हफ्ते में 2-3 बार करें जोजोबा ऑयल से सिर की मसाज, मिलेंगे स्मूद और मजबूत बाल
बालों का टूटना झड़ना और रूखा-बेजान होना एक आम समस्या बन चुकी है। कई लोग इस समस्या से परेशान रहते हैं। इसलिए इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए हम एक खास ऑयल के बारे में बताने वाले हैं। हम बात कर रहे हैं जोजोबा ऑयल की (Jojoba Oil for Hair)। इसमें कई विटामिन और मिनरल पाए जाते हैं। आइए जानें बालों के लिए जोजोबा ऑयल के फायदे।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Jojoba Oil for Hair: जोजोबा ऑयल एक नेचुरल तेल है, जो बालों को मजबूत बनाने और नए बालों के विकास को बढ़ावा देने में मदद करता है। यह तेल विटामिन-ई, विटामिन-बी कॉम्प्लेक्स और मिनरलों से भरपूर होता है, जो बालों के स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद (Jojoba Oil Benefits) होते हैं। वैसे भी आजकल बाल टूटने और झड़ने की समस्या काफी आम हो गई है।
प्रदूषण और पोषण की कमी जैसे कई कारणों से बाल झड़ने लगते हैं। ऐसे में अगर आप भी गंजापन या बालों के झड़ने की समस्या से परेशान हैं, तो जोजोबा ऑयल आपके लिए एक असरदार उपाय हो सकता है। आइए जानते हैं कि कैसे यह बालों के विकास को बढ़ावा देता है और गंजेपन को कम करने में मदद करता है।
यह भी पढ़ें: काले और घने बालों की है चाहत, तो Hair Care के लिए इन 5 तरीकों से करें मेथी का इस्तेमाल
जोजोबा ऑयल कैसे काम करता है?
- स्कैल्प की सफाई और पोषण- जोजोबा ऑयल स्कैल्प को गहराई से साफ करता है, पोर्स को खोलता है और जमी हुई गंदगी को हटाता है। इसके एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण स्कैल्प में इन्फेक्शन को रोकते हैं और बालों की जड़ों को मजबूत बनाते हैं।
- बालों को पोषण- जोजोबा ऑयल बालों को गहराई से पोषण देता है और उनकी जड़ों को मजबूत बनाता है, जिससे बालों का झड़ना कम होता है। यह बालों के पोर्स में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है, जिससे नए बाल उगते हैं।
- नमी बनाए रखना- जोजोबा ऑयल एक बेहतरीन ह्यूमेक्टेंट है, जो बालों में नमी को बरकरार रखता है। यह बालों को रूखा और बेजान होने से बचाता है और उन्हें मुलायम, चमकदार और मजबूत बनाता है।
- तनाव कम करना- तनाव बालों के झड़ने का एक अहम कारण है। जोजोबा ऑयल की नियमित मालिश तनाव को कम करने में मदद करती है।
जोजोबा ऑयल का इस्तेमाल कैसे करें?
- मसाज- 3-4 चम्मच गुनगुने जोजोबा ऑयल को स्कैल्प पर अच्छी तरह से मालिश करें। 20-30 मिनट बाद हल्के शैम्पू से धो लें।
- एलोवेरा के साथ- 1 चम्मच जोजोबा ऑयल और 1 चम्मच एलोवेरा जेल को मिलाकर स्कैल्प पर लगाएं। 30 मिनट बाद धो लें।
- नियमित इस्तेमाल- सप्ताह में 2-3 बार जोजोबा ऑयल से मालिश करें।
इन बातों का रखें ध्यान
- जोजोबा ऑयल को लीव- इन कंडीशनर के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
- पैच टेस्ट- जोजोबा ऑयल ज्यादातर लोगों के लिए सुरक्षित होता है, लेकिन अगर आपको कोई एलर्जी है तो इसका इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।
यह भी पढ़ें: बालों को घना और शाइनी बनाएंगे Biotin से भरपूर 7 सुपरफूड्स, रोजाना खाने पर Hair Fall हो जाएगा कम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।