Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होंठों पर लंबे समय तक नहीं टिकती Lipstick, तो इन आसान टिप्स से बनाएं इसे लॉन्ग लास्टिंग

    लिपस्टिक हर महिला के मेकअप का अहम हिस्सा होती है। यह न केवल आपके चेहरे को आकर्षक बनाती है बल्कि इससे कॉन्फिडेंस भी बूस्ट होता है। हालांकि अक्सर एक शिकायत सुनने को मिलती है कि हमारी लिपस्टिक ज्यादा देर तक टिकती नहीं है। अगर आपके साथ भी यह परेशानी है तो ये आसान टिप्स (Lipstick Long Lasting Tips) आपके काम आ सकते हैं।

    By Swati Sharma Edited By: Swati Sharma Updated: Mon, 05 May 2025 03:25 PM (IST)
    Hero Image
    इन टिप्स से लिपस्टिक को बनाएं लॉन्ग लास्टिंग (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। लिपस्टिक (Long Lasting Lipstick) हर महिला के मेकअप रूटीन का एक अहम हिस्सा है। यह न सिर्फ चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाती है, बल्कि इससे आत्मविश्वास भी बढ़ता है। लेकिन अक्सर महिलाओं को एक समस्या होती है कि लिपस्टिक जल्दी उतर जाती है या होंठों पर टिकती नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं, तो ये आसान टिप्स (Lipstick Long Lasting Tips) आपके काम आएंगे। इन टिप्स को अपनाकर आप अपनी लिपस्टिक को लॉन्ग लास्टिंग बना सकती हैं (How To Make Lipstick Stay Longer)। 

    होंठों को एक्सफोलिएट करें

    होंठों पर डेड स्किन जमा होने से लिपस्टिक ठीक से नहीं चढ़ती। इसलिए, हफ्ते में 2-3 बार होंठों को एक्सफोलिएट करें। आप चीनी और शहद का स्क्रब बनाकर हल्के हाथों से होंठों पर मसाज करें। इससे डेड स्किन निकल जाएगी और लिपस्टिक लंबे समय तक चिपकेगी।

    यह भी पढ़ें: गर्मियों में अट्रैक्टिव दिखने के लिए ट्राई करें लिपस्टिक के 5 शेड्स, हर स्किन टोन के लिए हैं परफेक्ट

    मॉइश्चराइज करना न भूलें

    सूखे होंठों पर लिपस्टिक जल्दी फटती है और पैची दिखती है। इसलिए, लिपस्टिक लगाने से पहले होंठों को अच्छी तरह मॉइश्चराइज करें। लिप बाम या नारियल तेल लगाकर 5 मिनट के लिए छोड़ दें, फिर एक्सट्रा बाम को टिश्यू से पोंछकर लिपस्टिक लगाएं।

    लिप लाइनर का इस्तेमाल करें

    लिपस्टिक को लंबे समय तक टिकाने के लिए लिप लाइनर जरूरी है। अपने होंठों का आउटलाइन मैचिंग शेड के लिप लाइनर से भरें और फिर उस पर लिपस्टिक लगाएं। इससे लिपस्टिक ब्लीड नहीं करेगी और ज्यादा देर तक लगी रहेगी।

    लिपस्टिक को सेट करने के लिए टिश्यू ट्रिक

    लिपस्टिक लगाने के बाद एक टिश्यू पेपर होंठों पर रखें और उस पर ब्रश से ट्रांसलूसेंट पाउडर लगाएं। इससे लिपस्टिक सेट हो जाती है और जल्दी नहीं उतरती। अगर आप मैट लिपस्टिक इस्तेमाल कर रही हैं, तो यह ट्रिक और भी असरदार होगी।

    लिक्विड लिपस्टिक या लिप टिंट का इस्तेमाल करें

    अगर आपकी लिपस्टिक बार-बार उतर जाती है, तो लिक्विड लिपस्टिक या लिप टिंट ट्राई करें। ये जल्दी नहीं उतरते और लंबे समय तक चलते हैं। इन्हें लगाने के बाद होंठों को प्रेस करके एक्सट्रा प्रोडक्ट हटा दें।

    लिपस्टिक को बेस और टॉप कोट से सील करें

    लिपस्टिक को लंबे समय तक टिकाने के लिए बेस के रूप में कन्सीलर या फाउंडेशन लगाएं। इसके बाद लिपस्टिक लगाकर टॉप पर सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें। इससे लिपस्टिक स्मूद और लॉन्ग लास्टिंग रहेगी।

    ऑयली फूड्स से बचें

    अगर आप चाहती हैं कि लिपस्टिक ज्यादा देर तक टिकी रहे, तो ऑयली या ग्रीसी फूड खाते समय सावधानी बरतें। ऐसे खाने से लिपस्टिक जल्दी उतर जाती है। कोशिश करें कि स्ट्रॉ से ड्रिंक्स पिएं, ताकि लिपस्टिक कम छुए।

    लिपस्टिक को बीच-बीच में टच-अप करें

    चाहे कोई भी ट्रिक अपनाएं, लेकिन 4-5 घंटे बाद लिपस्टिक फीकी पड़ सकती है। इसलिए, अपने साथ लिपस्टिक और कॉटन बड्स रखें और जरूरत पड़ने पर टच-अप कर लें।

    यह भी पढ़ें: रोज Lipstick लगाती हैं तो हो जाएं सावधान! धीरे-धीरे सेहत को तबाह कर रहे इसके 5 गंभीर नुकसान