Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंडे और दही से घर पर ही बनाएं नेचुरल हेयर कंडीशनर, बाल बनेंगे स्मूद और शाइनी

    Updated: Sun, 10 Aug 2025 05:52 PM (IST)

    बालों को रूखा और बेजान होने से बचाने के लिए कंडीशनर का इस्तेमाल करना काफी जरूरी है। यह बालों को पोषण देता है और उन्हें सिल्की भी बनाता है। लेकिन अगर आप चाहें तो बाजार के केमिकल वाले हेयर कंडीशनर (Hair Conditioner) छोड़कर घर पर भी हेयर कंडीशन बना सकते हैं। आइए जानें कैसे और इसके फायदे।

    Hero Image
    बालों के लिए घर पर बनाएं नेचुरल हेयर कंडीशनर (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। बालों को सिल्की और स्मूद बनाए रखने के लिए कंडीशनर (Hair Conditioner) लगाना बेहद जरूरी है। आजकल बाजार में कई तरह के हेयर कंडीशनर मौजूद हैं, लेकिन इनमें मौजूद केमिकल्स बालों को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं।

    अगर आप नेचुरल तरीके से अपने बालों को मुलायम, चमकदार और स्वस्थ बनाना चाहती हैं, तो अंडे और दही से बना हेयर कंडीशनर (Natural Hair Conditioner) एक बेहतरीन ऑप्शन है। यह हेयर कंडीशन न केवल सस्ता है, बल्कि बालों को पोषण देकर उन्हें डैमेज होने से भी बचाता है। आइए जानें कैसे बनाएं घर पर नेचुरल हेयर कंडीशनर और इसके क्या फायदे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंडे और दही के फायदे बालों के लिए

    अंडे में प्रोटीन, विटामिन ए, डी, ई और बायोटिन होता है, जो बालों को मजबूत बनाता है। यह बालों के टूटने और झड़ने की समस्या को कम करता है। साथ ही, अंडे की जर्दी बालों को नेचुरल चमक देती है और ड्राईनेस दूर करती है।

    वहीं, दही में लैक्टिक एसिड होता है, जो बालों की गंदगी और डेड सेल्स को साफ करता है। यह बालों को सॉफ्ट और सिल्की बनाता है। साथ ही, दही स्कैल्प के पीएच लेवल को बैलेंस करके रूसी और खुजली को कम करता है।

    यह भी पढ़ें- केमिकल को कहें गुडबाय और रसोई में रखी इस एक चीज़ से पाएं सिल्की एंड शाइनी हेयर

    अंडे और दही का हेयर कंडीशनर कैसे बनाएं?

    सामग्री-

    • 1 अंडा
    • 2-3 चम्मच दही
    • 1 चम्मच शहद
    • 1 चम्मच नारियल तेल या ऑलिव ऑयल

    बनाने की विधि-

    • एक कटोरी में अंडे को फेंट लें।
    • इसमें दही मिलाएं और अच्छी तरह मिक्स करें।
    • अगर बाल रूखे हैं, तो इसमें शहद या नारियल तेल मिला सकते हैं।
    • इस मिक्सचर को बालों और स्कैल्प पर लगाएं।
    • 20-30 मिनट तक लगा रहने दें, फिर ठंडे पानी से धो लें।
    • माइल्ड शैंपू से बाल धोएं।

    ये कंडीशन भी कर सकते हैं तैयार

    • अंडे, दही और केले का पैक- एक अंडा में दो चम्मच दही और ½ मैश किया हुआ केला मिलाएं। यह पैक ड्राई और डैमेज्ड बालों के लिए बेहतरीन है।
    • अंडे, दही और एलोवेरा जेल का पैक- एक अंडे में दो चम्मच दही और एक चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं। यह स्कैल्प को ठंडक पहुंचाता है और बालों को हाइड्रेट करता है।

    इन बातों का रखें ध्यान

    • अंडे की गंध से बचने के लिए ठंडे पानी से ही बाल धोएं।
    • अगर अंडे से एलर्जी है, तो सिर्फ दही और शहद का इस्तेमाल करें।
    • इस पैक को हफ्ते में 1-2 बार ही लगाएं।

    यह भी पढ़ें- सिल्की-स्मूद चाहिए बाल, लेकिन अंडे का नहीं करना यूज? 3 चीजों से बनाएं Homemade Hair Conditioner