाएं: 1 बड़ा चम्मच चंदन पाउडर में पर्याप्त कच्चा दूध और कुछ बूंदें गुलाब जल की मिलाकर एक चिकना पेस्ट बना लें।
    • कैसे लगाएं: इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 20 मिनट तक रखें और फिर ठंडे पानी से धो लें।
    • फायदे: चंदन त्वचा को ठंडक पहुंचाता है, दाग-धब्बों को कम करता है और त्वचा को चमकदार बनाता है। गुलाब जल टोनर का काम करता है और दूध त्वचा को पोषण देता है।

    इन बातों का रखें ख्याल

    • इन पैक को हफ्ते में 2-3 बार इस्तेमाल करें।
    • हमेशा कच्चे दूध का इस्तेमाल करें क्योंकि इसमें पोषक तत्व ज्यादा होते हैं।
    • किसी भी नए पैक को लगाने से पहले अपनी कोहनी पर पैच टेस्ट जरूर करें ताकि कोई एलर्जी न हो।
    • इन पैक के साथ-साथ खूब पानी पिएं और बैलेंस डाइट लें, तभी आपको बेहतरीन रिजल्ट्स मिलेंगे।

    यह भी पढ़ें- गर्मियों में भी स्किन हो रही है रूखी और खिंची-खिंची? छुटकारा दिलाने के लिए काफी हैं 3 टिप्स

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा डर्मेटोलॉजिस्ट से सलाह लें।