Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हैंडलूम साड़‍ियों को सालों-साल रखना है नया, तो इन तरीकों से करें देखभाल; बरकरार रहेगी चमक

    handloom saree care साड़ी का ट्रेंड कभी पुराना नहीं होता है। हैंडलूम साड़ियां काफी महंगी आती हैं। इनकी चमक और क्‍वाल‍िटी को बनाए रखने के लि‍ए इनकी सही देखभाल जरूरी है। हमने आपके साथ कुछ तरीके शेयर क‍िए हैं। इन तरीकों से आपकी हैंडलूम साड़ियां लंबे समय तक नई बनी रहेंगी।

    By Vrinda Srivastava Edited By: Vrinda Srivastava Updated: Sat, 28 Jun 2025 07:51 AM (IST)
    Hero Image
    कैसे करें हैंडलूम साड़‍ियों की देखभाल (Image Credit- Freepik)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। फैशन की दुन‍िया बहुत बड़ी है। साड़ी एक ऐसा आउटफ‍िट है ज‍िसका ट्रेंड कभी नहीं पुराना होता है। अगर आप इसे पहनती हैं तो हर मौके पर इससे रॉयल लुक मिलता है। सि‍ल्‍क, बनारसी, च‍िकनकारी से लेकर कांजीवरम और हथकरघा साड़‍ियां खूब पसंद की जाती हैं। ये साड़ि‍यां काफी महंगी भी आती हैं। इन्‍हें रोजाना नहीं पहना जा सकता है। ज‍िनमें वर्क ज्‍यादा होता है, उन्‍हें अगर सही से न रखा जाए तो साड़‍ियों के खराब होने का डर भी रहता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन्हें सही तरह से सहेज कर रखना जरूरी है। आपने देखा होगा या आपके साथ भी ऐसा हुआ होगा क‍ि साड़‍ियां रखे-रखे पुरानी लगने लगीं। उनकी चमक फीकी पड़ गईं। ऐसा होने पर इन्‍हें दोबारा पहनने का मन भी नहीं करता है। ऐसे में अगर आप सही तरीके से इनकी देखभाल करेंगी तो इसका रंग लंबे समय तक नया रहेगा और फैब्रिक भी खराब नहीं होगा। आज का हमारा लेख भी इसी व‍िषय पर है। हम आपको हैंडलूम साड़‍ियों की देखभाल करने के तरीके बताने जा रहे हैं। इससे आपकी साड़‍ियां लंबे सालों साल नई बनी रहेंगी। आइए जानते हैं व‍िस्‍तार से -

    यह भी पढ़ें: साड़ी से लेकर गाउन तक, हर ड्रेस के लिए परफेक्ट Earrings चुनना है आर्ट! कौन-से आउटफिट पर क्या जंचेगा?

    ऐसे करें हैंडलूम साड़‍ियों की देखरेख

    • अगर आप हैंडलूम साड़‍ियों को धुलने के बारे में सोच रहीं हैं तो उसको नमक के पानी में डालकर थोड़ी देर के ल‍िए छोड़ देना सही रहेगा। इसके बाद इन्‍हें हल्‍के हाथों से वॉश करें। ऐसा करने से उससे गंदगी भी न‍िकल जाएगी। आपकी साड़ी का रंग भी पक्‍का रहेगा।
    • आपको बता दें क‍ि हैंडलूम साड़ियां बेहद नाजुक होती हैं। इसल‍िए कभी भी इसे वॉश‍िंग मशीन में धुलने की गलती नहीं करनी चाह‍िए। आप इन्हें हाथ से ही धुलें। पानी में सर्फ मिलाकर साड़ी को डुबोकर 10 म‍िनट के ल‍िए रख दें। इसके बाद इसे साफ पानी से धो लें। इससे इनकी क्‍वाल‍िटी पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
    • जब भी आप हैंडलूम साड़‍ियों को धोएं तो इन्‍हें धूप में सुखाने के बजाय छाएं में रस्‍सी पर टांग कर ही सुखाएं। दरअसल, धूप से इस तरह की साड़ी का रंग फीका पड़ जाता है। ऐसा करने से इसकी चमक बरकरार रहेगी।
    • हतकरघा वाली साड़‍ियाें को प्रेस करने से पहले इसे हल्के गीले कपड़े में लपेट देना सही रहता है। इसके बाद ही साड़ी को स्‍त्री करें। ऐसा करने से साड़ी की रंगत बरकरार रहेगी।
    • आप जब भी ये साड़‍ियां पहनें तो उसके बाद इसे न्यूजपेपर में फोल्ड करके ही रखें। ऐसा करने से साड़ी पर सिलवटें भी नहीं पड़ेंगी और वो नई जैसी दिखेंगी। कोश‍िश करें क‍ि इन्‍हें बाकी के कपड़ों से अलग रखें।
    • हैंडलूम साड़ियों को आप जब भी अलमारी में रखें तो नेफ्थिलीन की गोलियां जरूर डाल दें। इससे उनमें कीड़ें नहीं पड़ेंगे और साड़‍ियां नई की नई रहेंगी।

    यह भी पढ़ें: Hina Khan ही नहीं, इन एक्ट्रेसेस ने भी अपनी शादी में पहनी थी साड़ी; खूबसूरती देख दीवाने हो गए थे फैंस