Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Beauty Tips: तमाम कोशिशों के बाद भी नहीं जा रहे पिंपल्स के निशान, तो एक बार इस फेस पैक को करें ट्राई

    Updated: Tue, 21 May 2024 07:17 AM (IST)

    पिंपल्स की समस्या बहुत ही आम है। अगर इनके साथ किसी तरह की छेड़छाड़ न की जाए तो ये कुछ दिनों में खुद से ही चले जाते हैं लेकिन जबरदस्ती उन्हें हटाने की कोशिश में चेहरे पर निशान बन जाते हैं। जो आपकी खूबसूरती में दाग लगा सकते हैं। ऐसे में पुदीने से बने फेस पैक से दूर कर सकते हैं चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बे।

    Hero Image
    पिंपल्स के निशान दूर करने में असरदार पुदीने से बने फेस पैक्स (Pic credit- freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Mint for Acne Scars: पुदीना एक ऐसा हर्ब है, जो कई तरह के फायदों से भरपूर है। गर्मियों में इसे खानपान में शामिल कर शरीर को ठंडा और सेहतमंद रखा जा सकता है, लेकिन क्या आप जानते हैं इसकी पत्तियां स्किन के लिए भी बेहद फायदेमंद होती हैं। सनबर्न से लेकर टैनिंग, रैशेज जैसी कई समस्याओं में पुदीने के इस्तेमाल से राहत मिलती है। और तो और कील- मुंहासे तो चले गए, लेकिन उनके दाग-धब्बे खूबसूरती को कर रहे हैं खराब, तो उसे भी हटाने में पुदीना है बेहद असरदार। सबसे अच्छी बात कि पुदीने से बने फेस पैक्स हर तरह की स्किन के लिए हैं फायदेमंद।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुदीने और हल्दी का फेस पैक

    पिंपल्स के दाग-धब्बे दूर करने के लिए पुदीना को हल्दी के साथ इस्तेमाल करें। यह फेस पैक ब्लैकहेड्स की समस्या भी दूर करता है।

    • इसके लिए 10-15 पुदीने की पत्तियां लें।
    • पानी के साथ इन पत्तियों का पेस्ट बना लें।
    • एक बाउल में निकालें और इसमें एक चुटकी हल्दी पाउडर डालें।
    • चेहरे को अच्छे से धो लें। उसके बाद इस पैक को अप्लाई करें। 
    • हल्का सूखने के बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें।

    ये भी पढ़ेंः- Beauty Tips: रिंकल्स से चाहिए छुटकारा और बढ़ानी है चेहरे की चमक, तो बर्फ वाले पानी का ऐसे करें इस्तेमाल

    पुदीने और केले का फेस पैक

    • पुदीने में एंटीबैक्टीरियल गुण होता है, जो पिंपल्स के दाग-धब्बे ही नहीं, बल्कि इन समस्या को भी जड़ से खत्म करता है। इसके लिए एक ब्लेंडर में पुदीना, एक पका केला, एक चम्मच शहद और एक चम्मच नींबू का रस डालकर अच्छी तरह ब्लेंड कर लें।
    • चेहरे को फेसवॉश से क्लीन कर लें।
    • इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर तकरीबन 30 मिनट तक रखें। फिर ठंडे पानी से धो लें।
    • पुदीने से बना फेस पैक झुर्रियों को भी दूर करने में असरदार है। इसके इस्तेमाल से आप बढ़ती उम्र में भी जवां नजर आ सकती हैं।

    पुदीना एक्स्ट्रा ऑयल प्रोडक्शन को भी कंट्रोल करता है। साथ ही चेहरे की चमक को भी बढ़ाता है।

    ये भी पढ़ेंः-  जब घर पर बना Face Serum दिला सकता है क्लियर और ग्लोइंग स्किन, तो मार्केट से महंगे दाम पर क्यों खरीदना भला?

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।