Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    नया रखना चाहते हैं लेदर प्रोडक्ट, तो इन तरीकों से करें देखभाल; सालों-साल बनी रहेगी चमक

    Updated: Sat, 28 Jun 2025 09:05 PM (IST)

    लेदर का फैशन कभी पुराना नहीं होता और इसलिए ये सदाबहार होते हैं। चाहे लेदर के जूते हों पर्स बेल्ट या जैकेट। इतने ट्रेंडी होने की वजह से इनकी कीमत भी ज् ...और पढ़ें

    लेदर की चीजों को रखना है सालों साल नया, तो ऐसे करें देखभाल (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। लेदर को कितना भी इस्तेमाल किया जाए वे लंबे समय तक आपका साथ निभाते हैं, लेकिन उन्हें अच्छी केयर भी चाहिए होती है। वैसे भी बाजार में लेदर केयर के काफी सारे प्रोडक्ट्स उपलब्ध भी हैं, लेकिन सही जानकारी न होने पर लेदर बेहतर होने की बजाय खराब हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनमें ड्राईनेस के साथ-साथ क्रैक होने की समस्या भी आ सकती है। आइए जानते हैं कि आप कैसे लेदर की अपनी चीजों को लंबे समय तक सुरक्षित रख सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- हैंडलूम साड़‍ियों को सालों-साल रखना है नया, तो इन तरीकों से करें देखभाल; बरकरार रहेगी चमक

    इस तरह ड्राई और वेट होने से बचाएं

    • लेदर की चीजों को नियमित रूप से साफ और मॉइश्चराइज रखना चाहिए, ताकि उनकी क्वालिटी बेहतर बनी रहे।
    • इसे नया बनाए रखने के लिए आप लेदर कंडीशनर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे वो सॉफ्ट, क्लीन और वॉटरप्रूफ बने रहें।
    • यदि हवा में ड्राईनेस है तो लेदर को क्रैक होने से बचाने के लिए लेदर कंडीशनर का इस्तेमाल करें। वहीं नमी वाले मौसम में वॉटरप्रूफ स्प्रे और क्रीम भी लेदर को खराब होने से बचाते हैं।
    • यदि आपका लेदर प्रोडक्ट पानी के संपर्क में आया है तो उसे तुंरत ही खुली हवा में सुखाएं। सीधे ड्रायर का इस्तेमाल करने या धूप में रखने से बचें, इससे लेदर के सिकुड़ने का खतरा रहता है।

    अपने लेदर की इस तरह करें सफाई

    • लेदर के लिए खासतौर से बने ब्रश या कॉटन के कपड़े से उस पर लगी धूल साफ करें।
    • हैंडबैग को हल्के गीले कपड़े से पोछें।
    • अपने बैग को शेप में बनाए रखने के लिए उनमें न्यूजपेपर की जगह बटर पेपर को मोड़कर या बबल रैप को अंदर भरें।

    ऐसे करें स्टोर

    • हैंड बैग को किसी कपड़े से ढककर या पुराने पिलो कवर के अंदर रखें, प्लास्टिक बैग में नहीं। आपके हैंडबैग को भी सांस लेने के लिए हवा की जरूरत होती है।
    • हैंडबैग को अंधेरी और ठंडी जगह पर रखें। बैग को कभी भी टांगकर ना रखे इससे उनके हैंडल्स खींच जाते हैं।
    • अपने जूतों को हमेशा साफ करके ही स्टोर करें।
    • जूतों को कभी भी बहुत गर्म या ठंडी जगह पर स्टोर ना करें, इससे वो जल्दी खराब हो सकते हैं।
    • जूतों को आप कपड़े के बैग में भी स्टोर कर सकते हैं, इससे उनकी चमक बनी रहेगी।
    • बूट्स को हमेशा बूट स्टैंड के ऊपर स्टोर करें, इससे उनकी शेप बनी रहेगी।

    यह भी पढ़ें- भारत की इन खास साड़ियों को मिला हुआ है GI Tag, देश-विदेश में भी खूब है इनकी डिमांड