Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Natural Hair Conditioner: केमिकल को कहें गुडबाय और रसोई में रखी इस एक चीज़ से पाएं सिल्की एंड शाइनी हेयर

    By Priyanka SinghEdited By: Priyanka Singh
    Updated: Wed, 17 May 2023 07:01 AM (IST)

    Natural Hair Conditioner अगर आप अपने बालों में नेचुल चमक चाहते हैं और उसे हेल्दी व मजबूत भी तो बाल धोने के बाद घर में बने इस नेचुरल कंडिशनर का इस्तेमाल करें। कुछ ही हफ्तों में आपका इसका रिजल्ट नजर आने लगेगा।

    Hero Image
    Natural Hair Conditioner: बालों को सिल्की, शाइनी बनाने वाला नेचुरल कंडीशनर

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Natural Hair Conditioner: बेमौसम बालों का झड़ना, डैंड्रफ, गंजापन और सफेद बाल ये सारी समस्याएं अब आम हो चुकी हैं। जिनसे महिलाओं से लेकर पुरुष तक परेशान हैं। खूबसूरत, मजबूत और घने बालों के लिए लोग तमाम तरह के जतन करते हैं, लेकिन फिर भी कई बार इसका पॉजिटिव रिजल्ट नहीं मिल पाता, तो आज हम आपको एक ऐसा नेचुरल उपाय बताने वाले हैं जिसके इस्तेमाल से बाल को सिल्की ,शाइनी के साथ ही घना बनाने में भी मिलेगी मदद। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुनिया के दूसरे सबसे बड़े माइक्रोब्लॉगिंग मंच, कू ऐप पर मौजूद मशहूर योग गुरु, आध्यात्मिक वक्ता, लेखिका और संस्कृति दार्शनिक आचार्य प्रतिष्ठा ने बालों को खूबसूरत बनाए रखने के लिए इस सीक्रेट को शेयर किया है। इस कू वीडियो पोस्ट में आचार्य प्रतिष्ठा कहती हैं कि, 'अगर आप बाजार के केमिकलयुक्त प्रोडक्ट्स पर पैसे बर्बाद करके थक चुके हैं, तो अब वक्त आ चुका है कि नेचुरल चीज़ों को ट्राय करने का, जिसमें शामिल है नींबू। जी हां, नींबू एक प्राकृतिक कंडिशनर है और कई सारे फायदों से भरपूर, जो आसानी से हर एक किचन में मिल जाता है।  

    Koo App

    Natural Home Made #HairHealth #hairconditioner #shorts #reels #Viralshorts #viralreels #Homeremedies #naturecure #yoga #yogareels #yogashorts #instareels #fbshorts #acharyapratishtha #bharatyoga #reels #health #Diet #healthylivingtips

    View attached media content

    - Acharya Pratishtha (@acharyapratishthaji) 15 May 2023

    ऐसे करें इन नेचुरल कंडिशनर का इस्तेमाल

    वह बताती हैं कि इसके लिए आप सबसे पहले आम दिनों की तरह अपने बालों को अच्छे से धो लीजिए। बालों को धोने के बाद एक मग में एक नींबू का रस निचोड़ लें और इसमें थोड़ा सा पानी मिला लें। बस तैयार हो गया आपका नेचुरल हेयर कंडिशनर। अब आप इस कंडिशनर को अपने बालों जड़ों से लेकर सिरे तक लगा लें। इसके बाद करीब दस मिनट के लिए इन्हें बालों पर लगा रहने दें और अपने बालों की हल्की-हल्की मालिश करें। बस दस मिनट के बाद अपने बालों को सादे पानी से धो लें और देखें इसका कमाल। नींबू प्राकृतिक हेयर कंडिशनर होता है और बालों की सेहत के लिए बहुत शानदार चीज है।

    Pic credit- freepik