Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोज Lipstick लगाती हैं तो हो जाएं सावधान! धीरे-धीरे सेहत को तबाह कर रहे इसके 5 गंभीर नुकसान

    क्या आपको भी लिपस्टिक लगाना पसंद है? हर दिन होठों पर खूबसूरत शेड्स लगाकर अपने लुक को परफेक्ट बनाना भला किसे अच्छा नहीं लगता लेकिन क्या आप जानती हैं कि जो लिपस्टिक आपकी खूबसूरती बढ़ा रही है वही धीरे-धीरे आपकी सेहत को भी नुकसान (Lipstick Side Effects) पहुंचा रही है? आइए जानते हैं रोजाना लिपस्टिक लगाने के 5 बड़े नुकसान।

    By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Mon, 31 Mar 2025 08:07 PM (IST)
    Hero Image
    Lipstick Side Effects: रोजाना लिपस्टिक लगाने के ये 5 डरावने नुकसान (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Lipstick Side Effects: लिपस्टिक लगाना आज हर महिला की मेकअप रूटीन का अहम हिस्सा बन चुका है। चाहे ऑफिस जाना हो, कोई पार्टी अटेंड करनी हो या सिर्फ अपने लुक को निखारना हो- लिपस्टिक चेहरे की खूबसूरती में चार चांद लगा देती है, लेकिन क्या आप जानती हैं कि रोज लिपस्टिक लगाने की आदत धीरे-धीरे आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकती है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां! चटकीली और चमकदार लिपस्टिक में कई हानिकारक केमिकल होते हैं, जो न सिर्फ आपके होंठों बल्कि पूरे शरीर पर बुरा असर डाल सकते हैं। आइए जानते हैं रोज लिपस्टिक लगाने के 5 गंभीर नुकसान (Dangers of daily lipstick), जिनसे आपको सतर्क रहने की जरूरत है।

    लिपस्टिक में मौजूद लेड

    ज्यादातर लिपस्टिक में लेड (Lead) नामक हानिकारक धातु होती है, जो धीरे-धीरे शरीर में जमा होकर हॉर्मोनल इंबैलेंस, प्रजनन संबंधी समस्याएं और दिमागी विकास में बाधा डाल सकती है। बार-बार लिपस्टिक लगाने से यह केमिकल शरीर में जाने लगता है, जिससे सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है।

    होंठ हो सकते हैं काले और रूखे

    लिपस्टिक में मौजूद केमिकल और प्रिजर्वेटिव्स होंठों की नमी छीन सकते हैं, जिससे होंठ धीरे-धीरे रूखे, फटे और काले पड़ने लगते हैं। अगर आप रोजाना लिपस्टिक लगाती हैं, तो समय के साथ आपके होंठ नेचुरल गुलाबीपन खो सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- फेस्टिव सीजन में आप भी तो नहीं रचा रहीं केमिकल वाली मेहंदी, इन तरीकों से करें असली-नकली की पहचान

    शरीर में जमा हो सकते हैं टॉक्सिन्स

    लिपस्टिक में कई तरह के केमिकल्स होते हैं, जैसे पैराबेन्स, कैडमियम और क्रोमियम, जो शरीर में धीमा जहर घोल सकते हैं। ये तत्व कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों को जन्म देने की क्षमता रखते हैं। लगातार लिपस्टिक के संपर्क में आने से ये टॉक्सिन्स शरीर में जमा हो सकते हैं।

    एलर्जी और स्किन इन्फेक्शन का खतरा

    कुछ लोगों को लिपस्टिक में मौजूद केमिकल्स से एलर्जी, खुजली और होंठों पर जलन की समस्या हो सकती है। खासतौर पर अगर आप सस्ती या लोकल लिपस्टिक का इस्तेमाल कर रही हैं, तो यह स्किन इन्फेक्शन का कारण भी बन सकती है।

    डाइजेशन पर पड़ सकता है बुरा असर

    आपने कभी सोचा है कि जब आप लिपस्टिक लगाती हैं, तो दिनभर में यह धीरे-धीरे आपके शरीर के अंदर भी जाती है? खाने-पीने के दौरान लिपस्टिक के हानिकारक केमिकल्स शरीर में पहुंचकर लिवर और पेट को नुकसान पहुंचा सकते हैं, जिससे पाचन तंत्र कमजोर हो सकता है।

    कैसे करें साइड इफेक्ट्स से बचाव?

    • ऑर्गेनिक और हर्बल लिपस्टिक का इस्तेमाल करें।
    • लिपस्टिक लगाने से पहले होंठों पर लिप बाम या कोकोनट ऑयल लगाएं।
    • सोने से पहले लिपस्टिक पूरी तरह साफ करें ताकि केमिकल्स होंठों पर न रहें।
    • रोज लिपस्टिक लगाने से बचें और कभी-कभी नेचुरल लुक अपनाएं।

    यह भी पढ़ें- रोकना चाहते हैं Hair Fall, तो जान लें इसकी असल वजह; वरना महंगे शैम्पू-कंडिशनर भी हो जाएंगे बेकार