Lakme Fashion Week में दिखा 'रेडी-टू-वियर' का जलवा, स्टाइल के साथ कम्फर्ट पर है डिजाइनर्स का खास फोकस
दिल्ली में इन दिनों ग्लैमर और फैशन का जादू छाया हुआ है और इसका कारण है Lakme Fashion Week x FDCI का 25वां एडिशन। यह इवेंट सिर्फ डिजाइनर कपड़ों के बारे में नहीं है, बल्कि यह दिखाता है कि कैसे आज का फैशन स्टाइल के साथ-साथ कम्फर्ट को भी उतनी ही अहमियत देता है।

लैक्मे फैशन वीक में खूब पसंद किए गए इन तीन डिजाइनर्स के कलेक्शन (Image Source: Instagram)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में चल रहे लैक्मे फैशन वीक x FDCI का 25वां एडिशन फैशन लवर्स के लिए एक शानदार एक्सपीरिएंस रहा है। इस साल, 20 से ज्यादा डिजाइनर अपनी 'रेडी-टू-वियर' कलेक्शंस पेश कर रहे हैं और इनमें सबसे खास बात यह है कि स्टाइल के साथ-साथ कम्फर्ट को भी प्राथमिकता दी गई है। इस फैशन वीक में कई डिजाइनर्स ने इंडियन ट्रेडिशनल आउटफिट्स को एक मॉडर्न और एलिगेंट टच दिया है। आइए, इस इवेंट के कुछ खास अट्रैक्शन्स पर नजर डालते हैं।
आसीम कपूर की 'आकार' कलेक्शन
(Image Credit: Instagram)
पेरू से इंस्पायर होकर, डिजाइनर आसीम कपूर ने 'आकार' नाम से एक खूबसूरत कलेक्शन पेश किया। इस कलेक्शन में मिट्टी के रंग, बेज, गेरुआ और नीले जैसे रंगों का इस्तेमाल करके स्ट्रक्चर्ड और ढीले-ढाले कोट, ड्रेसेस, स्कर्ट और जैकेट बनाए गए थे। यह कलेक्शन पारंपरिक कला और आधुनिक डिजाइन का एक बेहतरीन उदाहरण था।
रूसी डिजाइनर फातिमा शोगनोवा
(Image Credit: Instagram)
रूसी फैशन काउंसिल के साथ चल रहे एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत, रूसी डिजाइनर फातिमा शोगनोवा ने अपने लेबल 'हाट्सिबाना' के लिए 'अमेजन' कलेक्शन प्रेजेंट किया। इस कलेक्शन में आर्ट और फैशन का कॉम्बिनेशन देखने को मिला, जहां बोल्ड ब्रशस्ट्रोक और प्रतीकों को जैकेट पर ग्राफिक प्रिंट और लंबी ड्रेसेस पर सुंदर एम्ब्रॉयडरी के रूप में उतारा गया था।
इंका कलेक्शन
(Image Credit: Instagram)
डिजाइनर अमित हंसराज के ब्रांड 'इंका' ने 22 अलग-अलग लुक्स दिखाए। इसमें ड्रेप्ड ड्रेसेस, सॉफ्ट-स्ट्रक्चर्ड जैकेट और लहरिया धारियों वाले खूबसूरत काफ्तान शामिल थे। इस कलेक्शन की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें ब्रोकेड जैसे हैवी फैब्रिक का इस्तेमाल करके भी बहने वाले ब्लाउज और स्कर्ट्स बनाए गए, जो कम्फर्ट और स्टाइल का परफेक्ट कॉम्बिनेशन हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।